अगर आप अपने Instagram का Username Change करना चाहते है लेकिन आपको Username Change करने नही आता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योकि आज मै आपको बताने वाला हूँ Instagram Par Username Kaise Badle जिसकी मदद से आप बहुत जल्दी इंस्टाग्राम का यूजरनेम चेंज कर सकते है।
अगर आप अपने Instagram के Username से संतुष्ट नही है तो आपको जरूर Instagram Username Change कर लेना चाहिए क्योकि एक Brand Buildup करने में Username बहुत बड़ा महत्व रखता है और आपको ज्यादा से ज्यादा Instagram पर फॉलोवर्स बढ़ाना है और Popularity हासिल करनी है तो आपको एक आकर्षक Instagram Username रखने की आवश्यकता है।
आपने अक्सर देखा होगा कि इंस्टागराम पर कोई उपयोगकर्ता ऐसा होता है जिसका Username हद से ज्यादा सुंदर और आकर्षक होता है जो पहली नजर में ही पसंद आ जाता है और यदि वह व्यक्ति Genuine है तो हम उसको जरूर Follow करते है।
तो आपने एक कहावत सुना होगा जो दिखता है वो बिकता है तो अगर आप Instagram को लेकर काफी ज्यादा Serious रहते है तो आपको सबसे पहके इंस्टागराम में अपना Username Change करना चाहिए और यह बहुत जरूरी काम है।
Instagram पर Username क्या होता है?
Instagram पर Username आपके Instagram Account की Unique Identity होती है जिससे हम आपके Instagram Account को Search करके आसानी से ढूंढ सकते है और यह Instagram में Login करने में भी काम आता है।
अगर मै आपको साफ-साफ अक्षरों में कहूँ तो Instagram Username एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है जिस तरह असल जिंदगी में हमारा नाम हमारी पहचान होती है और लोग हमारे नाम को पुकारकर हमे बुलाते है।
बिल्कुल इसी तरह इंस्टागराम में Username हमारी एक पहचान होती है और हाँ Instagram Username सभी लोगो का अलग-अलग होता है और ऐसा एक भी Username नही होगा जो दो लोगो के पास हो बल्कि सभी का Unique होता है।
आप अपने Instagram Account के लिए कोई भी Username Choose कर सकते है लेकिन ये Unique होना चाहिए, मतलब की दूसरे यूज़र्स के द्वारा पहले से ही ना लिया गया हो और आपको एक ऐसा Username Choose करना चाहिए जो आपके Brand, Personality या Interest को Reflect करता हो।
Instagram Par Username Kaise Change Kare (इंस्टागराम का यूजरनेम कैसे बदले)
तो चलिए दोस्तो समय को ना गवाते हुए आगे बढ़ते है और जानते है Instagram Par username kaise Change Kare और इंस्टाग्राम का Username Change करना कोई बड़ा Technical काम नही है बल्कि आप कुछ आसान सा Step Follow करके ऐसा कर सकते है।
जैसा कि हम सभी जानते है दिन-प्रतिदिन Android User की संख्या बढ़ती ही जा रही है तो ऐसे में सबसे ज्यादा Instagram Use करने वालो का Device Android ही है और उसमे भी लोग Instagram App का इस्तेमाल करते है।
तो हम सबसे पहले तरीके में Instagram App का इस्तेमाल करके Username Change करने का तरीका Step-by-Step बताने वाले है और दूसरे तरीके में हम कंप्यूटर या डेस्कटॉप के बारे में चर्चा करेंगे।
Step-1 सबसे पहले अपने Mobile में Instagram App को Open करे।
Step-2 Instagram App Open करने के बाद उस ID से Login करे जिसका आप Username Change करना चाहते है।
Step-3 Login करने के बाद सबसे नीचे में Profile का Icon देखने को मिलेगा तो उसपर Click करे।
Step-4 Profile पर Click करने के बाद सबसे ऊपर में Edit Profile का Option देखने को मिलेगा तो उसपर Click करे।
Step-5 Edit Profile पर Click करने के बाद आपका Username देखने को मिलेगा तो मेरा Username blog_tutorial है तो मै उसपर Click करता हूँ।
Step-6 Username पर Click करने के बाद आप अपने Instagram Username को Change कर सकते है जैसे मैने blog_tutorial का Username बदलकर howdy_tutorial कर दिया है।
Step-7 अब आप Screenshot के माध्यम से देख सकते है कि मैने अपने Instagram का Username Successfully Change कर दिया है तो आप बिल्कुल इसी Process को Follow करके अपने इंस्टागराम का Username Change कर सकते है।
Instagram में अपना Name कैसे Change करे।
दोस्तो Instagram Username और Name दोनो अलग-अलग होता है और Instagram में आपका नाम Profile Photo के Just नीचे Show होता है तो अगर आप Instagram में अपना Name Change करना चाहते है तो बताये गए Step का पालन करे।
- सबसे पहले Instagram को Open करे और अपने Profile वाले Section में जाए।
- अब Edit Profile वाले Option पर Click करे।
- अब सबसे First में आपका Name Show हो रहा होगा तो अपने नाम के ऊपर Click करे।
- अब अपना Name Change करे और सबसे ऊपर में Save का Right Tick दिख रहा होगा उसपर Click करे।
- अब आपका Name Instagram में Change हो गया है।
Computer में Instagram Username कैसे चेंज करे ?
