काफी ढूंढने और परेशान होने के बावजूद आपको Instagram पर Comment बंद करने का Option नहीं मिला? तो आप बिल्कुल सही जगह आएं है।
आज हम जानने वाले है Instagram पर Comment बंद कैसे करे के बारे में। जैसा कि दोस्तों आप जानते होंगे Instagram हमे अपने Post पर Comment On और Off करने का Feature देता है।
काफी सारे Users चाहते है कि उनके Photo या Video पर अनचाहे और नकारात्मक Comments ना आए जिससे उनकी मानसिक स्वास्थ्य खराब न हो। इसीलिए वे पहले ही कमेंट बंद कर देते है।

Table of Contents
Instagram पर Comment बंद कैसे करे
Instagram पर Comment बंद करने की प्रक्रिया काफी उलझी हुई है लेकिन हम इसे सरल और आसान शब्दों में बताएंगे बस आपको कुछ Steps को ध्यान से पढ़ना है और आप Comment बंद के सकते है। इसके लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Step 1 सबसे पहले अगर आपके स्मार्टफोन में Instagram नहीं उसे तो उसे Download करें और अगर Instagram पहले से है तो उसे Open करें

Step 2 Instagram Open करने के बाद अपना Username और Password डाल कर Login करें

Step 3 Login करने के बाद आपको अपने Profile पर जाना है जोकि आपके स्क्रीन के दाहिने तरफ नीचे की और Profile बटन होगा

Step 4 Profile पर आने के बाद आपको आपको जिस Post पर Comment बंद करना है उसे चुने

Step 5 Post पर आने के बाद आपको Post के दाहिने तरफ तीन डॉट ( ⋮ ) दिख रहे होंगे उसपर Click करें

Step 6 तीन डॉट ( ⋮ )पर Click करने के बाद आपको बहुत सारे Options दिखने लगेंगे जिसमें आपको “Turn Off Commenting” का Option चुन लेना है और आपके उस Post पर Comment बंद हो जाएगा।

दोस्तों जैसा के अपने देखा इस कठिन काम को भी हमने कितनी आसानी से समझ लिया। आशा है इसके बाद आपको कमेंट बंद करने में कोई समस्या नहीं आएगी। यह Feature हमारे लिए बहुत उपयोगी है और उनके लिए तो और जिन्हें अपनी Privacy Maintain रखना पसंद है।
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको यह Article जिसमें हमने Instagram के फीचर “Turn Off Commenting” के बारे में जाना, आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको इससे संबंधित कोई सवाल है या अन्य किसी की की जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करके जरूर बताए।
Leave a Reply