यदि आप Instagram पर Block List देखना चाहते है लेकिन आपको Instagram पर Block List देखना नही आता है तो आप बिल्कुल सही Platform पर आए है क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ Instagram Par Block List Kaise Dekhe
जिससे कि आप यह जान सके कि आपने भूतकाल में किन लोगों को ब्लॉक किया है और आप इंस्टाग्राम पर उन्ही लोगो का ब्लॉक लिस्ट देख सकते है जिसको आपने ब्लॉक किया होगा।
यदि आप यह जानना चाहते कि आपको किन-किन बाहरी लोगो ने ब्लॉक् किया है तो यह जानने के लिए इंस्टाग्राम Direct कोई विकल्प नही देता है परंतु कुछ तरीके है जिससे आप यह जान सकते है कि आपको किस यूजर ने ब्लॉक किया हुआ है।
Instagram द्वारा अपने Users को दिए जाने वाले Features में से एक प्रमुख फ़ीचर्स अन्य Instagram Users को Block करने की सुविधा है जिससे ब्लॉक किया गया यूज़र्स आपके Instagram Account से कोसो दूर रहता है।
और यह कहना शायद गलत नही होगा कि वो आपके लिए Instagram पर कभी था ही नही। इतना प्रभावशाली हो सकता है कि जब आप किसी को इंस्टाग्राम पर Block करते है।
अगर आपने Instagram पर एक से अधिक उपयोगकर्ताओं को ब्लॉक कर दिया है और अपने द्वारा ब्लॉक किए गए खातों के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते हैं, तो यह लेख आपको Instagram पर अपनी ब्लॉक List को Access करने और Manage करने के बारे में Guidance करेगा।
Instagram पर Block List क्या होती है ?
Instagram पर Block Feature एक ऐसी सुविधा है जिसका उपयोग करके आप किसी अन्य उपयोगकर्ता को ब्लॉक कर सकते हैं। यदि आपने Instagram पर कई उपयोगकर्ताओं को Block किया है और आप उन Account की सूची देखना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक लिस्ट कैसे देखें के बारे में Guide करेंगे।
जब आप किसी को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करते हैं, तो वे आपके Profile का उपयोग करने से रोक दिया जाता है, जिससे उन्हें आपकी Post, Stories और Messages देखने की अनुमति नहीं होती है। यह फीचर आपको अनचाहे संपर्क से बचाने, ऑनलाइन उत्पीड़न से निपटने और विशेष व्यक्तियों से इंटरैक्शन से बचाने में मददगार साबित हो सकता है।
Instagram Par Block List Kaise Dekhe? (इंस्टाग्राम पर ब्लॉक लिस्ट कैसे देखे)
इस लेख में हम आपको Instagram Pe Block List Kaise Dekhe इसकी दो विधिया बताएंगे जिसमे सबसे पहला तरीका होगा Instagram Mobile App का उपयोग करके और दूसरे तरीके में Web Browser का उपयोग करके।
1. Instagram App द्वारा ब्लॉक लिस्ट देखे ?
Step-1 सबसे पहले Instagram App को Open करे।
Step-2 Instagram Open करने के बाद सबसे नीचे Right Corner पर (👤) Profile का आइकॉन देखने को मिलेगा उसपर Click करे।
Step-3 Profile में जाने के बाद सबसे ऊपर में Three Line (☰) Menu का Option देखने को मिलेगा उसपर Click करे।
Step-4 Menu पर Click करने के बाद Setting (⚙️) का Gear Icon देखने को मिलेगा उसपर Click करे।
Step-5 Setting पर Click करने के बाद आपको बहुत सारे Option देखने को मिल जाएगा लेकिन आप थोड़ा नीचे Scroll करेंगे तो 🚫 Blocked का एक Option देखने को मिलेगा उसपर Click करे।
Step-6 Blocked पर Click करते ही आपको वो सभी Users देखने को मिल जाएगा जिनको आपने Block किया है यानी कि सभी Block List देखने को मिलेगा।
तो इस तरह से आप Instagram पर Block List देख सकते है और उन Users के सामने Unblock का Option है उसपर Click करते ही Users Unblock हो जाएंगे।
