अगर आप Instagram Id Logout करना चाहते है लेकिन आपको Instagram से अपना Account Logout करने नही आता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्योंकि आज मै आपको बताने वाला हूँ Instagram Account Logout कैसे करे?
दोस्तो Instagram से अपनी Id को Logout करना कोई कठिन काम नही है जितना कठिन Instagram से Account को Delete करना है क्योकि अकाउंट डिलीट करने का कोई Direct ऑप्शन नही देखने को मिलता है वही Instagram Account को Log Out करने के लिए हमे Direct Option मिल जाता है।
जिससे हम 1 Minute के अंदर अपना Instagram Logout कर सकते है यहाँ पर मै आपको इंस्टागराम लॉगआउट करने का एक नही बल्कि कई सारे तरीके बताऊँगा आपको जो भी तरीका आसान लगेगा उससे Log Out कर सकते है।
कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम अपना Instagram Id किसी दूसरे के मोबाइल में Login कर देते है और वहाँ से अपना Id Logout करना भूल जाते है जिससे वह हमारा Instagram का इस्तेमाल कभी भी कर सकता है इसीलिए मै आपको एक ऐसा भी तरीका बताऊँगा जिससे आप सभी जगह से और सभी Device से अपना Instagram Logout कर सकते है।
Instagram Account Logout Kaise Kare? (इंस्टागराम अकाउंट लॉगआउट कैसे करे)
तो चलिए दोस्तो समय को बिना गवाते हुए आगे बढ़ते और जानते है Instagram Id logout Kaise Kare और उससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानेंगे तो चलिए शुरु करते है।
यह भी पढ़े-
1. इंस्टाग्राम ऐप की मदद से Instagram Account Logout Kaise Kare?
दोस्तो हमारा जो सबसे पहला तरीका होने वाला है Instagram Logout करने का उसमे हम Instagram App की मदद से Instagram Log Out करने वाले है क्योकि यह सबसे आसान भी है और 99% लोग App से ही Instagram Logout करना चाहते है
Instagram App से Id Logout करने की विधि इस प्रकार है:
Step-1 सबसे पहले Instagram App को Open करे।
Step-2 App Open करने के बाद सबसे दाहिने तरफ Profile आइकॉन या Photo देखने को मिलेगा इसपर Click करे।
Step-3 Profile Photo पर Click करने के बाद सबसे ऊपर दाहिने कॉर्नर पर Three Line Menu (☰) का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो इसपर Click करे।
Step-4 Three Line पर Click करने के बाद आपको सबसे पहले ऑप्शन में Setting (⚙️) का Gear आइकॉन देखने को मिलेगा तो आप इसपर Click करे।
Step-5 Setting पर Click करने के बाद सबसे नीचे में आपको Log Out का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा इसपर Click करे।
Step-6 जैसे ही Log Out पर Click करेंगे तो एक Pop Up आएगा उसमे फिर से Log Out पर Click करे।
इतना करते आपका Instagram Account Successfully Logging Out हो जाएगा।
2. Website की मदद से Instagram को Logout कैसे करे?
अगर आप Mobile, Computer, Laptop या किसी भी Device में वेबसाइट की मदद से Instagram चलाते है और Instagram.com से अपनी Id को Log Out करना चाहते है तो नीचे बताये गए Step को Follow करे।
Step-1 सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर में किसी Browser को Open करे और उसमें Instagram.com लिखकर Search करे उसके बाद Instagram.com की वेबसाइट Open हो जाएगी।
Step-2 Instagram Open होने के बाद सबसे नीचे Right side में Profile आइकॉन पर Click करे।
Step-3 Profile आइकॉन पर Click करने के बाद सबसे ऊपर Left कॉर्नर पर Setting का Gear(⚙️) आइकॉन देखने को मिलेगा इसपर Click करें।
Step-4 Setting पर Click करने के बाद सबसे नीचे में Log Out का ऑप्शन मिलेगा इसपर Click करे।
Step-5 LogOut पर Click करने के बाद एक Pop Up आएगा जिसमे फिर से Log Out का ऑप्शन मिलेगा तो इसपरा Click करे।
