यदी आप एक Instagram उपयोगकर्ता है और आप भी चाहते है अपने Instagram पर Blue Tick लगाना या Account को Verify करना तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye
यदि आप सही में अपने इंस्टागराम पर ब्लू टिक लगाना चाहते है तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए जिसमे बिल्कुल Real और Genuine तरीका बताया गया है और यदि आप हमारे द्वारा बताए गए तरीको का पालन करते है तो आप 100% Instagram पर Blue Tick को लगा सकते है।
दोस्तो Instagram का Blue Tick एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है जो बहुत कम लोगो को मिलता है और इस Blue Tick को लेना बिल्कुल भी आसान काम नही है और यदि आसान होता तो लगभग सभी लोगो के इंस्टागराम प्रोफाइल पर Blue Tick देखने को मिल जाता।
हालांकि इंस्टागराम Blue Tick को लेना नामुमकिन भी नही है क्योकि बहुत सारे लोगो को यह जानकारी भी नही होती है कि अपने Instagram Account Verify Kaise Kare शायद यही कारण है कि बहुत सारे लोगो को Instagram Blue Tick लेने नही आता है।
इसीलिए मैने यह लेख लिखा है जिसकी मदद से मै आपको Instagram पर Blue Tick लेने का पूरा Process बताने वाला हु और Blue Tick क्या है ? इसको लेने के लिए कितने Followers चाहिए अथवा क्या Document की आवश्यकता है यह सभी चीजो के बारे में चर्चा करने वाले है।
Instagram पर Blue Tick क्या है ?
Instagram पर आपने बहुत सारे Celebrity और Sport पर्सन के नाम के आगे Blue Tick देखा होगा और यह Blue Tick एक महत्वपूर्ण चिन्ह होता है जो यह दर्शाता है कि Instagram ने उस खास यूजर का Account Verified किया हुआ है।
जिससे हमें यह पता चलता है कि जिस भी इंस्टागराम यूजर को Blue Tick मिला हुआ है वो बिल्कुल Real और Original है जिसपर हम विस्वास कर सकते है और Blue Tick का सबसे बड़ा काम ही यही है कि यह Real और Fake यूजर की पहचान कर सके।
मैं आपको एक Example के जरिये समझना चाहता हूँ मान लीजिए आपको MS Dhoni को Instagram पर Follow करना है तो आप Search Bar में जाकर Mahendra Singh Dhoni Search करेंगे तो आपको ऐसे बहुत सारे यूजर देखने को मिल जाएगा जो MS Dhoni के नाम से है परंतु आप कैसे यह पहचान कर सकेंगे कि MS Dhoni का Original Instagram Account कौन सा है।
ऐसे Situation में यह Blue Tick हमारे काम मे आता है और हम देखते है कि जिस भी MS Dhoni नाम के यूजर के सामने Blue Tick (Verified Badge) है उसको हम Follow कर लेते है और समझ जाते है कि यह MS Dhoni का Real Instagram Id है।
तो आप समझ गए होंगे कि Instagram पर Blue टिक क्या होता है और इसका कितना ज्यादा महत्व है और यदि Blue टिक का फ़ीचर्स इंस्टागराम में नही होता तो शायद Instagram इतना ज्यादा Success भी नही हो पाता।
किन लोगों को Instagram पर Blue Tick मिलता है ?
Instagram उनलोगों को Blue Tick Badge देता है जो लोकप्रिय होते है और लोगो मे उनका नाम आम होता है जैसे- Celebrity, Sports Man, Politician, Singer, Youtuber, Gamer इत्यादि और ऐसा भी नही है कि जो लोग इनमे से कुछ भी नही है उनको Blue Tick नही मिलता है।
और ऐसा भी जरूरी नही है जो लोग Celebrity और Politician है उनको Blue Tick Badge बिल्कुल मिलही जाता है बल्कि यह निर्भर करता है कि यूजर कितना ज्यादा पॉपुलर है और उसके कितने Fan Following Real Life में मौजूद है और Tv News में उसके बारे में कितनी चर्चा की जाती है।
क्या इंस्टाग्राम पर एक सामान्य व्यक्ति को Blue Tick मिल सकता है ?
आम तौर पर इंस्टागराम सार्वजनिक हस्ती, सेलेब्रिटी और विशेष लोगो को Blue टिक देता है लेकिन कुछ विशेष परिस्तिथि में एक सामान्य व्यक्ति को भी इंस्टागराम ब्लू टिक प्रदान कर सकता है इसके लिए आपको इंस्टागराम टीम से संपर्क करना होगा और अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी और आवश्यक डाक्यूमेंट्स का प्रमाण देना होगा।
Instagram पर Blue Tick लेने के लिए आवश्यक Documents कौन-कौन से है ?
