अगर आपने गलती से या जानबूझकर Instagram Chat डिलीट कर दिया है और अब उसे Recover करना चाहते है तो Instagram डिलीट चैट Recover करने के लिए Officially कोई विकल्प नही देता है लेकिन कुछ तरीके से जिससे डिलीट चैट वापस आ सकती है।
हालाँकि मैं आपको 100% गारंटी नहीं दे सकता कि इस Process के बाद डिलीट की गई चैट वापस आ ही जाएगी। यह आपकी किस्मत पर निर्भर करता है क्योंकि कई लोगों ने इस तरीके से चैट रिकवर की है जबकि कुछ को सफलता नहीं मिली। इसलिए आप एक बार कोशिश जरूर कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम डिलीट चैट वापस कैसे लाये?
दोस्तो डिलीट चैट वापस लाने के लिए हमारा जो सबसे पहला तरीका है उसमें हम अपने Personal Information को डाउनलोड करने वाले है वो भी अपने मोबाइल में जिसमे 24 घंटे से 7 दिन तक का समय लग सकता है इसीलिए इसमे आपको धैर्य रखने की आवश्यकता है।
स्टेप-1 दोस्तो सबसे पहले आप Instagram App को Open करे उसके बाद User ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाये।
स्टेप-2 लॉगिन करने के बाद आप होम पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ नीचे में आपको Profile Icon देखने को मिलेगा तो आप Profile Icon पर क्लिक करे।
स्टेप-3 जब आप अपने Profile Page पर पहुँच जायेंगे उसके बाद आपको ऊपर में Menu का विकल्प मिलेगा जो Three Line (☰) आइकॉन होगा तो इसपर क्लिक करे।
स्टेप-4 Menu पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहले में Accounts Centre का विकल्प देखने को मिल रहा होगा तो आप Accounts Centre पर क्लिक करे।
स्टेप-5 Accounts Centre पर क्लिक करने के बाद आपको Your Information And Permission का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप इसपर क्लिक करे।
स्टेप-6 अब आपको सबसे शुरू में Download Your Information के विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप-7 अब आपको 3 विकल्प देखने को मिल जाएगा। आप सबसे पहले Schedule को Select करे। उसके बाद Download Or Transfer Information पर क्लिक करे।
स्टेप-8 उसके बाद आपको सबसे नीचे में Some Of Your Information के विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप-9 इतना करने के बाद आपको कई सारे चीजे Recover करने का ऑप्शन मिलेगा लेकिन आप Chat Recover करना चाहते है तो उसके लिए Messages के सामने Box को सेलेक्ट करे उसके बाद नीचे में Next बटन पर क्लिक करे
स्टेप-10 अब आपको सबसे प्रथम में Download To Device का ऑप्शन मिलेगा तो इसपर क्लिक करे।
स्टेप-11 अब आपको Date Range Select करने के लिए कहा जायेगा जिससे आप One Week, Last Month, 3 Year यहाँ तक जब से आपने Instagram चलाना शुरू किया है उस टाइम तक अपना चैट डाउनलोड कर सकते है तो आप Date Range वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
स्टेप-12 अब आप जिस समय तक का चैट वापस लाना चाहते है उस समय को चुने। जैसे कि मैं इस हफ्ते तक का वापस लाना चाहता हूँ तो Last Week को चूना। यूंही आप Date Range चुने आए नीचे में Save करे।
स्टेप-13 Date चुनने के बाद आपको नीचे में Create Files का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो इसपर क्लिक करे।
स्टेप-14 अब थोड़े समय बाद Instagram की तरफ से आपके Email ID पर एक Message आएगा जिसमे आपका Chat कितनी तारीख को रिकवर होगा उसका समय लिखा होगा मेरे केस में 4 दिन लिखा हुआ है यानी कि 4 दिन के अंदर में मेरा डिलीट चैट वापस आ सकता है। वैसे ही आपके ईमेल पर जितनी तारीख लिखी होगी उतने ही समय मे आपका भी डिलीट चैट रिकवर होगा।
सामने वाले से चैट मांगे?
अगर संभव हो तो उस व्यक्ति से चैट मांगें जिससे आपने बातचीत की थी। जब आप Instagram पर किसी से मैसेजिंग करते है तो वही मैसेज आपके पास और सामने वाले के पास होता है। इसलिए डिलीट हुई चैट को रिकवर करने के लिए आप सामने वाले से संपर्क कर सकते हैं।
- यह भी पढ़े-
- Instagram पर ग्रुप डिलीट कैसे करे?
- Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए?
- Instagram Search History कैसे डिलीट करे?
Last Word
तो दोस्तो आज हमने आपको डिलीट चैट वापस लाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है और Legal Ways के बारे में बताया है ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़े।
क्योकि लोग डिलीट चैट वापस लाने के चक्कर मे ऐसे टूल्स का इस्तेमाल कर लेते है जिससे उनका ID Ban भी हो जाता है और कई तरह की परेशानी में फस जाते है इसीलिए मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि रीडर्स को सही और सटीक जानकारी प्रदान किया जाए ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़े।
Leave a Reply