Updated on: 17 Feb 2025

अगर आप यह जानना चाहते है Instagram Vanish Mode क्या होता है और इसे कैसे लगाते है तो आप बिल्कुल सही जगह आएं है क्योंकि आज में आपको Instagram Vanish Mode के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं।
Vanish Mode एक ऐसा फीचर है जो आपके Chats में Privacy को और ज्यादा बढ़ा देता है जैसे Chat Close करते ही Chats Delete हो जाते है और और सामने वाले के भी Chats Delete हो जाते है और यह Messages End to End Encrypted रहते है।
इसके अलावा Vanish Mode में आपको Screenshot Alert यानी अगर सामने वाला Chats की Screenshot लेता है तो यह फीचर आपको नोटिफाई कर देगा यानी बता देगा। इसके अलावा भी इसमें कई सारे उपयोगी फीचर मिल जाते है।
यह फीचर सिर्फ Private Chats (DM) में उपलब्ध है यह Groups में काम नहीं करता, इसे लगाना और हटाना बहुत सिंपल है। Vanish Mode कैसे लगाए के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Instagram Vanish Mode कैसे लगाए?
Step 1 सबसे पहले Instagram Open करें और Login करें

Step 2 Login करने के बाद आप Home Page पर आ जाएंगे, आपको DM यानी Messages वाले Option पर Click करना है

Step 3 Messages वाले Option पर आने के बाद जिसके Chat में Vanish Mode लगाना है उसे चुने

Step 4 Vanish Mode लगाने के लिए आपको Swipe Up करना है यानी अपने Screen को Touch करके उंगली को ऊपर की ले जाना है

Step 6 Swipe Up करते ही आपके Chat में Vanish Mode लग लग जाएगा

बस चंद Steps के माध्यम से आपने Vanish Mode लगाना सिख लिया। दोस्तों Vanish Mode के बारे में हमे जानकारी रखनी बहुत जरूरी थी क्योंकि भविष्य में कोई हमारी Privacy के साथ खिलवाड़ भी कर सकता था।
अब हम जान चुके है Vanish Mode क्या है और इसके फायदे क्या है। अब से आप किसी से भी Private Chat करे तो Vanish Mode लगाना न भूले।
निष्कर्ष
दोस्तों आशा है आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी और पसंद आई होगी। अगर आपको इस आर्टिकल से संबन्धित कोई सवाल है या किसी ने फीचर के बारे में जानकारी चाहिए तो कमेंट जरूर करें।
Leave a Reply