क्या आप Instagram में अपना Account Login करना चाहते है लेकिन आपको इंस्टाग्राम में लॉगिन करने नही आता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ Instagram Me Login Kaise Kare ?
जिसकी मदद से आप आसानी से इंस्टाग्राम में Login कर सकते है और अपने इंस्टाग्राम को चला सकते है यहाँ पर मै आपको Instagram में Login करने के लिए एक नही बल्कि कई सारे तरीके बताने वाला हु।
सबसे पहले में Username और Password द्वारा Login करना सिखाऊंगा जो सबसे सरल और आसान तरीका है साथ मे जो लोग Instagram का Password भूल गए है उनके लिए भी लॉगिन करने का तरीका बताऊँगा।
जिसका मदद से वे लोग बिना पासवर्ड भी Instagram में Login कर सकते है साथ मे स्मार्टफोन के लिए अलग तरीका बताऊँगा और PC के लिए अलग जिससे सभी डिवाइस वाले अपना इंस्टागराम में लॉगिन कर सकते है।
Mobile में Instagram Login कैसे करे ?
दोस्तो इंस्टाग्राम के जितने भी Users है उनमें से सबसे ज्यादा Users मोबाइल से Instagram का इस्तेमाल करते है और बोहोत कम लोग है जो अन्य डिवाइस द्वारा इंस्टागराम चलाते है और Mobile में भी 2 Famous Operating सिस्टम Use होता है।
सबसे पहले में Android है और दूसरा IOS जो लोग Android Phone में Instagram Login करना चाहते है वो लोग सबसे पहले Play Store से Instagram App को Download करले और Iphone में Instagram Login करने के लिए App Store से Instagram को Download करे।
1. Instagram App से Id Login करे।
Instagram में Login करने के लिए सबसे सरल और आसान तरीका है वो इंस्टाग्राम एप्प में Login करना, जिसमे हम अपना username और password डालकर login कर सकते है।
यदि आपको अपना instagram account का username और password याद है तो आप इस Method से अपने इंस्टागराम मे Login कर सकते है।
Step-1 सबसे पहले Instagram App को Open करे।
Step-2 Instagram Open करने के बाद नीचे में Login का Option देखने को मिलेगा इसपर Click करे।
Step-3 Login पर Click करने के बाद आप अपना Instagram id का Username और Password डाले और नीचे में Log in वाले blue बटन पर Click करे।
Step-4 Username और Password डालने के बाद आपका इंस्टागराम Login हो जाएगा तो आपने देखा कितना आसान है इंस्टाग्राम में लॉगिन करना।
Chrome Browser से Instagram में Login करे ?
यदि आप Instagram एप्प में Login नही कर पा रहे है तो आप Chrome, Opera Mini, Firefox या किसी भी अन्य Browser का उपयोग करके Instagram वेबसाइट में Login कर सकते है वेबसाइट से ही इंस्टागराम चलाने का आनंद उठा सकते है।
Step-1 सबसे पहले Chrome में Instagram लिखकर Search करे और Instagram.com की वेबसाइट पर जाए।
Step-2 Instagram.com पर जाने के बाद सबसे पहले में आपको Log In और Sign up का ऑप्शन देखने को मिलेगा, हमे इंस्टाग्राम में Login करना है तो Login पर Click करे।
Step3– Login पर Click करने के बाद IG account का Username और Password डाले और यह Automatic इंस्टागराम में Login हो जाएगा आपको कोई Login बटन Press करने की भी जरूरत नही पड़ेगी।
Mobile नंबर से इंस्टागराम में Login करे बिना Password के ?
दोस्तो यदि आपको अपने Instagram id का Username और पासवर्ड याद नही है तो कोई टेंशन लेने की जरूरत नही है क्योकि आप अपने मोबाइल नंबर से इंस्टागराम में Login कर सकते है जिसके लिए आपको कोई भी पासवर्ड डालने की जरूरत नही पड़ेगी।
Step-1 सबसे पहले Instagram App या Instagram वेबसाइट दोनो में से कोई एक को Open करे।
Step-2 अब आपको नीचे में Get Help Logging In इन का Option दिखाई देगा तो इसपर Click करे।
Step-3 अब खाली Box देखने को मिलेगा उसमे अपना Mobile Number डाले और Next बटन पर Click करे।
Step-4 Mobile नंबर डालने के बाद आपको 6 अंक का OTP मैसेज द्वारा प्राप्त होगा तो इस OTP को डाले।
Step-5 OTP डालने के बाद आपको अपना Instagram Id देखने को मिल जाएगा तो आप नीचे Log In To …… के ऑप्शन पर Click करे और आपका इंस्टागराम Open हो जाएगा
तो आप इस प्रकार आसानी से बिना Password के मोबाइल नंबर का Use करके अपने इंस्टागराम मे Login कर सकते है।
Email से इंस्टागराम में Login करे ?
आप चाहे तो Email id से भी इंस्टागराम में Login कर सकते है और Email id से इंस्टाग्राम में Login करने के लिए भी Password डालने की आवश्यकता नही है।
आप इंस्टाग्राम को Open करके Get It Help Logging वाले ऑप्शन में जाकर Email डाले जहाँ हमने ऊपर में मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा था बिल्कुल वही Step को दोहराना है केवल आपको मोबाइल नंबर की जगह Email id डालना है।
Facebook से Instagram Login कैसे करे ?
