अगर आप भी अपने स्मार्टफोन के Camera से बोर हो चुके है और अब आपको Instagram से Photo खींचना है तो आप बिल्कुल सही जगह आएं है क्योंकि आज में आपको Instagram से Photo कैसे खींचे के बारे में बताने वाला हूं।
Instagram के केवल Photo और Video शेयर करने वाला Social Media Platform ही नहीं है बल्कि इससे आप कमाल कमाल के Photos खींचने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।
Instagram का कैमरा आपके स्मार्टफोन के Normal कैमरा से कही ज्यादा Advance और Enhance होता है। इसमें आप अलग अलग Trending Filters से Photo खींच सकते है साथ ही उनके आपको Special Effects भी मिलते है।
Instagram से खींचे हुए Photos को अलग से Edit करने को भी जरूरत नहीं होती क्योंकि इसमें आप Inbuilt Photo Editor भी मिलता है जिसमें आप Image की Brightness, Contrast और Sharpening कम ज्यादा कर सकते है।
Table of Contents
Instagram पर Photo कैसे खींचे?
Instagram से Photo खींचे के बारे में हम विस्तार से समझेंगे। इसके लिए हम सरल सरल भाषा के प्रयोग से और Step by Step से जानेंगे। Instagram से Professional Photo खींचने के लिए इसे पूरा पढ़ें।
Step 1 सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram डाउनलोड करें और अगर पहले से डाउनलोड है तो उसे Open करें
Step 2 Instagram Open करने के बाद अपना Username और Password से।Login करें
Step 3 Login करने के बाद आप Home Page पर आ जाएंगे, Home Page पर आने के बाद आपको नीचे की ओर Plus का लोगो ( + ) दिखेगा उसपर क्लिक करें
Step 4 Plus का के लोगो पर क्लिक करने के बाद आपको चार Option दिखेंगे उसमें से आपको Story वाला Option चुनना है
Step 5 Story वाले Option पर क्लिक करने के बाद आपका Instagram Camera Open हो जाएगा
Step 6 Instagram Camera Open होने के बाद Capture Button के दाहिने तरफ अलग अलग filters और Effects मिल जाएंगे जिसे लगाकर आप शानदार Photo खींच सकते है।
जैसा कि आपने देखा Instagram कैमरा से Photo खींचना काफी आसान होता है हालांकि जिसे मालूम न हो उसके लिए थोड़ा मुश्किल है। आशा है इसे पढ़ने के बाद आपको Photo खींचना आ गया होगा।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको Instagram से Photo खींचने के बारे में बताया है उम्मीद है दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करें और अगर आपका हमसे कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताए।
Leave a Reply