Instagram Story पर अपने दोस्तों को मेंशन करना चाहते है लेकिन आपको मेंशन करना नहीं आता? कोई चिंता की बात नही। आज मैं आपको बताऊंगा कि Instagram पर किसी को भी आसानी से मेंशन कैसे कर सकते हैं।
Instagram पर किसी को मेंशन करना बहुत आसान है लेकिन कई लोग इसके बारे में नहीं जानते। मेंशन का मतलब है किसी व्यक्ति को सीधे टैग करना जिससे उसे आपकी स्टोरी का नोटिफिकेशन मिल जाता है और वह आपकी स्टोरी को अपनी स्टोरी में शेयर कर सकता है।
Table of Contents
इंस्टाग्राम पर मेंशन कैसे करे?
Instagram पर मेंशन तभी काम करता है जब उस व्यक्ति का प्रोफाइल पब्लिक हो या वह आपके फॉलो लिस्ट में हो। अगर किसी का अकाउंट प्राइवेट है और वह आपको फॉलो नहीं करता तो उसे आप मेंशन नही कर सकते है तो चलिए लेख शुरू करे।
स्टेप-1 इंस्टाग्राम पर Mention करने के लिए सबसे पहले आप Instagram को Open करे उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर Login करे।
स्टेप-2 लॉगिन करने के बाद आप Homepage पर चले जायेंगे जहाँ आपको नीचे में Plus + का आइकॉन देखने को मिलेगा तो इसपर क्लिक करे।
स्टेप-3 अब आपको नीचे में चार ऑप्शन देखने को मिलेगा लेकिन आप Story वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
स्टेप-4 अब आप यहां से अपनी फोटो या वीडियो की स्टोरी लगा सकते हैं। इसके लिए नीचे गैलरी का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और गैलरी से वह फोटो या वीडियो चुनें जिसे आप अपनी स्टोरी में लगाना चाहते हैं।
स्टेप-5 Photo या Video सेलेक्ट करने के बाद आपको ऊपर में Stickers का आइकॉन देखने को मिल रहा होगा उसपर क्लिक करे।
स्टेप-6 अब आपको वहां कई सारे स्टिकर्स दिखाई देंगे। लेकिन आपको @Mention वाले स्टिकर पर क्लिक करना है।
स्टेप-7 अब आपको @Mention वाले स्टिकर में अपने दोस्तों या उस यूजर का Instagram ID लिखना है जिसे आप मेंशन करना चाहते हैं। आप किसी का नाम भी लिख सकते है और उससे संबंधित जितने भी इंस्टाग्राम यूजर्स आपकी फॉलोअर लिस्ट में होंगे उनकी ID नीचे शो होने लगेगी। यहां से आप आसानी से किसी को मेंशन कर सकते हैं।
स्टेप-8 मेंशन करने के बाद आपको नीचे Your Story का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपकी स्टोरी पब्लिश हो जाएगी और आपने जिस इंसान को मेंशन किया होगा उसका Instagram ID आपकी स्टोरी पर लिखा हुआ दिखाई देगा।
अंतिम शब्द
आज मैंने आपको बताया कि Instagram पर मेंशन कैसे करें। अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे व्हाट्सएप और फेसबुक पर जरूर शेयर करें। यदि इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं। मैं आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा।
Leave a Reply