2. Web Browser द्वारा ब्लॉक लिस्ट देखे ?
- अपने Mobile या Computer में कोई एक Web Browser Open करे और (www.instagram.com) की Official Website पर जाए।
- अब अपना Username और Password से Login करे।
- Logged In होने के बाद अपने Profile Picture पर Click करे।
- अब आपको सबसे ऊपर में Gear Icon दिख रहा होगा उसपर Click करे।
- अब थोड़ा नीचे की तरफ Scroll करेंगे तो Blocked Account का Option देखने को मिलेगा उसपर Click करे।
- अब आपको Instagram Blocked User का List देखने को मिल जाएगा यहाँ से आप उन्हें Manage कर सकते है।
क्या होता है जब कोई आपको Instagram पर ब्लॉक करता है ?
- जब आपको कोई Block करता है तो आपकी Post, Stories, Tags, या Biography देखने के लिए पहुँच नहीं सकते है।
- ब्लॉक होने के बाद, आप और उपयोगकर्ता एक दूसरे को Instagram Website या App के माध्यम से Message नहीं भेज सकते हैं।
- यदि आप किसी को Block करते है तो उनके Post पर आप Comment नही कर सकते हैं और नाहीं उनकी Post को Like कर सकते है।
- जब आपको कोई Block करता है, तो वे आपको अपनी Post में Tag नही कर सकते हैं और आपको Mention नहीं कर सकते है।
- Block होने के बाद, आप और उपयोगकर्ता एक दूसरे के साथ कोई Photo या Video Share नही कर सकते है।
आपको Instagram पर अपनी ब्लॉक सूची क्यों देखनी चाहिए ?
Instagram पर अपनी ब्लॉक सूची देखने के कई कारण हो सकते हैं। यहां कुछ संभावित कारण दिए गए हैं:
- अपने Block List के माध्यम से आप उन लोगों को देख सकते हैं जिन्हें आपने पहले से ही Block किया है ताकि आप उनके खिलाफ या उनके साथ नए Programs या Events को पहचान सकें।
- शायद आपने किसी Compromise हुए Account को Block किया हो, जो आपकी Account की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। Block List में देखकर आप उन्हें पहचान सकते हैं और अपनी Account की सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं।
- आप अपने Block List को देखकर यह समझ सकते है कि आपको उनके पास सुलह करना चाहिए या नही।
- कभी-कभी अंजाने में हम किसी को Block कर देते है तो उनको Unblock करने के लिए।
FAQ’s-
प्रश्न 1. क्या कोई व्यक्ति जिसे आपने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है, आपको ब्लॉक कर सकता है ?
Ans:- नहीं, क्योंकि आपने उन्हें पहले से ही ब्लॉक कर दिया है।
प्रश्न 2. मुझे Instagram पर Block किए गए अकाउंट क्यों नहीं दिखाई दे रहे हैं ?
Ans:- कभी-कभी, Instagram Platform पर तकनीकी समस्याएँ हो सकती हैं जिसके कारण ब्लॉक लिस्ट नहीं दिखा सकती हैं।
प्रश्न 3. अगर मुझे ब्लॉक नहीं किया गया है तो मुझे इंस्टाग्राम पर कोई क्यों नहीं मिल रहा है ?
Ans:- Username या Profile गलत ढंग से Type किया गया हो सकता है। आपको चेक करना चाहिए कि आप User का सही Name या Profile Tag कर रहे हैं।
प्रश्न 4. लोग आपको ब्लॉक क्यों करते हैं ?
Ans:- कभी-कभी, लोग आपसे Incompatible या आपसी वाद-विवाद के कारण ब्लॉक कर सकते हैं।
यह भी पढ़े-
- Instagram पर किसी को भी ब्लॉक कैसे मारे
- Instagram Account हाईड कैसे करे
- मोबाइल नंबर से Instagram Id कैसे पता करे
Last Word
तो दोस्तो आज मैने आपको बताया Instagram Par Block List Kaise Dekhe मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा तो यदि सही में आपको आज का यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तो और Social Media Account में जरूर Share करे।
जिससे अधिक लोगो को Instagram Block List से सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो सके और कोई सवाल हो तो हमे Comment के माध्यम से पूछ सकते है मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूंगा।
Leave a Reply