HRBI
  • Home
  • ANDROID APPS
  • SOCIAL MEDIA
Home / ANDROID APPS
ANDROID APPS

TOP 5 Call Recording करने वाला Apps Download करे।

By Ajay Verma

Updated on: 03 Feb 2025

WhatsApp Join
Telegram Join

अगर आप भी कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते है पर आपके मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध नही है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नही है क्योकि आज मैं आपको Call Recording Karne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ।

जिससे आपके फ़ोन में आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा आ जायेगी यानी कि आप जब भी कॉल पर किसी से बात करेंगे तो कॉल Automatic Record होने लगेगा और जब बात पूरी हो जाएगी तो Recording अपने आप फ़ोन में Save भी हो जाएगा।

जिससे आपको कॉल रिकॉर्ड करने के लिए या उसे सेव करने के लिए किसी भी प्रकार का टेंशन नही लेना पड़ेगा और कॉल रिकॉर्डिंग की फाइल आमतौर पर बहुत कम जगह लेती है क्योंकि ये ऑडियो फॉर्मेट में सेव होती है जैसे MP3 या AAC। 

इन फॉर्मेट्स में रिकॉर्डिंग का साइज काफी छोटा होता है। उदाहरण के लिए अगर आपकी कॉल 1-2 मिनट की है तो उसकी फाइल का साइज लगभग 100-200 KB होता है। वही 30 मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग करीब 3-5 MB तक हो सकती है। 

विषय सूची→

Toggle
  • Call Record Karne Wala Apps – कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप्स
    • 1. Call Recorder Automatic
    • 2. All Call Recorder
    • 3. Call Recorder – Cube ACR
    • 4. Call Recorder Auto Recording
    • 5. Call Recorder – CallsBox
      • FAQs
    • Q1. सबसे अच्छा कॉल रिकॉर्डिंग ऐप कौन सा है?
    • Q2. ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?
    • Q3. फ्री कॉल रेकॉर्डर ऐप कौन सा है?
    • LAST WORD

Call Record Karne Wala Apps – कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप्स

इस तरह कॉल रिकॉर्डिंग की Files छोटे Size की होती है और आपकी फोन मेमोरी पर ज्यादा असर नहीं डालतीं। आप आसानी से दर्जनों रिकॉर्डिंग्स सेव कर सकते है और जरूरत पड़ने पर उन्हें सुन सकते है तो चलिए अब बिना समय गवाए अपने मुद्दे पर आते है।

यह भी पढ़े-

  • Screen Recording करने वाला Apps
  • Logo बनाने वाला Apps

1. Call Recorder Automatic

अगर आप आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर ऐप की तलाश कर रहे है तो यह एप्पलीकेशन आपके लिए ही लाया गया है जिसकी मदद से आप जब भी किसी से कॉल पर बात करेंगे तो आटोमेटिक कॉल रेकॉर्डिंव On हो जाएगा जिससे आपको मैन्युअली बार-बार कॉल रिकॉर्ड करने के लिए बटन नही दबाना पड़ेगा।

सबसे मजे की बात तो यह है कि यह ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग फीचर इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों तरह की कॉल्स पर काम करता है। जब कोई आपको कॉल करता है (इनकमिंग कॉल) तो आप जैसे ही कॉल रिसीव करते है रिकॉर्डिंग अपने आप शुरू हो जाती है। 

वही जब आप किसी को कॉल करते है (आउटगोइंग कॉल) तो कॉल डायल होने के साथ ही रिकॉर्डिंग चालू हो जाती है। आपको इसे मैन्युअली चालू करने की जरूरत नहीं होती क्योंकि यह पूरी तरह से ऑटोमैटिक सिस्टम पर आधारित है।

और जैसे ही आप कॉल डिस्कनेक्ट करते है रिकॉर्डिंग तुरंत प्रोसेस होकर ऑडियो फाइल के रूप में सेव हो जाती है। आपको इसे मैन्युअल रूप से सेव करने की जरूरत नहीं पड़ती। यह रिकॉर्डिंग आपके फोन की एक खास लोकेशन जैसे ऐप के अंदर या फोन की इंटरनल मेमोरी मे सेव होती है जहाँ से आप इसे कभी भी एक्सेस कर सकते है।

App NameCall Recorder Automatic
Size8.8 MB
Rating4.3 Star
Download5 Million+
DeveloperDdinedev 
Download Call Recorder Automatic

2. All Call Recorder

यह भी एक पॉपुलर एप्प है जो साल 2017 से Play Store पर उपलब्ध है इसमे आपको Selective Call Recording की सुविधा मिलती है जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से कॉल रिकॉर्डिंग को Manage कर सकते है। यानी कि आप यह तय कर सकते है कि आपको कौन सी Calls Record करनी है और कौन सी नही। 

