
यदि आप अपने Instagram पर लॉक लगाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योकि आज मैं आपको इंस्टाग्राम पर पासवर्ड लॉक लगाने का तरीका बताने वाला हूँ।
बहुत से लोग यह पूछते हैं कि बिना किसी अतिरिक्त ऐप के इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाया जाए। इसलिए सबसे पहले मैं आपको फोन की सेटिंग्स के माध्यम से इंस्टाग्राम पर लॉक लगाने का तरीका बताऊंगा।
लेकिन जिनके फोन में सेटिंग के जरिए लॉक लगाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उनके लिए ऐप के माध्यम से लॉक लगाने के बारे में बताऊंगा जिससे सभी तरह के लोग अपने Instagram पर लॉक लगा सकेंगे। खास बात यह है कि दोनों ही तरीकों में आपको फिंगरप्रिंट लॉक की सुविधा मिलती है।
Table of Contents
Instagram पर लॉक कैसे लगाए? बिना ऐप के
स्टेप-1 सबसे पहले आप अपने Phone के Settings को Open करे।

स्टेप-2 Settings Open करने के बाद Security and Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप-3 अब आपको नीचे में App Lock का Option देखने को मिलेगा तो इसपर क्लिक करे।

स्टेप-4 App Lock वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे Privacy Password डालने के लिए कहा जायेगा तो आप Privacy Password डाल दीजिए। उदाहरण- 239876
NOTE: आप यहाँ पर जो पासवर्ड डालेंगे वो आपके Instagram लॉक का पासवर्ड होगा तो ऐसा पासवर्ड डाले जो आपको याद रहे। आप चाहे तो इस पासवर्ड को Paper पर कही लिख सकते है।
स्टेप-5 Privacy Password डालने के बाद आपके फोन में इंस्टॉल सभी ऐप्स की लिस्ट दिखेगी। इसमें से Instagram app को खोजे और उसके सामने दिए गए बटन को ऑन करदें।

इतना करने के बाद आपके Instagram app पर लॉक लग जायेगा। जब भी आप Instagram app को चलाने के लिए खोलेंगे तो प्राइवेसी पासवर्ड डालने के लिये कहा जायेगा। तो आपने जो भी पासवर्ड सेट किया होगा उस पासवर्ड को डालने के बाद आपका Instagram app Open हो जाएगा
App से इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाए?
यदि आपके फोन में ऐप लॉक का विकल्प उपलब्ध नहीं है तो आपको थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना पड़ेगा। यहाँ मैं आपको AppLock Pro की मदद से इंस्टाग्राम पर लॉक लगाने का तरीका बताने वाला हूँ।
स्टेप-1 सबसे पहले आप AppLock Pro को Play Store या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करे और इसे Open करे।

स्टेप-2 इसे Open करने के बाद 6 अंक का Password Set करने के लिए कहा जायेगा तो आप 6 अंक का पासवर्ड सेट करे और नीचे में Create बटन पर क्लिक करे।

स्टेप-3 अब आपसे यह ऐप कुछ Permission मांगेगा तो आप Permission को Allow करदे।
स्टेप-4 अब यह ऐप Open हो जाएगा और आपके फोन में इंस्टॉल सभी ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी। इस लिस्ट में से Instagram ऐप को खोजें और उसके सामने दिख रहे लॉक आइकॉन पर क्लिक करें। इतना करते ही आपके Instagram ऐप पर लॉक लग जाएगा।

निष्कर्ष
तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल Useful लगा होगा जिसमें मैने Instagram पर लॉक लगाने के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है जिसे पढ़कर हर कोई अपने Instagram पर लॉक लगा सकता है और अपने प्राइवेसी को मेन्टेन रख सकता है।
हालाँकि गलतियाँ इंसानों से होती रहती है इसलिए अगर मुझसे कुछ बताने में छूट गया हो तो आप बेझिझक कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। मैं उसे तुरंत ठीक करूँगा और आपके सवालों का जवाब भी दूँगा।
Leave a Reply