बहुत कोशिश करने के बाद भी आप अपने Instagram में Email Change नहीं कर पा रहे तो आप बिल्कुल सही जगह आएं है क्योंकि आज में आपको Instagram में Email Change कैसे करे के बारे में बताने वाला हूं।
Instagram आज के समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Social Media Platform है आप और हम भी इसका इस्तेमाल करते है और समय के साथ हमें अपने Email को भी Update करना पड़ता है।
खास तौर पर Email Change करने की आवश्यकता तब होती है जब हमारा Email का Password खो जाए या हम पुराने Email का इस्तेमाल करना छोड़ दे और नया Email इस्तेमाल करने लगे।

Table of Contents
Instagram में Email Change कैसे करें?
Email Change करने की प्रक्रिया को हम Step by Step समझेंगे ताकि हम आपको सरलतम से समझा सकें और आपको समझने में भी कोई परेशानी न हो।
Step 1 सबसे पहले Instagram Download करें अगर पहले से उपलब्ध है तो उसे Open करें

Step 2 Instagram Open करने के बाद Username और Password से Login करें

Step 3 Login करने के बार आपको अपने Profile पर जाना है, Profile पर जाने के लिए दाहिने तरफ नीचे के और Option मिलेगा उसे Click करें

Step 4 Profile पर आने के बाद आपको दाहिने ओर ऊपर की तरफ तीन लाइन (≡) वाला Option मिलेगा उसपर Click करें

Step 5 तीन लाइन (≡) वाले Option पर आने के बाद आपको सबसे पहले वाले Option यानी “Accounts Center” वाले ऑप्शन को चुनना है

Step 6 Accounts Center में आने के बाद आपको कई Options दिखेंगे उसमें आपको “Personal Details” वाले Option को चुनना है

Step 7 Personal Details में आने के बाद आपको “Contact Info” वाले Option को चुनना है

Step 8 Contact Info पर आने के बाद आपको सबसे नीचे “Add New Contact” को Select करना है

Step 9 Add New को Select करने के बाद आपको दो Options दिखेंगे “Add Mobile Number” और “Add Email”, आपको Add Email Select करना है और अपना जिस Email से Change करना है वो Email डाले

Instagram का Email बदलना कोई कठिन काम नहीं है लेकिन जिन्हें यह मालूम नहीं होता उनके लिए यह कठिन हो जाता है। आशा है यह Post पढ़ने के बाद आपको Email Change करना जरूर आ गया होगा।
अंतिम शब्द
उम्मीद है दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा। इसमें बताई गई जानकारी से आप अपने Instagram में जुड़े Email को बदल सकते है।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपको इस अन्य किसी चीज के बारे में जानकारी चाहिए तो कमेंट कर जरूर बताए।
Leave a Reply