जैसे कि आप सभी कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते है या केवल चुनिंदा Contacts की कॉल्स को रिकॉर्ड करने का चुनाव कर सकते है या सिर्फ अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते है। यह सुविधा उन लोगो के लिए फायदेमंद है जिन्हें हर कॉल को रिकॉर्ड करने की जरूरत नहीं होती बल्कि केवल जरूरी कॉल्स को सेव करना होता है।

Selective Call Recording का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आप अपने फोन की Storage को फालतू की रिकॉर्डिंग से भरने से बचा सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपको केवल Office या Business से जुड़ी कॉल्स को रिकॉर्ड करना है तो आप उन कॉन्टैक्ट्स को चुन सकते है और बाकी कॉल्स को रिकॉर्ड होने से रोक सकते हैं। 

इसी तरह अगर आप चाहते हैं कि केवल अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स रिकॉर्ड हो तो आप इस ऑप्शन को चालू कर सकते है। यह फीचर आपको पूरी तरह से नियंत्रण देता है कि कौन-सी कॉल्स रिकॉर्ड होनी चाहिए और कौन-सी नहीं। 

App NameAll Call Recorder
Size9.9 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+
DeveloperStarbox
Download All Call Recorder

3. Call Recorder – Cube ACR

अगर बात कॉल रिकॉर्डिंग की हो और उसमें Cube ACR का नाम न लिया जाए तो ऐसा संभव ही नहीं है। क्योकि यह मोबाइल पर आने वाले कॉल्स को रिकॉर्ड तो करता ही है उसके साथ मे यह मल्टी-प्लेटफॉर्म सपोर्ट के साथ आता है। जिससे आप WhatsApp, Telegram, Messenger, Signal और Skype जैसे ऐप्स पर होने वाली वॉयस कॉल्स को भी रिकॉर्ड कर सकते है।

इसमे आपको Crystal Clear Sound Quality देखने को मिलता है जिससे कॉल रिकॉर्डिंग की आवाज इतनी साफ और स्पष्ट होती है कि बातचीत बिल्कुल रियल टाइम में सुनने जैसा लगता है जिसमे न तो Background Noise का असर होता है और न ही आवाज कटती या बिगड़ती है।

क्योकि इसमे Noise Cancellation Technology का इस्तेमाल होता है जिससे Background से आने वाले शोर जैसेकी हवा, गाड़ियों की आवाज या अन्य अनचाही आवाजों को हटाने के लिए किया जाता है।

यह Dual Channel Recording की सुविधा देता जिसमें दोनों तरफ की आवाज अलग-अलग Track पर रिकॉर्ड होती है। इससे बातचीत बैलेंस और साफ सुनाई देती है और स्मार्ट वॉल्यूम Adjustment की वजह से आवाज न ज्यादा तेज होती है और न ही धीमी बल्कि एकदम Perfect Level पर रहती है। 

App NameCall Recorder – Cube ACR
Size9.9 MB
Rating4.0 Star
Download10 Million+
DeveloperCube Apps Ltd
Download Cube ACR

4. Call Recorder Auto Recording

यह बिल्कुल Free Call Recording Karne Ka Apps है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने जेब से एक रुपये भी खर्च करने की आवश्यता नही है और सबसे मजे की बात तो यह है कि यह Offline भी काम करता है।

जिससे बार-बार इंटरनेट On करने की जरूरत नही पड़ती है और इसका एक बड़ा फायदा यह भी देखने को मिलता है कि आपकी सभी कॉल्स सुरक्षित रहती है क्योंकि कई ऑनलाइन कॉल रिकॉर्डिंग सेवाएं आपकी जानकारी को स्टोर करती है जो प्राइवेसी के लिए खतरे की बात हो सकती है पर इसमे कोई टेंशन की बात नही है।

इसमे कॉल रिकॉर्डिंग से संबंधित सभी जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त होती है जैसे ही कॉल रिकॉर्डिंग चालू होती है आपके फोन की स्क्रीन पर एक Start Recording का Notification

दिखाई देता है। यह आपको सूचित करती है कि आपकी बातचीत रिकॉर्ड हो रही है।

इसी तरह जब आपकी कॉल खत्म होती है तो रिकॉर्डिंग बंद का नोटिफिकेशन भी मिलता है उसके साथ मे किस समय रिकॉर्डिंग शुरू हुई। कितने समय तक चली यह भी जानने को मिलता है।

