बिजली का बिल चेक करना और उसका भुगतान करना पहले के मुकाबले अब कहीं अधिक आसान हो गया है आज कल मार्केट में कुछ ऐसे Apps उपलब्ध है जिससे न केवल आप बिजली बिल चेक कर सकते है बल्कि आप इसके माध्यम से बिल का भुगतान भी कर सकते है।
Bijli Bill Check Karne Wala Apps ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है अब हमें बिजली बिल चेक करने के लिए किसी ऑफिस या दफ़्तर का चक्कर नही काटना पड़ता है। अब हम घर बैठे इन प्लेटफॉर्म के जरिए आसानी से अपना बिल चेक कर सकते है।
इनके द्वारा केवल आप अपनी उपभोक्ता संख्या (Consumer Number) दर्ज कर के अपनी बिजली बिल चेक कर सकते है बल्कि उसका पूरा इतिहास निकाल सकते है की आपका बिल कितना था और आपसे कितना पैसा लिया गया था।
यह न केवल आपकी कीमती समय का बचत करता है बल्कि जहाँ से आपको तत्काल बिल का जानकारी प्राप्त कराता है वही से उस बिल को सुरक्षित और सरल तरीक़े से भुगतना करने का भी विकल्प प्रदान करता है।
Table of Contents
बिजली बिल चेक करने वाला ऐप्स
अगर अभी तक आपने कभी भी इस तरह के Apps का उपयोग नही किये है तो इस लेख को अंत तक पढ़ने के बाद इस तरह के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल एक बार जरूर कीजिएगा, यह न केवल आपकी समय का बचत करेगा,
बल्कि आपकी बिजली बिल प्रबंधन को भी काफी आसान बनाएगा। तो आइए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किये हुए लेख में आगे की ओर बढ़ते है और हर ऐप्स के बारे में एक-एक कर के जानते है।
1. Phonepe
यह एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है जो आपको बिजली बिल चेक करने और उसे भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है। सरल इंटेफ़ेस होने के कारण यह उपयोगकर्ताओं के बीच काफ़ी लोकप्रिय है आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि इसे अभी तक 50 मिलियन से भी अधिक लोगों के द्वारा डाऊनलोड किया जा चुका है।
इसके द्वारा आप भारत के किसी भी राज्य के किसी भी कंपनी का बिजली बिल 10 से 12 संख्या के उपभोक्ता नंबर की मदद से आसानी से चेक कर सकते है और उस बिल को यही से भुगतान भी कर सकते है।
बिजली बिल चेक कैसे करें –
Step1– सबसे पहले आप इस ऐप को डाउनलोड कर के इसे Open करें। फिर निचे की ओर Bill Pay वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
Step2– अब आपको Electricity Bill का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।
Step3– अब आप जिस भी कंपनी का बिजली उपयोग करते है उस कंपनी को सेलेक्ट कर ले।
Step4– अब अपना 10 या 12 संख्या का उपभोक्ता नंबर डालकर बिजली बिल की जाँज करें।
Step5– अगर आप बिल का भुगतान करना चाहते है तो Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के भुगतान करें।
Phonepe App की मुख्य विशेषता –
- Electricity Bills का भुगतान आसानी से कर सकते है।
- Gas Bills का भी भुगतान यहां से आप आसानी से कर सकते है।
- आप यहां से मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है।
- आप यहां से UPI के माध्यम से पैसों का लेनदेन भी कर सकते है।
App Name | Phonepe App |
Size | 9.6 Mb |
Rating | 4.2 Star |
Download | 500 Million+ |
2. Google Pay
Google Pay जिसे ऑफिसियल Google के द्वारा 2017 में लंच किया गया था। इस एक प्लेटफॉर्म के अंदर अनेकों सर्विसेज मौजूद है जो आपकी जिंदगी को काफी आसान बनाता है। इसके मदद से आप बिजली बिल चेक कर सकते है और उसका भुगतान कर सकते है। साथ ही आप यहां से मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है।
इसके अतिरिक्त आप इसके माध्यम से पैसों का लेनदेन भी कर सकते है, आप इसके जरिए भी केवल Consumer Number की मदद से बिजली बिल चेक कर सकते है इसके लिए आपको Recharge & Bills Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के Electricity को सेलेक्ट कर के बिल चेक कर सकते है।