इंस्टाग्राम पर Blue Tick लेने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जिससे इंस्टागराम आपकी पहचान सत्यापित कर सके और आपको Blue Tick की सुविधा दे सके।
इनमे से केवल एक Documents आपके पास होनी चाहिए ?
- Aadhar Card (आधार कार्ड)
- Pan Card (पैन कार्ड)
- Passport (पासपोर्ट)
- Driving Licence (ड्राइविंग लाइसेंस)
- Voter ID Card (वोटर आईडी कार्ड)
इन पांचो में से अगर आपके पास 1 भी Document है तो आपका काम हो जाएगा इसके अलावा इंस्टागराम आपसे अन्य जानकारी भी पूंछ सकती है जैसे- Name, Date Of Birth आदि।
Instagram पर Blue Tick लेने के लिए कितने Followers होने चाहिए ?
Instagram पर Blue Tick लेने के लिए Followers की संख्या निर्धारित नही है यदि आपके पास 500 या 1000 Followers है तो भी आप ब्लू टिक ले सकते है परंतु ब्लू टिक लेने के लिए फॉलोवर्स की संख्या बिल्कुल भी मायने नही रखती है।
बल्कि आपके इंस्टागराम अकाउंट का प्रभाव लोगो मे क्या है और Social Information और आप कितने पॉपुलर व्यक्ति है और आपके द्वारा Submit किये गए Document आदि पर निर्भर करता है।
Instagram Account Verify करने के फायदे क्या है ?
Instagram पर Blue Tick बैज लेने के अनेकों फायदे है जिंसमे जो सबसे बड़ा फायदा है कि लोगो को आपके प्रति विश्वास बढ़ जाता है और Verify Badge होने की वजह से आपके एकाउंट को विश्वसनीय माना जाता है।
Verified Account होने की वजह से Search रिजल्ट में आपका Instagram Account सबसे टॉप पर दिखाई देता है मान लीजिए आपको विराट कोहली का इंस्टागराम एकाउंट ढूंढना है तो आप Search Bar में Virat Kohli Search करेंगे तो उसमें आपको बहुत सारे यूजर विराट कोहली के नाम से देखने मिलेगा परंतु जिंसमे Blue Tick (Verified Badge) होगा वो सबसे पहले स्थान पर देखने को मिलेगा।
साथ मे ब्लू टिक आपके इंस्टागराम अकाउंट को अन्य उपयोगकर्ताओं द्वारा Copy करने से बचाता है और बहुत ही कम संभावना है कि कोई आपके प्रोफाइल Photo और नाम का उपयोग करके नकली इंस्टागराम Account बना सके।
Verified Instagram Account Features–
- Instagram Story में Link जोड़ सकते है।
- Instagram Creator Studio को Access कर सकते है।
- Post को Schedule कर सकते है।
- इंस्टागराम Insights और Analytics Tool देखने को मिलेगा।
- अपने Profile में Contact बटन जोड़ सकते है।
1. Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye
तो चलिए दोस्तो अब जानते है Instagram Par Blue Tick Kaise Milta Hai यानी कि Instagram पर Blue Tick कैसे लगाए उसकी पूरी प्रकिर्या हम आपको Step By Step बताने जा रहे है इसीलिए आप लेख को पूरा पढ़े।
STEP–1 सबसे पहले Instagram App को Open करे और App Open होने के बाद सबसे नीचे Right Corner पर Profile का आइकॉन देखने को मिलेगा उसपर Click करे।
STEP–2 Profile पर Click करने के बाद सबसे ऊपर में दाहिने Side में Three Line (☰) देखने को मिलेगा तो इसपर Click करे।
STEP–3 Three Line पर Click करने के बाद सबसे पहले में Setting का Option देखने को मिलेगा तो आप Setting पर Click करे।
STEP–4 Setting पर Click करने के बाद Account पर Click करे।
STEP–5 Account पर Click करने के बाद Request Verification पर Click करे।
STEP–6 Request Verification पर Click करने के बाद आपको एक Form Fill Up करना होगा जिंसमे आपको अपना निजी Details भरना होगा जैसे-
- आपका Full Name जो Document पर है।
- Document Upload करना होगा।
- उसके बाद आप अपना Profession/Category Select करे।
- अपना Country चुने।
- Optional चीजो को नही भरना है।
STEP–7 यह Form भरने के बाद नीचे में Submit का बटन देखने को मिल जाएगा इसपर Click करते ही आपका Form Submit हो जाएगा और थोड़े समय बाद इंस्टागराम Team की तरफ से आपको एक Mail प्राप्त होगा जिंसमे बताया जाएगा कि आपको Blue Tick मिला है या नही।
Instagram पर Account Verified होने में कितना समय लगेगा ?
