अगर आप अपने प्राइवेसी को लेकर चिंतित है कि मोबाइल नंबर लिंक होने से लोग आपके बारे में जान जायेंगे की यही आपका Instagram account है तो ऐसी स्तिथि में मोबाइल नंबर हटा देने में ही भलायी है क्योकि कई लोग आपका मोबाइल नंबर जानने के लिए आपके Instagram अकाउंट पर Forgot Password ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं।
जब वे आपके यूज़रनेम डालकर पासवर्ड रीसेट करने की कोशिश करते है तो Instagram आपके अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर के आखिरी दो डिजिट दिखा देता है। इससे उन्हें अंदाजा लग सकता है कि यह इंस्टाग्राम अकाउंट आपका ही है।
अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपके नंबर से आपको पहचान सके। तो बेहतर होगा कि आप अपने Instagram अकाउंट से मोबाइल नंबर हटा दें। इससे आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी और कोई भी आपके नंबर की मदद से आपके अकाउंट की पहचान नहीं कर पाएगा।
Table of Contents
इंस्टाग्राम से मोबाइल नंबर कैसे हटाये?
स्टेप-1 सबसे पहले आप Instagram को Open करे उसके बाद User Id और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाये।
स्टेप-2 लॉगिन करने के बाद आप Instagram के होम पेज पर पहुँच जाएंगे। जहाँ आपको नीचे में Profile Picture या Profile Icon देखने को मिलेगा तो आप उसपर क्लिक करे।
स्टेप-3 अब आपका Profile Page Open हो जायेगा जहाँ आपको ऊपर में Menu अर्थात थ्री लाइन (☰) का आइकॉन देखने को मिलेगा तो आप मेनू पर क्लिक करे।
स्टेप-4 Menu पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे ऊपर में Accounts Centre का विकल्प देखने को मिलेगा तो आप उसपर पर क्लिक करे।
स्टेप-5 Accounts Center पर Click करने के बाद आपको Personal Details का ऑप्शन देखने को मिलेगा जहाँ आपकी सभी व्यक्तिगत जानकारी लिखी होती है तो Personal Details के Option पर क्लिक करे।
स्टेप-6 Personal Details पर Click करने के बाद आपको ऊपर में Contact Info का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप इसपर क्लिक करे।
स्टेप-7 Contact Info पर Click करने के बाद आपको दूसरे नंबर पर Mobile Number लिखा हुआ देखने को मिलेगा तो आप उस number पर क्लिक करे।
स्टेप-8 Mobile Number पर Click करने के बाद आपको नीचे में Delete Number का Option दिख जाएगा तो आप इसपर क्लिक करे।
स्टेप-9 अब आपके सामने एक Pop Up Show होगा जिसमें Cancel और Delete का Option मिलेगा तो आप Delete बटन पर Click करे।
इतना करने के बाद आपके Instagram से मोबाइल नंबर रिमूव हो जाएगा।
LAST WORD
आज आपने Instagram से Mobile Number Unlink करने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है और मुझे उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल समझ मे आया होगा और आपने मोबाइल नंबर हटा भी दिया होगा।
मैं हमेशा से यही सोचकर आर्टिकल लिखता हूँ कि रीडर्स को सीधा मुद्दे की बात बताई जाए ताकि उनका कीमती समय बर्बाद ना हो। हालाँकि अगर आपके मन मे किसी भी तरह का सवाल है तो आप नीचे Comment के माध्यम से मुझे बता सकते है।
Leave a Reply