App NameCall Recorder Auto Recording
Size5.1 MB
Rating4.1 Star
Download10 Million+
DeveloperPkDevs Apps & Game
Download Auto Call Recording

5. Call Recorder – CallsBox

यदि इसे एक All Rounder app कहा जाए तो शायद गलत नही होगा क्योकि इससे आप न केवल Call Recording कर सकते है बल्कि Spam Calls को ब्लॉक कर सकते है और कोई अनजान नंबर से कॉल आता है जो आपके Contact लिस्ट में Save नही है।

उस नंबर के मालिक का नाम जानने में आपकी मदद करता है यानी कि यह बिल्कुल Truecaller app की तरह काम करता है तो अगर आपने कभी Truecaller का इस्तेमाल किया होगा तो आप मेरे कहने का मतलब समझ गए होंगे।

इससे जब आप किसी कॉल को रिकॉर्ड करते है तो डिफॉल्ट नाम में तारीख और समय जैसी जानकारी होती है। लेकिन अगर आपको किसी खास रिकॉर्डिंग को पहचानने में आसानी चाहिए तो आप उसका नाम अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपने किसी क्लाइंट से बात की है तो आप उस फाइल का नाम Client Discussion रख सकते हैं।

नाम बदलने के लिए आप CallsBox App के Settings में जा सकते है या जब कॉल रिकॉर्डिंग पूरी हो जाती है तो Notification Panel में File Rename और Delete का विकल्प देखने को मिलता है आप चाहे तो यहाँ से भी अपने Audio File का नाम बदल सकते है।

App NameCall Recorder – CallsBox
Size16 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+
DeveloperSMSROBOT LTD
Download CallsBox

यह भी पढ़े-

  • थंबनेल बनाने वाला App
  • Delete photo वापस लाने वाला Apps

FAQs

Q1. सबसे अच्छा कॉल रिकॉर्डिंग ऐप कौन सा है?

All Call Recorder सबसे अच्छा है क्योकि इसे लोगो द्वारा बहुत पसंद किया गया है तभी उन्होंने 4.4 की Star रेटिंग दिया है।

Q2. ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

अगर आपके फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध है तो आप सेटिंग्स से Automatic Call Recording का Option Enable कर सकते है या आपके फ़ोन में यह ऑप्शन नही है तो आप Call Recording करने वाला App का इस्तेमाल कर सकते है।

Q3. फ्री कॉल रेकॉर्डर ऐप कौन सा है?

अगर आप फ्री कॉल रिकॉर्डर की तलाश कर रहे है तो आपको Call Recorder Auto Recording ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि यह पूरी तरह से फ्री है।

LAST WORD

तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा जिसमें मैने आपको Call Record Karne Wala Apps के बारे मे बताया है जिससे आपको कभी भी कॉल रिकॉर्डिंग के संबंध में इधर उधर भटकने की जरूरत नही पड़ेगी।

मैने आपको ऊपर में जितने भी ऐप्स के बारे में बताया है उन सभी मे Automatic Call Recording का फ़ीचर्स देखने को मिल जाएगा और जो Basic Options होते है वो सभी उपलब्ध है इसीलिए आप किसी भी ऐप का इस्तेमाल बेजीझक कर सकते है।

Share This Post

Related Posts


  • 6 BEST MB देखने वाला Apps Download करे।
  • pdf-banane-wala-apps
    TOP 7 PDF बनाने वाला Apps Download करे
  • video banane wala apps
    5 BEST VIDEO बनाने वाला Apps Download करे।

Ajay Verma

आप सभी का Hrbi.org में सवागत है मेरा नाम अजय वर्मा है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « TOP 7 Screen Recording करने वाला Apps Download करे।
Next Post: 5 BEST Photo जोड़ने वाला Apps Download करे। »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

Recent Posts


  • Best Video देखने वाला Apps Download करें
  • 5 BEST खाता चेक करने वाला Apps Download करे।
  • 7 BEST PHOTO बनाने वाला Apps Download करे।
  • TOP 5 Reels बनाने वाला Apps Download करें। Viral Reels बनाए
  • 5 BEST VIDEO बनाने वाला Apps Download करे।

Footer

HRBI Footer logo

HRBI.ORG में आपका स्वागत है यहाँ पर आपको INTERNET और ANDROID जगत की सभी जानकारियाँ अपनी राष्ट्रीय भाषा हिंदी में मिल जाएगी। आप GOOGLE पर HRBI.ORG लिखकर हमारे ब्लॉग पर आ सकते हैं।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Sitemap
  • Disclaimer

Copyright © 2025 ∙ HRBI All Rights Reserved.