यह तरीका उनलोगों के लिए काम करने वाला है जिन्होंने पहले से ही अपना Instagram Account को Facebook Account से Link करके रखा हुआ है वे लोग अपने फेसबुक से भी इंस्टागराम में लॉगिन कर सकते है।
यदि आपने कभी Facebook को Instagram से जोड़ा है तो आप इस फ़ीचर्स का लाभ उठा सकते है आपको कुछ भी नही करना आप सिर्फ इंस्टागराम को Open करेंगे तो Facebook का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उसपर Click करके आप Instagram में Login कर सकते है।
Multiple Instagram Account Login कैसे करे ?
दोस्तो हमारे बहुत सारे पाठक का यह सवाल रहता है की Multiple इंस्टागराम Account Login कैसे करे यानी इंस्टागराम एप्प या वेबसाइट में एक से अधिक Instagram Id को जोड़ना जिससे उनको बार-बार Ig account Change करने के लिए Login Details डालने की जरूरत नही पड़ेगी।
क्योकि बहुत सारे लोग एक से ज्यादा इंस्टागराम एकाउंट रखते है Business Purpose से और अलग-अलग कारण से तो उनको अपने सभी Instagram Account में नजर रखनी पड़ती है ऐसे में उनके लिए सबसे बढ़िया उपाय यह कि आप सभी इंस्टागराम Id को एक साथ Login कर दे।
- सबसे पहले इंस्टागराम को Open करे।
- अब सबसे नीचे Right कॉर्नर पर प्रोफाइल Icon पर Click करे।
- Profile पर Click करने के बाद सबसे ऊपर में आपका Instagram Id का Name देखने को मिलेगा उसपर Click करे।
- अब Add Account का ऑप्शन दिखाई देगा तो Add एकाउंट पर Click करे।
- अब Log In To Existing Account के ऑप्शन पर Click करे यानी पहले से जो Account है उसे Login करना है।
- अब आप जिस भी Instagram को Login करना चाहते है उसका User id और Password डालकर Login कर सकते है।
- ऐसे ही Add account करके आप जितना Instagram Account चाहे उतना Login कर सकते है
तो इस प्रकार आप Multiple Instagram Account को Login कर सकते है और वही से इंस्टाग्राम id को Switch कर सकते है।
Computer या MacBook में Instagram Login कैसे करे ?
जिस तरह मोबाइल में इंस्टागराम एकाउंट Login करने की प्रकिर्या है बिल्कुल उसी प्रकार कंप्यूटर और MacBook में भी है हालाँकि इनमें इंस्टाग्राम का App नही बल्कि सॉफ्टवेयर देखने को मिल जाता है और Browser से भी इनमें इंस्टागराम लॉगिन कर सकते हैं।
Software से Instagram में Login करे।
कंप्यूटर में इंस्टागराम Login करने के लिए आप Microsoft Store से Instagram Software को डाउनलोड करे और MacBook में Insta Login करने के लिए आप App Store से इंस्टागराम Software को डाउनलोड करे।
इंस्टागराम Software को डाउनलोड करने के बाद आप Open करे और जिस तरह हमने ऊपर मोबाइल में इंस्टागराम Login करने का तरीका बताया है बिल्कुल वही मेथड का उपयोग करके आप PC और MacBook इंस्टागराम में Login कर सकते है।
Browser द्वारक इंस्टा आईडी Login करे ?
यदि आपको Pc और MacBook में Instagram Software द्वारा Login करने में कोई कठिनाई आ रही है तो आप Browser द्वारा इंस्टाग्राम में Login कर सकते है आपको केवल अपने Pc मे कोई भी Browser करना है और उसमें Instagram.Com की वेबसाइट पर जाकर Login कर सकते और ऊपर में हमने अच्छे से Step By Step Login करने का Process बताया है।
FAQ’s
Q. क्या आईडी और पासवर्ड के बिना इंस्टाग्राम में लॉगिन कर सकते है।
Ans:- जी हाँ आप मोबाइल नंबर और ईमेल से बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम में लॉगिन कर सकते है।
Q. क्या मैं बिना फोन नंबर के इंस्टाग्राम लॉगिन कर सकता हूं ?
Ans:- जी हाँ आप फोन नंबर के बिना भी इंस्टाग्राम में Login कर सकते है।
Q. इंस्टाग्राम लॉगइन एक्टिविटी क्या है ?
Ans:- Instagram Login Activity से आप यह जान सकते है आपने आखरी बार कब-कब इंस्टागराम Login किया था।
यह भी पढ़े-
Last Word
आज आपने सीखा Instagram Me Login Kaise Kare मैं उम्मीद करता हूँ आपको आज का यह लेख How To Login Instagram In Hindi जरूर समझ आया होगा और आपने Instagram में Login कर लिया होगा।
क्योकि मैने आपको Instagram में Login करने की जितने भी मेथड है उन सभी के बारे में बताया है यदि मुझ से कोई जानकारी छूट गयी है तो हमे Comment करके जरूर बतावे हम आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे।
Leave a Reply