बस इतना कुछ करते ही वेबसाइट से Instagram Account Log Out हो जाएगा।
3. Instagram App का Data Clear करके इंस्टाग्राम लॉगआउट करे ?
यदि ऊपर बताये गए तरीको से अभी तक आपने Instagram को Log Out नही किया है या कोई समस्या आरही है तो आप Instagram app का Data Clear करके Instagram Log Out कर सकते है इससे 100% Instagram Account Log Out हो जाता है और यह आसान भी है।
- सबसे पहले Instagram App को थोड़ी देर तक (दबाकर) Press करके रखे।
- Press करके रखने के बाद Instagram App Info का आइकॉन देखने को मिलेगा इसपरा Click करे।
- Instagram App Info पर Click करने के बाद आपको Storage का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसपरा Click करे।
- Storage पर Click करने के बाद Clear Data का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसपरा Click करे।
जैसे ही आप Clear Data पर Click करेंगे तो आपके Instagram App का सभी Data Clear हो जाएगा और साथ मे Instagram Account Log Out भी हो जाएगा और यह मेरा Personal Strategy है Instagram।Log Out करने का।
4. Instagram App को Delete करके Instagram Account Logout करे?
दोस्तो यदि आप अपने Instagram को बिना किसी स्टेप को Follow किये हुए डायरेक्ट Log Out करना चाहते है तो आपके लिए सबसे अच्छा और आसान तरीका है कि आप Instagram App को Delete करदे जिससे आपका Instagram Account Log Out भी हो जाएगा और ज्यादा दिमाग भी लगाने की जरूरत नही है।
और कभी भी Instagram में Login करने का मन करे तो पुनः Play Store से Instagram App को Download कर सकते है।
5. सभी Device से Instagram Logout Kaise Kare?
दोस्तो कभी-कभी हमारे साथ ऐसा भी होता है कि हम अपने दोस्तों के Phone या किसी भी डिवाइस में अपना Instagram Id को Login कर देते है और वहाँ से Logout करना भूल जाते है ऐसे में हमारा दोस्त कभी भी हमारा Instagram Account को चलाने लगता है ऐसे में हम अपने दोस्त के मोबाइल से अपना Instagram Logout करना चाहते है।
यदि आप भी ऐसी Situation में है तो यह पाचवा Step को Follow करे जिससे आप अपने मोबाइल से दोस्त के साथ-साथ सभी Device से Instagram को Logout कर सकते है।
Step-1 सबसे पहले Instagram App या Browser में Instagram की Setting को Open करे।
Step-2 Setting Open करने के बाद Security वाले ऑप्शन पर Click करे।
Step-3 Security पर Click करने के बाद Login Activity वाले ऑप्शन पर Click करे।
Step-4 Login Activity पर Click करने के बाद जितने भी Device में आपका Instagram Account Login होगा वो सभी Device का नाम आपको देखने को मिलेगा साथ मे आप जिस Device से आपन Instagram Account Log Out करना चाहते है उसके सामने Three Dot (⁝) पर Click करे।
Step-5 Three Dots पर Click करने के बाद आपको Log Out का Option देखने को मिलेगा तो इसपरा Click करे।
अब उस Device आपका Instagram Account Log Out हो जाएगा जिसे आप निकालना चाहते थे।
यह भी पढ़े-
FAQ’s
Q. क्या Instagram को दो उपकरणों में लॉग इन किया जा सकता है?
Ans:- जी हाँ आप इंस्टाग्राम को दो डिवाइस में Login कर सकते है।
Q. क्या इंस्टाग्राम अपने आप लॉगआउट हो जाता है ?
Ans:- आपके Instagram Account पर कोई Invalid गतिविधि होगी तो आपका Instagram Account Automatic Logout हो जाएगा।
Q. इंस्टाग्राम का मतलब क्या होता है ?
Ans:- Instagram का कोई खास मतलब नही होता है यह केवल एक Social Media Platform है।
Q. क्या इंस्टाग्राम से लॉग आउट करने से आपका अकाउंट डिलीट हो जाता है ?
Ans:- बिल्कुल नही, इंस्टाग्राम से Log Out करने से Account Delete नही होता है आप कभी भी Instagram में User id और Password डालकर Login कर सकते है।
अंतिम शब्द-
तो दोस्तो आज मैने आपको बताया Instagram Account Logout Kaise Kare मै उम्मीद करता हूँ की आपको आज का मेरा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा।
यदि आपको सही में आज का यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूले और हमे Comment करके भी बताए आपको यह लेख कितना मददगार साबित हुआ है।
Leave a Reply