बार-बार बिल चेक करने और उसे भुगतान करने की समस्या से बचने के लिए आप Autopay सेट कर सकते है जिससे आपका बिजली बिल का भुगतान आपके बैंक एकाउंट से हर महीने ऑटोमैटिक होते रहेगा। और उसका विवरण आपको मेसज के रूप में प्राप्त होते रहेगा।
Google Pay App की मुख्य विशेषता –
- आप इसके माध्यम से Electricity Bill से लेकर DTH तक कि सभी प्रकार बिल चेक कर सकते है।
- आप इसके माध्यम से अपना बैंक एकाउंट भी चेक कर सकते है।
- आप यहां से अनेकों प्रकार के बिल का भुगतान कर सकते है।
- आप यहां से किसी प्रकार का कोई बिल का भुगतान करते है तो आपको कैशबैक भी मिलता है।
App Name | Google Pay App |
Size | 8.2 Mb |
Rating | 4.4 Star |
Download | 1000 Million+ |
3. Bihar Bijli Smart Meter
Bihar Bijli Smart Meter को केवल बिहार में रहने वाले बिजली धारक उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया गया है। इसके माध्यम से आप बिहार में North Bihar से लेकर South Bihar तक कि बिजली बिल आसानी से चेक कर सकते है और उसका पूरा विवरण अपने मोबाइल फ़ोन के अंदर डाउनलोड कर सकते है।
जब से बिहार में स्मार्ट मीटर लगा है तब से लोगों के बीच बिजली बिल चेक करना और उसका समय पर भुगतान करने की प्रक्रिया काफी तेज हो गया है। अगर आप स्मार्ट मीटर के कीपैड में 1 को तीन बार क्लिक करेंगे तो आप बचा हुआ बैलेंस देख सकते है।
आप इस App के जरिए अपना मीटर रिचार्ज करने के साथ बचा हुआ बैलेंस भी देख सकते है साथ ही यह भी पता कर सकते है कि प्रतिदीन आप कितना यूनिट बिजली खर्च कर रहे है और उस यूनिट को खर्च करने के लिए आपको रोजाना कितना रुपया देना पड़ता है। आप ये सभी चीज़ को यहां से आसानी चेक कर सकते है।
इस App की मुख्य विशेषता –
- आप यहां से आसानी से उपभोक्ता नंबर की मदद से बिजली बिल चेक कर सकते है।
- साथ ही आप यहां से अपना transaction history भी डाउनलोड कर सकते है।
- बिजली बिल या मीटर से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई शिकायत है तो आप यहाँ से उस शिकायत को दर्ज करा सकते है।
- आप यहां से आसानी से अपना स्मार्ट मीटर रिचार्ज कर सकते है।
App Name | Bihar Bijli Bill |
Size | 15 Mb |
Rating | 3.1 Star |
Download | 1 Million+ |
4. UPPCL Multipoint
UPPCL का निर्माण उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए किया गया है। इस ऐप के माध्यम से उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोग मीटर संख्या की मदद से आसानी से बिजली बिल चेक कर सकते है। और Pay वाले ऑप्शन से Quickly बिल का भुगतान भी कर सकते है।
आप जिस तरह से बिजली बिल चेक कर के उसका भुगतान करते है ठीक उसी तरह से बिजली बिल या बिजली मीटर से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई भी शिकायत आप complaint वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के आसानी अपना शिकायत UPPCL के अंतर्गत दर्ज करा सकते है।
आप रिमाइंडर सेट कर सकते है जिससे आप बिल जमा करने की तारीख़ को नही भूलेंगे ये रिमाइंडर आपको बार-बार यह याद दिलाते रहता है कि अभी आपका बिजली बिल भुगतान नही हुआ है।
UPPCL का मुख्य विशेषता –
- Quick Bill Pay का विकल्प मौजूद है।
- ऑनलाइन शिकायत करने का विकल्प
- बिल डाउनलोड करने का सुविधा।
- यह UPPCL का आधिकारिक ऐप है।
App Name | UPPCL App |
Size | 13 Mb |
Rating | 4.6 Star |
Download | 1 Lakh+ |
5. More Bijli
यह छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के द्वारा बिजली उपभोक्ता के लिए बनाया गया एक बेहतरीन ऐप है यह एक ही जगह आपको 36 से भी ज़्यादा प्रकार की सर्विसेज प्रदान करता है। आप इससे पिछले 24 महीनों का बिजली बिल का विवरण डाऊनलोड कर सकते है।
