दोस्तो आपका स्वागत है हमारे एक और मजेदार ब्लॉग पोस्ट में जिसमें मैं आपको PF Check Karne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप PF Balance की जाँच कर सकते हैं।
PF के बारे में आपको पता होगा लेकिन फिर भी मैं इस विषय पर कुछ रोशनी डालना चाहूँगा। अगर आप कहीं जॉब करते हैं तो हर Company में सभी Employee की Salary की 12% Salary काट लिया जाता है। मान लीजिए कि आपकी Salary 15,000 रुपये है तो 12% PF काट लिया जाता है जो Almost 1800 रुपये के आस पास होता है।
इसमें भी कुछ नियम बनाए गए है जिन Employee की Salary 15,000 से कम होती है उनके लिए यह Compulsory है लेकिन जिनकी सैलरी इससे अधिक है वह अपनी मर्जी से भुगतान कर सकते हैं। PF Account बहुत ही फायदेमंद होता है इसमें आपको 10% तक का Interest Rate मिल जाता है और साथ ही Tax भी नहीं देनी पड़ती है।
Table of Contents
- Pf Check Karne Wala Apps – पीएफ़ चेक करने वाला ऐप्स
- 1. Umang app
- 2. PF Balance
- 3. PF Passbook – My PF
- 4. EPF Balance Check
- 5. PF Withdrawal Passbook UAN
- 6. TrackMyPF
- FAQs
- Q1. सबसे अच्छा पीएफ चेक करने वाला ऐप कौन सा है?
- Q2. पीएफ बैलेंस कैसे देखे?
- Q3. क्या बिना UAN नंबर के पीएफ चेक किया जा सकता है?
- Q4. 1 साल में कितनी बार पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं?
- LAST WORD
Pf Check Karne Wala Apps – पीएफ़ चेक करने वाला ऐप्स
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2024/12/1000044724.webp)
पहले के समय में PF Balance जानने के लिए Employees को PF Office के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन Technology सबकुछ आसान बना दिया है। अब आप PF देखने वाला ऐप्स कि मदद से आप मिनटों में अपना PF Balance देख सकते हैं। तो चलिए अब बिना समय गंवाए जानते हैं इनके बारे में।
यह भी पढ़े-
1. Umang app
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2024/12/umang-app.webp)
Umang App को हमने पहले स्थान पर रखा है क्योंकि यह Indian Government द्वारा बनाया गया है जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग करते है क्योकि इससे आप न केवल PF बैलेंस चेक कर सकते है।
बल्कि गवर्नमेंट से जुड़ी जितने भी Schemes होती है और डाक्यूमेंट्स होते है उन सभी को आप Umang app से देख सकते है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण आधार कार्ड है जिसे आप Umang app से डाउनलोड और अपडेट कर सकते है।
अगर हम बात करे इससे PF चेक करने की तो यह इसके लिए चुटकी का खेल है आपको बस Umang app को डाउनलोड करने के बाद Open करना है और EPFO वाले ऑप्शन को चुनना है उसके बाद UAN नंबर डालना है जिसके बाद आपका PF Account चेक हो जाएगा।
इससे PF चेक करने के आपको बहुत सारे फायदे देखने को मिलेगा लेकिन जो सबसे बड़ा फायदा है कि आप पूरा Details में PF की जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे कि कितने तारीख को PF काटा गया है और कितना रुपया कटा और आपको कितना ब्याज मिला आदि जानकारी मिलेगी।
App Name | Umang app |
Size | 49 MB |
Rating | 4.2 Star |
Download | 50 Million+ |
2. PF Balance
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2024/12/pf-balance.webp)
अगर आप PF का बैलेंस चेक करने के लिए किसी प्रोफ़ेशनल ऐप की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए ही लाया गया है जिसमे आपको सिर्फ PF से संबंधित विकल्प देखने को मिलता है जिससे आप अपने PF Account को पूरी तरह Manage कर सकते है।
यहाँ तक कि आप इससे चाहें तो अपना PF Balance Claim भी कर सकते है यानी कि आपको पीएफ से जुड़े किसी भी तरह की जानकारी के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नही पड़ेगी।
इसमे आपको PF का Dedicated Passbook देखने को मिलता है जिससे आप अपने अकाउंट का हर एक डिटेल मिल जाता है। जो पैसा आप जमा करते है और जो आपका कंपनी जमा करता है वो दिखेगा। ऊपर से ब्याज कितना जुड़ा, कब-कब जुड़ा और अगर पैसा निकाले है तो वो भी साफ-साफ लिखा रहता है।
App Name | PF Balance |
Size | 39 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 10 Million+ |
3. PF Passbook – My PF
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2024/12/pf-passbook.webp)
जैसा कि आपको इसका नाम सुनकर ही समझ आ गया होगा कि यह आपके PF का Passbook होने वाला है PF पासबुक आपके खाते का पूरा विवरण प्रदान करती है जिसमें आपके Provident Fund खाते में होने वाले सभी लेन-देन की जानकारी शामिल होती है।
इसमें हर महीने आपके वेतन से कटने वाली राशि और आपके नियोक्ता द्वारा दिए गए योगदान की स्पष्ट जानकारी होती है। इसके अलावा पासबुक में यह भी दर्ज होता है कि आपके खाते में कितना ब्याज जुड़ा है और यदि आपने किसी प्रकार की निकासी की है तो उसकी डिटेल भी इसमें उपलब्ध होती है।
पासबुक में आपकी पुरानी नौकरी और वर्तमान नौकरी के PF खातों का रिकॉर्ड भी शामिल होता है खासकर अगर आपने खाते का ट्रांसफर कराया हो। यह पासबुक आपके खाते के सभी लेन-देन को पारदर्शी तरीके से दिखाती है।
