Updated on: 19 Feb 2025

अगर आप भी सीखना चाहते है Facebook पर Page कैसे बनाए तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आएं आज इस पोस्ट के माध्यम से फेसबुक पर पेज बनाना सीखेंगे।
Facebook Page हमारे लिए कभी लाभदाय फीचर है। इससे हम अपने कारोबार (चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन) को Promote यानी उसकी लोकप्रियता बढ़ा सकते है।
Facebook Page कैसे बनाए?
Step 1 सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Facebook Open करें और उसे लॉगिन करें

Step 2 लॉगिन करने के बाद आपको दाहिने तरफ तीन लाइन वाले ऑप्शन पर जाना है

Step 3 तीन लाइन वाले ऑप्शन पर आने के बाद आपको “Create New Profile or Page” वाले ऑप्शन को सलेक्ट करें

Step 4 Create New Profile or Page पर आने के बाद आपको दूसरा ऑप्शन यानी Public Page को चुनना है

Step 5 Public Page चुनने के बाद अपने Page का नाम डाले और आगे बढ़ाए

Step 6 नाम डालने के बाद Page का कैटेगरी चुने और फिर Next करें

Step 7 कैटिगरी चुनने के बाद सबसे पहला वाला Option यानी Promote Your Products or Services वाला ऑप्शन चुने

Step 8 उसके बाद आप अपना विवरण (Details) डाले और Next करें

Step 9 Next करने के बाद आपका Facebook Page बन कर तैयार हो जाएगा, उसे आप अपने हिसाब से मोडिफाई भी कर सकते है।

Facebook Page बनाने में काफी स्टेप्स से गुजरना पड़ता है लेकिन यह कोई कठिन काम नहीं है। इसे पढ़ने के बाद आप भी अपना Page बनाए और अपने व्यापार या पहचान को अन्य लोगों तक पहुंचाए।
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूं दोस्तों मेरे द्वारा बताई गई यह जानकारी आपको उपयोगी लगी होगी। अगर आपको यह पसंद है तो इसे शेयर जरूर करें। धन्यवाद!
Leave a Reply