अगर आप Laptop या Computer में Instagram का Username Change करना चाहते है यह भी बिल्कुल ऊपर बताये गए स्टेप की तरह है और उतना ही आसान है तो चलिए कंप्यूटर में इंस्टाग्राम का Username Change करने के बारे में जानते है।
Step-1 सबसे पहले Computer में Chrome Browser Open करे और उसमे Instagram.com लिखकर Search करे।
Step-2 अब आप Instagram.com की वेबसाइट पर जाए और वहाँ Username और Password से Login करे जिसका आप Username बदलना चाहते है।
Step-3 Login करने के बाद आपको सबसे नीचे Left Corner पर Profile का Option देखने को मिलेगा उसपर Click करे।
Step-4 अब आपको सबसे ऊपर में Edit Profile देखने को मिल जाएगा तो उसपर Click करे।
Step-5 Edit Profile के बाद आपको छोटे अक्षरों में Personal Details का Option देखने को उसपर क्लिक करे।
Step-6 अब आपको आपके Instagram की ID देखने को मिल रही होगी वहाँ क्लिक करे।
Step-7 अब आपको तीन Option देखने को मिल रहा होगा लेकिन आप Username वाले Option पर Click करे।
Step-8 Username पर Click करने के बाद अब आप Instagram का Username Change कर सकते है और उसके नीचे में Done का बटन दिख रहा होगा इसपर क्लिक करते ही इंस्टागराम का Username Change हो जाएगा।
इंस्टाग्राम यूजरनेम का उदाहरण क्या है ?
Instagram Username का उदाहरण @instagram हो सकता है, जो इंस्टाग्राम Account के लिए उपयोग किया जाता है। दूसरे उदाहरण में, यदि किसी व्यक्ति का यूजरनेम जॉन डो के नाम से है तो वह अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम जैसे @johndoe रख सकता है। लेकिन, जैसा कि मैंने पहले भी बताया है, एक यूजरनेम केवल एक उपयोगकर्ता द्वारा ही चुना जा सकता है, इसलिए अन्य उपयोगकर्ताओं ने शायद इसी नाम से उनका यूजरनेम बना लिया हो सकता है।
FAQ’s प्रश्न-
प्रश्न 1. क्या हम इंस्टाग्राम यूजरनेम बदल सकते हैं ?
Ans:- जी हाँ, आप Instagram Username बदल सकते है।
प्रश्न 2. मैं अपना इंस्टाग्राम नाम क्यों नहीं बदल सकता ?
Ans:- अगर आपने 14 दिनों के अंदर में अपना इंस्टागराम Username Change किया है तो आप 14 दिन पूरा होने के बाद ही इंस्टाग्राम का नाम बदल सकते है।
प्रश्न 3. Instagram यूजरनेम को बदलने में कितना समय लगता है ?
Ans:- Instagram यूजरनेम को बदलने में कुछ ही सेकंड का समय लगता है।
प्रश्न 4. एक बार Instagram यूजरनेम को बदलने के बाद, हम उसे फिर से पुराने नाम पर कैसे बदल सकते हैं ?
Ans:- एक बार Instagram यूजरनेम को बदलने के बाद, 14 दिनों तक उसे पुराने नाम पर वापस नहीं बदला जा सकता है।
यह भी पढ़े-
अंतिम शब्द-
इस लेख में Instagram Par Username Kaise Change Kare इसके बारे में संक्षिप्त विवरण और Step-by-Step जानकारी आपको दी। इसके अलावा हमने, कुछ सामान्य प्रश्नों का भी उत्तर दिए है जो इंस्टागराम यूज़र्स के लिए उपयोगी है।
इंस्टाग्राम यूजरनेम बदलना बहुत आसान है और उपयोगकर्ता को अपने नए Username पर Acceptability बनाने में मदद कर सकता है और अगर आप इंस्टाग्राम यूजरनेम को बदलने से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या संदेह रखते हैं, तो आप इंस्टाग्राम सहायता केंद्र से संपर्क कर सकते हैं
वे आपकी मदद करेंगे और आपकी समस्या का समाधान निकालने में मदद करेंगे। उम्मीद है कि यह लेख आपको इंस्टाग्राम यूजरनेम बदलने के संबंध में सहायता प्रदान करेगा।
Leave a Reply