Instagram Account Verified होने में 1 Week का समय लग सकता है और यह कभी-कभी 2 से 3 हफ़्तों तक भी चला जाता है और ऐसा जरूरी भी नही है कि आपका Account Verified हो ही जाए।
क्योकि आपका Account Verified होने के लिए कई मापदंड होते है और इंस्टागराम अपनी वेबसाइट पर बताता है कि वह उनलोगों को Blue Tick देते है जो लोगो को उनपर विश्वास होता है और वो लोकप्रिय होते है।
Instagram पर Blue Tick लेने के लिए 5 Tips
यदि आपको सही में Blue Tick लेना है तो आपको यह 5 आसान Tips जरूर Follow करना चाहिए जिससे आपको बहुत जल्दी Blue Tick लेने में मदद मिलेगी।
1. Instagram Verified Badge खरीदने का प्रयास न करें
बहुत सारे लोग ऐसे होते है जो Blue Tick खरीदने का प्रयास करते है तो मैं उनको बताना चाहूंगा कि आप ऐसा करना छोड़ दे क्योकि Blue Tick को खरीदा नही जा सकता है और जो लोग आपको Verified Badge बेचने का वायदा करते है वो आपके साथ पैसे का फ्रॉड कर सकते है।
2. ज्यादा से ज्यादा Real Followers बढ़ाये
दोस्तो आप मानो या ना मानो लेकिन Blue Tick लेने के लिए Followers काफी हदतक मायने रखता है इसीलिए आप ज्यादा से ज्यादा Real Followers बढ़ाने की कोशिश करे।
3. अपना Profile और Bio Data प्रभावित बनाये ?
दोस्तो Instagram Blue Tick लेने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आपका Profile और Bio Data Powerful हो और प्रोफाइल मजबूत बनाने के लिए आप Consistency के साथ Daily Quality Post करते रहे और अपने Bio Data में बिल्कुल Real और काम की चीजे डाले जिससे लोगो को आपके बारे में बिल्कुल सही जानकारी प्राप्त हो सके।
4. जब आपका नाम News व अखबार में हो।
दोस्तो यदि आप बिलकुल Instant Blue Tick लेना चाहते है तो उस समय मे Blue Tick के लिए Apply करे जब आपका नाम अखबार में छपा हो और News में आपके बारे में चर्चा की जारही हो इससे Instagram को पता चलता है कि आप एक मशहूर हस्ती है।
5. Blue Tick लेने के लिए हमेशा प्रयास करते रहे।
हो सकता है कि आप Blue Tick के लिए Apply करे और आपको Verified Badge नही मिले तो आपको ऐसे में निराश होने की जरूरत नही है बल्कि आप लगातार Verified Badge लेने का प्रयास करते रहे आपको एक दिन जरूर Blue Tick मिल जाएगा।
FAQ’s प्रश्न-
प्रश्न 1. इंस्टाग्राम ब्लू टिक कब आता है ?
Ans:- जब आप एक मशहूर हस्ती बन जाते है तो आपको Blue Tick मिल जाता है।
प्रश्न 2. इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक की कीमत कितनी है ?
Ans:- Instagram पर Blue Tick बिल्कुल Free है इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की आवश्यकता नही है।
प्रश्न 3. इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कौन देता है ?
Ans:- Instagram पर Blue Tick इंस्टागराम की Team की देती है।
यह भी पढ़े-
अंतिम शब्द
मैने आज आपको बताया Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye मुझे उम्मीद है कि आपको आज यह आर्टिकल Instagram Account Verified Kaise Kare जरूर पसंद आया होगा और यदि दोस्तो कोई सवाल होतो हमे नीचे Comment के माध्यम से पूछ सकते है।
हम आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे और ऐसे ही Instagram से संबंधित लेख को पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग hein.org पर हमेशा आते रहे।
यहाँ आपको सभी जानकारी बिल्कुल सरल और सटीक बताई जाती है जिससे आपको Instagram से संबंधित किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नही पड़ेगी।
Leave a Reply