Updated on: 17 Feb 2025

Instagram पर जब भी कोई हमे मैसेज करता है और उस मैसेज को हम देख लेते है उसके बाद सामने वाले के मैसेज के नीचे Seen Just Now लिखा हुआ देखने को मिलता है यानी कि सामने वाले व्यक्ति को पता चल जाता है की हमने मैसेज देख लिया है।
लेकिन आप सामने वाले का मैसेज तो देखना चाहते है लेकिन उसे पता नही चलना चाहिए कि आपने मैसेज देख लिया है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योकि आज मैं आपको इंस्टाग्राम पर मैसेज सीन हाईड करने के बारे में बताने वाला हूँ।
इंस्टग्राम पर मैसेज सीन कैसे छुपाए?
स्टेप-1 सबसे पहले आप Instagram को Open करे उसके बाद User ID और Password डालकर लॉगिन हो जाये।

स्टेप-2 लॉगिन करने के बाद आप Instagram के होम पेज पर पहुँच जायेंगे। जहाँ आपको नीचे में Profile Picture या Profile आइकॉन देखने को मिल रहा होगा तो आप उसपर क्लिक करे।

स्टेप-3 अब आप अपने Profile Page पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको सबसे ऊपर में Three Line (☰) का आइकॉन देखने को मिलेगा तो आप इसपर क्लिक करे।

स्टेप-4 अब आपके Instagram अकाउंट की सभी Settings खुल जाएगी। यहाँ पर आपको कई सारे विकल्प देखने को मिलेगा लेकिन आप नीचे थोड़ा जायेंगे तो आपको Messages And Story Replies का विकल्प देखने को मिलेगा तो आप इसपर क्लिक करे।

स्टेप-5 अब Show read receipts पर क्लिक करे।

स्टेप-6 Show read receipts पर क्लिक करने के बाद आपको एक बटन देखने को मिल रहा होगा तो आप इसे OFF करे।

जैसे ही आप Read Receipts वाले बटन को OFF करेंगे। उसके बाद आप किसी भी व्यक्ति का मैसेज देखेंगे तो उसको पता नही चलेगा कि आपने मैसेज Seen किया है या नही।
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यह था आज का आर्टिकल जिसमें मैंने आपको इंस्टाग्राम पर मैसेज सीन छुपाने के बारे में पूरी जानकारी दी है मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि पाठकों को इंस्टाग्राम के विषय में बिल्कुल सटीक और शॉर्ट में जानकारी प्रदान किया जाए ताकि उन्हें छोटी-छोटी चीजों को जानने के लिए इंटरनेट पर इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़े। लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद
Leave a Reply