
अगर आपको लगता है कि आपका Facebook Profile पब्लिक होने से कोई समस्या हो सकती है तो ऐसे में Facebook Profile को लॉक कर देने में ही भलाई है जिससे आपका Profile कोई भी अजनबी व्यक्ति नहीं देख सकेगा।
सिवाय आपके Friends और Followers के। तो अगर आप भी अपनी Privacy को लेकर सीरियस है तो आप बिना ज्यादा दिमाग लगाए अपने Facebook को प्राइवेट कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि Facebook Profile Lock Kaise Kare?
NOTE: Facebook Profile Lock करने से आपकी प्राइवेसी मजबूत हो जाती है। जब आप अपनी Profile को लॉक करते है तो कोई भी अजनबी आपकी Photos, Posts और अन्य जानकारियों को नहीं देख सकता है। सिर्फ आपके Friends और Followers आपकी प्रोफाइल देख सकते है।
Table of Contents
फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे ?
स्टेप-1 सबसे पहले आप Facebook को Open करे उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे।

स्टेप-2 लॉगिन करने के बाद आप फेसबुक के होम पेज पर पहुच जायेंगे जहाँ आपको ऊपर में Three Line (☰) अर्थात Menu का आइकॉन देखने को मिलेगा तो आप इसपर क्लिक करे।

स्टेप-3 Menu पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर में ही Settings का Gear (⚙️) आइकॉन देखने को मिलेगा तो आप उसपर क्लिक करे।

स्टेप-4 Settings पर क्लिक करने के बाद आप थोड़ा नीचे की तरफ आयेंगे तो आपको Profile Locking का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप इसपर क्लिक करे।

स्टेप-5 Profile Locking पर क्लिक करने के बाद आपको Lock Your Profile का बटन देखने को मिल जाएगा तो आप इसपर क्लिक करे।

जैसे ही आप Lock Your Profile पर क्लिक करेंगे। वैसे ही आपका फेसबुक लॉक हो जाएगा और आपके स्क्रीन पर You Locked Your Profile लिखा हुआ देखने को मिल जाएगा।
यह भी जाने:
✅ Facebook पर फॉलोवर्स हाईड है तो फॉलोवर्स दिखाना सीखे?
✅ जाने मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता किया जाता है?
अंतिम शब्द
आज आपने Facebook Account Private Kaise Kare के बारे में जाना है मुझे उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल उपयोगी लगा होगा क्योकि मैने सीधे मुद्दे पर बात की है ताकि आपका कीमती समय बर्बाद ना हो।
अगर आपको इस लेख से संबंधित किसी भी तरह का सवाल हो तो आप बेजीझक कमेंट के माध्यम से बता सकते है मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा। हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद
Leave a Reply