अगर आप अलग अलग फ़ोटो को एक दूसरे के साथ जोड़ना चाहते है पर आपको फ़ोटो जॉइंट करने नही आता है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है क्योकि आज मैं आपको Photo जोड़ने वाला Apps के बारे में बताने वाला हूँ।
कभी-कभी ऐसा होता है कि हम किसी खास मौके पर अपने दोस्तो या परिवार वालो के साथ एक फोटो खिंचवाना चाहते है लेकिन वो उस समय हमारे साथ मौजूद नहीं होते है जैसे आपका कोई दोस्त शादी में आने वाला था लेकिन किसी कारणवश वो नहीं आ पाया।
अब आप सोच रहे है कि काश उसकी फोटो भी आपकी ग्रुप फोटो में होती या फिर आपकी बहन विदेश में रहती है और उसने अपनी एक खूबसूरत फोटो भेजी है जिसे आप अपनी फोटो के साथ जोड़कर ऐसा दिखाना चाहते हैं जैसे आप दोनों साथ खड़े हों।
Table of Contents
Photo Jodne Wala Apps
तो अब आपकी इक्छा पूरी होने वाली है क्योकि आजकल Photo जोड़ने के लिए कई सारे शानदार Apps उपलब्ध है जिसकी मदद से आप हर टाइप के फोटो को जोड़ सकते है
चाहें वह दोनों फ़ोटो अलग-अलग जगह पर खिंची गयी हो या वो अलग-अलग व्यक्ति का हो। आप उन फ़ोटो को इस तरह Combine कर सकते है कि वह देखने मे ऐसा लगेगा कि फ़ोटो एक ही जगह पर खिंची गयी हो।
1. College Maker Photo Editor
College Maker आपको देता है एक साथ 100 से भी अधिक फ़ोटो को संयोजित करने का मौका व भी विभिन्न प्रकार के लेआऊट के साथ जो आपकी फ़ोटो में चार चाँद लगाने का काम करने वाला है। आप इसकी मदद से अपने हिसाब से लेआऊट डिज़ाइन भी कर सकते है।
फ़ोटो जोड़ने के दौरान इस्तेमाल किये जाने वाले सभी बुनियादी संपादन टूल यहां उपलब्ध है जैसे- फ़ोटो क्रॉप करना हो, फिल्टर लगाना हो, छवि में स्टिकर और टेक्स्ट जोड़ना हो या छवि पर किसी प्रकार का कोई ड्रा करना हो या फिर फ़ोटो का बैकग्राउंड ही चेंज करना हो आप ये सभी काम यहां से बड़े ही सरलता के साथ कर सकते है।
अगर आप ढेर सारे फोटोज को एक साथ जोड़कर स्टोरी बनाने के बारे में सोच रहे है तो यह आपको 100 से भी ज्याद प्रकार की स्टाइलिश स्टोरी टेम्प्लेट प्रदान करता है जो आपकी स्टोरी बनाने की प्रक्रिया को काफी हद तक आसान बनाता है। और साथ ही आप अपनी स्टोरी को यहां से विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साइज में डाऊनलोड कर सकते है।
App Name | College Maker |
Size | 14 Mb |
Rating | 4.8 Star |
Download | 100 Million+ |
2. PicsArt
आज PicsArt किसी पहचान का मोहताज नही है इसे हर वह व्यक्ति अच्छे तरह से जानता और पहचानता है जो फ़ोटो एडिट करने के बारे में थोड़ा भी ज्ञान रखता है। आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि इसे अभी तक Google Play Store 100 करोड़ से भी अधिक लोगों के द्वारा डाऊनलोड किया जा चुका है।
यहां AI स्मार्ट पावर टूल्स मौजूद है जो आपकी छवि को आधुनिक तरीक़े से कस्टमाइज़ करने का विकल्प प्रदान करता है। आप AI इमेज जनरेटर के जरिये टेक्स्ट लिखकर उसे अपनी पसंदीदा Image में कन्वर्ट कर सकते है।
यह ऐप्प अपने उपयोकर्ता को फ़ोटो में स्टिकर, टेक्स्ट और रंगबिरंगी फ्रेम जोड़ने का मुफ्त में विकल्प प्रदान करता है। इसके अलावा यह तस्वीरों को आकर्षक बनाने के लिए प्री- डिज़ाइन टेम्प्लेट भी उपलब्ध कराता है। जो आपकी फ़ोटो की खूबसूरती को बेहतर ढंग से निखारने का काम करता है।
App Name | PicsArt |
Size | 45 Mb |
Rating | 4.2 Star |
Download | 1000 Million+ |
3. Photo Editor College Maker
आप इसके साथ जुड़कर एक साथ 20 फोटो को जोड़कर फ़ोटो कोलाज बना सकते है। और 300 से भी ज्याद फ़ोटो फ्रेम का इस्तेमाल कर के अपने फोटो को पहले के मुकाबले और बेहतर बना सकते है। इंस्टाग्राम के लिए ब्लर बैकग्राउंड के साथ इंस्टा स्क्वायर फोटो भी आप यहां से एडिट कर सकते है।
