
क्या आपके Instagram पर जुड़ा Mobile नंबर खो गया है? और अब आप अपना नंबर Change करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह आएं है क्योंकि आज मैं आपको Instagram में Number कैसे Change करें के बारे में सिखाने वाला हूं।
हमे अपने Instagram पर जो नंबर चालू है उसी को जोड़ कर रखा चाहिए क्योंकि कई बार जब हम Password भूल जाते है या किसी और Mobile में Login करते है तब हमे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के OTP की आवश्यकता पड़ती है।
और जैसा कि दोस्तों आप जानते ही है आज के दौर में हमारा Instagram Account हमारे लिए कितना कीमती है। अगर अपने Instagram Account में पुराना नंबर जुड़ा होगा जो बंद है तो आपको अपने Instagram Account को Recover करने में भी काफी कठिनाइयां आएगी।
और अगर आपके Instagram पर मोबाइल नंबर Update यानी जो नंबर चालू है वो रहेगा तो आप अपने Instagram को आसानी से Recover कर सकते है। Instagram पर Mobile नंबर Change करने के लिए हमारे साथ आखिर तक बने रहें।
Table of Contents
Instagram में Number कैसे Change करें?
Step 1 सबसे पहले Instagram Open करें Username और Password से Login करें

Step 2 Login करने के बार आपको अपने Profile पर जाना है, Profile पर जाने के लिए दाहिने तरफ नीचे के और Option मिलेगा उसे Click करें

Step 3 Profile पर आने के बाद आपको दाहिने ओर ऊपर की तरफ तीन लाइन (≡) वाला Option मिलेगा उसपर Click करें

Step 4 तीन लाइन (≡) वाले Option पर आने के बाद आपको सबसे पहले वाले Option यानी “Accounts Center” वाले ऑप्शन को चुनना है

Step 5 Accounts Center में आने के बाद आपको कई Options दिखेंगे उसमें आपको “Personal Details” वाले Option को चुनना है

Step 6 Personal Details में आने के बाद आपको “Contact Info” वाले Option को चुनना है

Step 7 Contact Info पर आने आने के बाद आपको सबसे नीचे “Add New Contact” को Select करना है

Step 8 Add New Contact को Select करने के बाद आपको दो Options दिखेंगे “Add Mobile Number” और “Add Email”, आपको Add Mobile Number Select करना है

Step 9 Add Mobile Number पर आने के बाद अपना Mobile Number डालें और “Next” पर क्लिक करें

Step 10 Next पर क्लिक करने के बाद Verification Page खुल जाएगा जिसमें आपको OTP डाल कर Number Verify करना है

नंबर Verify करते ही आपका नंबर बदल जाएगा और फिर जब भी आप Password Reset करना चाहेंगे क्या Account Recover करना चाहेंगे यही नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आएगा।
- यह भी पढ़ें
- Instagram में Email Change कैसे करें?
- Instagram में Email Id कैसे जोड़े?
- Instagram Chat में Wallpaper कैसे लगाए?
निष्कर्ष
Instagram पर हमे अपने Email और Number हमेशा Up to Date रखना चाहिए क्योंकि यह हमारे Account और उसकी Privacy के लिए अच्छा रहता है।
आशा है इस Article को पढ़ने के बाद आपको भी Instagram पर नंबर Change करना आ गया होगा। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें।
Leave a Reply