Updated on: 15 Feb 2025

क्या आप इंस्टाग्राम पर किसी की स्टोरी देखना चाहते है लेकिन चाहते है कि सामने वाले को पता न चले? अगर हाँ तो आप सही जगह पर है क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि Instagram पर बिना पता चले स्टोरी कैसे देखें।
इंस्टाग्राम पर चुपके से स्टोरी देखने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप एक Fake ID बना ले और उससे किसी का भी स्टोरी देख है हालाँकि आजकल Story Viewer नाम का कई सारी वेबसाइट आ गयी है जिससे बिना पता चले स्टोरी देख सकते है
इंस्टाग्राम पर बिना पता चले स्टोरी कैसे देखे?
स्टेप-1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Chrome Browser या किसी भी Browser को Open करे।

स्टेप-2 अब Search Bar में Story Viewer लिखकर सर्च करे।

स्टेप-3 Search करने के बाद Story देखने के लिए आपको बहुत सारी वेबसाइट देखने को मिल जाएगी लेकिन आप सबसे पहले वाले वेबसाइट को Open करे।

स्टेप-4 वेबसाइट Open करने के बाद आपको एक Search Option देखने को मिलेगा तो आप इसमे उस व्यक्ति का Username या Profile Link डाले जिसका Story देखना चाहते है।

स्टेप-5 Username डालने के बाद जैसे ही आप Enter करेंगे उसके बाद आपको उस व्यक्ति का इंस्टाग्राम Story देखने को मिल जाएगा। अब आप उस Story को देख सकते है वो भी बिना Login के।

Last Word
तो दोस्तो यह था आज का आर्टिकल जिसमे मैने आपको इंस्टाग्राम पर बिना पाते चले स्टोरी देखने के बारे में पूरी जानकारी दी है वो भी बिना ज्यादा बकवास किये क्योकि मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि पाठकों को सटीक जानकारी प्रदान किया जाए ताकि उन्हें इंटरनेट पर इधर उधर भटकने की आवश्यकता नही पड़े।
Leave a Reply