अगर आप Instagram से Two Step Verification हटाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं है क्योंकि आज मैं आपको इस आर्टिकल में Two Step वेरिफिकेशन हटाने के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ।
Two Step वेरिफिकेशन हटाने से हर बार लॉगिन करते समय कोड डालने की जरूरत नही पड़ेगी आप आसानी से अपने एकाउंट में कभी भी लॉगिन कर सकते है। और साथ ही अतिरिक्त स्टेप्स से भी छुटकारा पा सकते है।
Table of Contents
Instagram पर Two Step Verification कैसे हटाएं ?
Step1– सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को खोले और नीचे के तरफ दिख रहे प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step2– अब आपको ऊपर की ओर थ्री लाइन का विकल्प दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।
Step3– अब आपको फर्स्ट में ही Account Centre का ऑप्शन दिखेगा तो उस पे क्लिक करें।
Step4– अब आपको नीचे की तरफ Password and Security का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।
Step5– अब आपके सामने two factor authentication का विकल्प दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें। और उस एकाउंट को सेलेक्ट कर ले जिससे Two Step को हटाना है।
Step6– अगर आप Phone Number से Two Step लगाएं होंगे तो आपके सामने SMS OR Whatsapp लिखा हुआ आरहा होगा तो उस पर क्लिक करें।
Step7– अब आप फाइनली उस पेज पर पहुँच चुके है जहां से आप Two Step को बंद करेंगे। तो enable वाले विकल्प पर क्लिक कर के Two Step को बंद करें।
तो आप इन कुछ स्टेप्स की मदद से आसानी से अपना two factor authentication को बंद कर सकते है।
- Read More
अंतिम शब्द :
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा बताया गया इंस्टाग्राम का Two Step वेरिफिकेशन हटाने के बारे में दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी। तो इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जरूर साझा करें।
हमारे साथ पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन सुभ हो।
Leave a Reply