जिससे आप अपनी बचत और फंड की स्थिति का आसानी से पता लगा सकते हैं। कुल मिलाकर यह पासबुक आपके PF खाते का पूरा हिसाब-किताब रखने का एक आसान और विश्वसनीय माध्यम है।
App Name | PF Passbook – My PF |
Size | 27 MB |
Rating | 4.2 Star |
Download | 500 K+ |
4. EPF Balance Check
दोस्तो यह काफी मशहूर App है इसे अबतक 1 Million से अधिक बार डाउनलोड किया गया है इसमें तीन तरीके मिल जाते है जिनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके PF Amount देख सकते है।
सबसे खास बात यह है तीनो तरीके बिल्कुल आसान है जिसे कोई भी घर बैठे इस्तेमाल कर सकता है जिनमे से पहला तरीका Online उसके बाद Call और SMS है। सबसे खास बात यह है Offline भी PF Amount चेक कर सकते हैं।
वैसे आप किसी भी मोबाइल से ऑनलाइन PF Account की जानकारी देख सकते है लेकिन अगर आप Offline जानकारी पाना चाहते है तो Register Mobile Number की जरूरत पड़ेगी।
फिर आप बिल्कुल आसानी से ऑफलाइन भी PF की जानकारी पता कर सकते हैं इस App में और भी सर्विस मिल जाती है जिसे Download करने के बाद आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
App Name | EPF Balance Check |
Size | 33 MB |
Rating | 4.0 Star |
Download | 1 Million+ |
5. PF Withdrawal Passbook UAN
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2024/12/pf-withdrawal-passbook-uan.webp)
अबतक आपने जितने भी एप्पलीकेशन के बारे में पढ़ा है वह सभी के सभी PF Balance चेक करने के लिए उपयोग किये जाते है पर यह PF का बैलेंस निकालने के लिए उपयोग किया जाता है तो अगर आपको भी अपना PF का पैसा निकालना है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
इससे PF का पैसा निकालने के लिए आपको 2 Method देखने को मिलता है जिसमे सबसे पहला मेथड Bank Account का होता है और दूसरे में UPI का मिलता है। पहले UPI का Option उपलब्ध नही था पर आज के समय मे UPI पैसे लेंन-देंन का सबसे आसान माध्यम बन गया है इसीबात को ध्यान में रखते हुए इसमे UPI से PF का पैसा का फ़ीचर्स जोड़ा गया है।
इससे आप अपने PF अकाउंट की KYC को अपडेट कर सकते है ताकि आपका PF अकाउंट पूरी तरह से वैरिफाइड रहे ताकि जब भी आप अपना PF बैलेंस निकालें तो आपको कोई समस्या न हो।
कई बार PF का पैसा निकालने या ट्रांसफर करने के लिए KYC अपडेट होना जरूरी होता है। इसलिए अगर आपने अभी तक अपने PF अकाउंट का KYC अपडेट नहीं किया है तो आप इससे KYC अपडेट करके अपने अकाउंट को पूरी तरह से एक्टिव कर सकते हैं।
App Name | PF Withdrawal Passbook UAN |
Size | 7.3 MB |
Rating | 3.8 Star |
Download | 1 Million+ |
6. TrackMyPF
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2024/12/track-my-pf.webp)
यह आपको PF चेक करने का सबसे अनोखा तरीका प्रदान करता है जोकि SMS का है। SMS भेजने के लिए आपको एक विशेष कोड का उपयोग करना होता है। उदाहरण के लिए अगर आप अपना PF बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपको “EPFOHO UAN ENG” लिखकर एसएमएस भेजना होगा
जिसमें “ENG” इंग्लिश भाषा के लिए है। यदि आप हिंदी या किसी अन्य भाषा में जानकारी चाहते है तो आप “HIN” या उस भाषा के कोड का उपयोग कर सकते हैं। यह एसएमएस आप 7738299899 पर भेज सकते है जो EPFO द्वारा निर्धारित किया गया नंबर है।
एक बार जब आप SMS भेजते है तो कुछ ही मिनटों में आपको आपके PF अकाउंट का बैलेंस और ट्रांजेक्शन डिटेल्स के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है। यह जानकारी सीधे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस के रूप में आती है।
App Name | TrackMyPF |
Size | 2.8 MB |
Rating | 3.7 Star |
Download | 1 Million+ |
यह भी पढ़े-
FAQs
Q1. सबसे अच्छा पीएफ चेक करने वाला ऐप कौन सा है?
Umang App सबसे अच्छा और भरोसेमंद ऐप है जिससे आप पीएफ चेक कर सकते हैं।
Q2. पीएफ बैलेंस कैसे देखे?
पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए ऊपर दिए गए ऐप का इस्तेमाल करें या 011-22901406 नंबर पर कॉल करके पीएफ चेक सकते हैं।
Q3. क्या बिना UAN नंबर के पीएफ चेक किया जा सकता है?
हाँ, अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर द्वारा 9966044425 इस नंबर कॉल करें फिर एसएमएस द्वारा पीएफ कि जानकारी मिल जायेगी।
Q4. 1 साल में कितनी बार पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं?
एक साल में आप तीन बार पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं।
LAST WORD
तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमे हमने आपको Pf चेक करने वाला apps की जानकारी दी है। अगर आपको सही में यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
ताकि उन्हें भी अपना PF खाता संभालने में परेशानी का सामना नही करना पड़े और आपके मन मे किसी भी तरह का सवाल या प्रश्न है तो आप बेजीझक Comment के माध्यम से पूछ सकते है मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा।
Leave a Reply