यह पोस्ट खास उन यूजर्स के लिए है जो हाल ही में Facebook चलना शुरू किए है और जिन्हें Facebook पर Friend Request भेजना सीखना है उनके लिए है। अगर आप भी उनमें से ही है तो हमारे साथ बने रहे।
Facebook एक ऐसा Social Media ऐप है जिससे आप दुनिया में कही भी रहकर अपने दोस्त और परिवार से जुड़े रह सकते है। लेकिन ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने दोस्त या परिवार वाले को Friend Request भेज कर जोड़ना पड़ेगा।
Friend Request भेजने के लिए एक आसान प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसे आज हम आसान चरण से समझेंगे। चलिए दोस्तों बिना समय व्यर्थ करते हुए जानते है Facebook पर Friend Request कैसे भेजे के बारे में।
Note: Facebook पर Friend Request भेजने के बाद जब तक सामने वाला आपका Request Accept नहीं करेगा तब तक आप उनसे जुड़ नहीं पाएंगे इसीलिए Friend Request उन्हीं को भेजें जिन्हें आप जानते हो।

Table of Contents
Facebook पर Friend Request कैसे भेजे?
Step 1 सबसे पहले आपको अपना Facebook Username और Password से Login करना है अगर अपने पहले से लॉगिन किया हुआ है तो अच्छी बात है

Step 2 Facebook Login करने के बाद आपको Search Box वाले Option का चयन करना है

Step 3 Search Box वाले Option पर आने के बाद आपको जिसे जोड़ना है उसका नाम Search करें

Step 4 नाम Search करने के बाद आपके सामने कई Profiles उसी नाम के आजाएंगे जिसमें से आपको जिसका Profile Search किया है उसे चुनना है

Step 5 Profile चुनने के बाद आपको Add Friend वाले Option पर Click कर देना है जिसके बाद आपका Friend Request सामने वाले के पास पहुंच जाएगा।

ध्यान रहे दोस्तों सही Profile के चयन से ही सामने वाला Request Accept करेगा, गलत Profile के चयन से आप अपने दोस्त से नहीं जुड़ पाएंगे।
✅ Facebook Login कैसे करें? के बारे में यहां से जाने
✅ Facebook Account डिलीट कैसे करें के बारे में यहां से जाने
निष्कर्ष
जैसा कि अपने देखा Facebook पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को जोड़ना बेहद आसान काम है। मैने भी आपको एकदम आसान से आसान भाषा का प्रयोग करके ही जानकारी देने की कोशिश भी करी है। आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
Leave a Reply