आप इसकी मदद से घर बैठे नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन भी कर सकते है और नाम परिवर्तन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सबसे बड़ी बात की आप इसकी मदद से अपने क्षेत्र में खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की शिकायत कर सकते है।
छत्तीसगढ़ सरकार अपने बिजली उपभोक्ता को 300 यूनिट बिजली मुफ़्त देती है आप इसके मदद से इस बात का पता स्पष्ट रूप से लगा सकते है कि आपको प्रत्येक महीने कितना यूनिट बिजली मुफ्त में मिलता है। इसके अतिरिक्त आप बिजली का लोड बढाने या घटाने हेतु भी आवेदन कर सकते है।
More Bijli का मुख्य विशेषता –
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलें
- बिजली कनेक्शन की जानकारी
- बिजली बिल संबंधित शिकायत
- बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान
- आपातकालीन शिकायत
App Name | More Bijli App |
Size | 13 Mb |
Rating | 4.5 Star |
Download | 1 Million+ |
6. Mahavitaran
इस App को ख़ासतौर पर महराष्ट्र बिजली उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन गया है आप इसके द्वारा मासिक बिजली बिल का खपत का अंदाजा आसानी से लगा सकते है। आप इसके द्वारा मात्र 4 स्टेप में नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है। आप यहां से आवेदन की स्थिति को भी ट्रैक कर सकते है।
यह आपको 24×7 कॉल सपोर्ट की सुविधा प्रदान करता है जिसकी मदद से आप बिजली से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। और इसी के माध्यम से अपना अधिक बिजली बिल की शिकायत भी कर सकते है।
घर बैठे बिजली में पंजीकृत नाम या मोबाइल नंबर को बदलने के लिए आप यहां से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस App को आसानी से समझने के लिए इसके अंदर कई तरह के क्षेत्रीय भाषा भी उपलब्ध है जिससे आप इसे सरलता से इस्तेमाल कर सकता है।
यह आपको बिजली बिल को भुगतना करने के लिए नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कैश कार्ड, और मोबाइल वॉलेट का विकल्प उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप अपने बिजली बिल का भुगतान आसानी से कर सकते है।
Mahavitaran App की मुख्य विशेषता –
- यहां बिल देखने और उसे भुगतान करने की विकल्प मौजूद है।
- शिकायत दर्ज करने और उसे ट्रैक करने ऑप्शन
- नया कनेक्सन आवेदन करने का विकल्प
- लोड घटाने और बढ़ाने के लिए आवेदन।
App Name | Mahavitaran App |
Size | 11 Mb |
Rating | 4.1 Star |
Download | 5 Million+ |
इन्हें भी पढें –
- PF चेक करने वाला Apps
- मोबाइल का कचरा साफ करने वाला Apps
- हिसाब रखने वाला Apps
- डिलीट फ़ोटो वापस लाने वाला Apps
FAQs –
1. मोबाइल फ़ोन से बिजली बिल कैसे चेक करें ?
मोबाइल फ़ोन से बिजली बिल चेक करने के लिए आप Phonepe और Googlepay जैसे Apps डाऊनलोड कर सकते है।
2. 1 यूनिट का बिजली बिल कितना है।
हर जगह का अलग-अलग यूनिट दर होता है। ऐसे आमतौर पर इसे 8.62 पैसा है और इसमें राज्य सरकार के तरफ से कुछ छूट भी प्रदान किया जाता है।
3. बिजली बिल की हिस्ट्री कैसे देखें ?
बिजली बिल की हिस्ट्री देखने के लिए आप अपने राज्य का बिजली बिल चेक ऐप डाऊनलोड कर सकते है। और वहां से आसानी से पूरा बिल का हिस्ट्री देख सकते है।
अंतिम शब्द :
तो मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों की मेरे द्वारा बिजली बिल चेक करने के बारे में दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आया होगा और आशा है कि आप अपने लिए बेहतरीन ऐप का चयन कर लिए होंगे। तो इस लेख को अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इस लेख से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई भी सवाल आपके मन मे हो तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद, आपका दिन सुभ हो।
Leave a Reply