Updated on: 26 Feb 2025

अगर आप एक फोन में एक से ज्यादा Facebook Account चलाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि Chrome Me Facebook Kaise Chalaye जिससे आप एक ही फोन में Multiple Facebook Account चला सकते है।
क्योकि आप सभी जानते ही होंगे कि Facebook App से हम एक समय में सिर्फ एक ही Account चला सकते हैं। इसलिए हम Chrome Browser की मदद से अलग-अलग Tabs या Windows में अलग-अलग Facebook Accounts Login सकते हैं।
गूगल क्रोम से फेसबुक कैसे चलाये?
स्टेप-1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल Chrome को Open करे।

स्टेप-2 Chrome Open करने के बाद Search Bar में Facebook Login टाइप करें और जो सबसे पहली वाली वेबसाइट दिख रही है उसे Open करे।

स्टेप-3 अब Facebook का Login Page खुल जायेगा जहाँ आप यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाये।

इतना करने के बाद Chrome में आपका Facebook Account Login हो जाएगा और आप क्रोम से फेसबुक चला सकते है।
✅ जाने Facebook लॉगआउट करने का आसान तरीका
✅ चाहते है फेसबुक पर अपनी प्राइवेसी छुपाना तो पढ़े Facebook एकाउंट लॉक कैसे करे
NOTE: अगर आप चाहते हैं कि आपका दूसरा Facebook अकाउंट ब्राउज़र में सेव न हो तो Incognito Mode (गुप्त मोड) में Facebook लॉगिन करें।
अंतिम शब्द
आज आपने जाना कि Chrome से फेसबुक कैसे चलाये? अगर आपको आज का यह आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो बिना समय गवाए इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले। लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद
Leave a Reply