आप AI एन्हांसर की मदद से अपनी धुँधली और पुरानी तस्वीरों को केवल एक क्लिक में शानदार HD क्वालिटी में बदल सकते है। और सेकण्डों में सैंकड़ों फ़ोटो लेआऊट के साथ फ़ोटो को जोड़कर फ़ोटो कोलाज बना सकते है। यह आपकी फ़ोटो का मीम भी जनरेट करता है। जिस मीम को आप अपने दोस्तों के साथ साक्षा कर सकते है।
आप अपने फ़ोटो को बेहतरीन ढंग से एडिट कर सकें इसके लिए यह आपको बड़ी संख्या में बैकग्राउंड, स्टिकर, फ़ॉन्ट और फ्रेम मुहैया कराता है। जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपनी ढेर सारे फोटो को एक साथ जोड़कर उसे बेहतरीन ढंग से एडिट कर सकते है।
App Name | Photo Editor |
Size | 16 Mb |
Rating | 4.8 Star |
Download | 50 Million+ |
4. Photo Lab Picture Editor
यह प्रोफेशनल फोटोग्राफर के बीच काफी लोकप्रिय ऐप्प है जिसमें एडवांस टूल्स और फिल्टर्स मौजूद है। अगर आप चाहते है अपनी खूबसूरत यादों को खूबसूरत तरीक़े से संजो करने के लिए तो आप इसे एक बार जरूर आजमायें क्योंकि यह आपको सैंकड़ों फ़ोटो लेआउट्स के साथ कस्टम का विकल्प प्रदान करता है।
जो आपकी फ़ोटो को खूबसूरत और शानदार बनाने के लिए कोई कसर नही छोड़ता है। इसमें 900 से भी अधिक फ़ोटो इफेक्ट्स शामिल है जो आपकी ख़ास पलों को और भी ख़ास बनाता है। आप इसके साथ जुड़कर अपने फोटो में अनगिनत फिल्टर्स जोड़ सकते है।
एप्पलीकेशन का सरल और सहज इंटरफ़ेस होने के कारण इसे कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है। और अपनी पसंदीदा फ़ोटो को फाइनल टच देकर इसे अपने Mobile Phone में Donwload कर के अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ साझा कर सकते है।
App Name | Photo Lab Picture |
Size | 28 Mb |
Rating | 4.0 Star |
Download | 100 Million+ |
5 Picture Editor
ये ऐप्प न केवल आपकी फ़ोटो को जोड़ने का अवसर प्रदान करता है बल्कि उन्हें आकर्षक और पेशवर रूप देने के लिए विभिन्न फ़ीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है। आप बैकग्राउंड को ब्लर करने या अपनी स्टाइल को कस्टमाइज़ करने के लिए मोशन या ज़ूम इफ़ेक्ट का इस्तेमाल कर सकते है।
और फैशन ट्रेंड के अनुसार नियॉन, ग्लिच, ड्रिप, लाइट इफेक्ट का उपयोग कर सकते है। सबसे ख़ास बात की आप इस App की मदद से बिना Watermark का फ़ोटो डाउनलोड कर सकते है और बैकग्राउंड बदलने और स्टिकर बनाने के लिए आप AI का उपयोग कर सकते है।
फ़ोटो से अवांछित ऑब्जेक्ट को हटाने के लिए आप Remove Object का इस्तेमाल कर सकते है। एडवांस्ड ब्लर फोटो ब्रश का उपयोग DSLR ब्लर फोटो इफ़ेक्ट पाने के लिए फोटो के कुछ हिस्सों को ब्लर करने में इस्तेमाल किया जा सकता है। फोटो को और सजाने के लिए आप स्टाइलिश फॉन्ट का उपयोग कर सकते है।
App Name | Picture Editor |
Size | 19 Mb |
Rating | 4.5 Star |
Download | 100 Million+ |
- इन्हें भी पढें-
FAQs
1. फ़ोटो जोड़ने का कौनसा ऐप्प है ?
फ़ोटो जोड़ने के लिए आप College Maker या Picsart का उपयोग कर सकते है।
2. कौन सा ऐप्प अपने आप फ़ोटो एडिट करता है ?
कोई भी app अपने आप फ़ोटो एडीट नही करता है बल्कि ऐप्प के अंदर फ़ोटो उपलोड कर के आपको खुद ही एडिट करना होगा। एडिट करने के लिए आप Picsart जैसे ऐप्प का उपयोग कर सकते है।
3. अच्छी फ़ोटो खींचने के लिए कौनसा ऐप्प का इस्तेमाल करें।
अच्छी फ़ोटो खींचने के लिए आप B612 ऐप्प का उपयोग कर सकते है।
अंतिम शब्द :
तो मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों की मेरे द्वारा बताया गया Photo Jodne Wala Apps के बारे में दी गई जानकारी की मदद से आप अपने लिए बेहतर फ़ोटो जोड़ने वाला ऐप्प का चयन कर लिए होंगे। तो इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो फ़ोटो एडिट करते है या करने के बारे में सोच रहे है।
इस लेख से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल हो तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे हम आपकी सावलो का जवाब देने का कोशिश करेंगे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद आपका दिन सुभ हो।
Leave a Reply