Published on: 20 Feb 2025

क्या आप Facebook पर अपनी Profile Photo अर्थात DP बदलना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है क्योकि आज मैं आपको Facebook Ka DP Kaise Change Kare के बारे में बताने वाला हूँ इसीलिए आप लेख को पूरा पढ़े।
जब आप Facebook पर अपनी DP बदलते है तो आपकी पुरानी प्रोफाइल पिक्चर डिलीट नहीं होतीहै बल्कि Facebook के “Profile Pictures” एल्बम में सेव रहती है। जिससे आप चाहें तो कभी भी पुरानी DP दोबारा सेट कर सकते हैं।
Facebook का DP कैसे बदले ?
स्टेप-1 सबसे पहले आप Facebook को Open करे उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे।

स्टेप-2 लॉगिन करने के बाद आप फेसबुक के होम पेज पर पहुच जायेंगे जहाँ आपको ऊपर में Profile Picture अर्थात DP देखने को मिलेगा तो आप इसपर क्लिक करे।

स्टेप-3 DP पर क्लिक करने के बाद आपको वही पर थोड़ा बड़े साइज का DP देखने को मिलेगा तो आप इसपर क्लिक करे।

स्टेप-4 अब Choose Profile Picture के ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप-5 अब आपके फ़ोन का गैलरी Open हो जायेगा। जहाँ आपके गैलरी की सभी फ़ोटो देखने को मिलेगी। आप जिस भी फ़ोटो को Facebook के DP में लगाना चाहते है उस फ़ोटो को सेलेक्ट करे।

स्टेप-6 फ़ोटो Select करने के बाद आप उस फ़ोटो का Preview देख सकते है। अगर आपको DP का Preview अच्छा लगता है तो ऊपर में Save बटन पर क्लिक करे।

जैसे ही आप Save बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके Facebook का DP Change हो जाएगा।
अंतिम शब्द
तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल काफी उपयोगी लगा होगा क्योकि मैने इस लेख में Facebook का DP कैसे चेंज करे? इसकी पूरी जानकारी दी है।
अगर आपको यह आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले। लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Leave a Reply