Updated on: 07 Feb 2025

अगर आप चाहते हैं कि Instagram पर ज्यादा से ज्यादा लोग आपको फॉलो करे तो आपका Profile Professional दिखना बहुत जरूरी है। इसके लिए सबसे जरूरी चीज है आपका Instagram Bio। क्योंकि जब कोई नया यूजर आपकी प्रोफाइल पर आता है तो सबसे पहले वो आपके बायो को ही देखता है।
अगर आपका बायो आकर्षक दिखेगा तो लोग आपको फॉलो करने में ज्यादा Interest दिखाएंगे। अब सवाल ये आता है कि बायो को प्रोफेशनल कैसे बनाएं? इसके लिए आपको अपने बायो में कुछ जरूरी चीजें जोड़नी होंगी जैसे कि Facebook, YouTube, और आपकी वेबसाइट का लिंक।
जब लोग आपकी प्रोफाइल पर आएंगे और वहां से सीधा आपकी वेबसाइट या सोशल मीडिया पर जा सकेंगे तो इससे आपकी ऑडियंस बढ़ेगी और आपके फॉलोअर्स भी तेजी से बढ़ सकते हैं।
इसलिए अगर आप अपने Instagram बायो में लिंक ऐड करना चाहते है तो आपको सही तरीका पता होना चाहिए। आज मैं आपको यही बताने वाला हूँ कि कैसे आप अपने Instagram Bio में Facebook, YouTube और अपनी वेबसाइट का लिंक ऐड कर सकते है। तो चलिए लेख को शुरू करे।
Instagram Bio में Link कैसे डाले?
स्टेप-1 सबसे पहले आप Instagram को Open करे उसके बाद User आईडी और पासवर्ड डालकर Login हो जाये।

स्टेप-2 लॉगिन करने के बाद आप होम पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको नीचे में Profile Picture या Profile Icon देखने को मिलेगा तो उसपर Click करे।

स्टेप-3 अब आप अपने Profile Page पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको Edit Profile का Option देखने को मिलेगा तो आप इसपर Click करे।

स्टेप-4 अब आपको Links का ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा तो आप Links पर क्लिक करे।

स्टेप-5 Links पर Click करने के बाद आपको Add External Link का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप इसपर Click करे।

स्टेप-6 अब आपको 2 Box देखने को मिलेगा। सबसे पहले में URL का और दूसरे में Title का यानी कि आपका जो भी Link होगा उसे URL के बॉक्स में डालना है और Title होगा वो Title वाले Box में डालना है।

जैसे कि मैं अपने Facebook Account का Link Bio में डालना चाहता हूँ तो URL Box में अपने Facebook ID का लिंक डाल दिया हूँ और Title में My Facebook ID लिखा हु। इस तरह से मेरे फेसबुक अकाउंट का लिंक Bio में Add हो जाएगा। इसी प्रकार आप Youtube और Website या किसी भी चीज का Link डाल सकते है।
- यह भी पढ़े
- Instagram Bio कैसे लिखे?
- Instagram में Name कैसे Change करे?
- Instagram Profile Link कैसे शेयर करे?
अंतिम शब्द
तो दोस्तो आज मैने आपको Instagram Bio में Link लगाने के बारे में बताया है ताकि आप अपने बायो में फेसबुक, यूट्यूब और वेबसाइट का लिंक ऐड कर सकते है। अगर आपके मन मे इस लेख से संबंधित किसी भी तरह का सवाल हो तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद
Leave a Reply