![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/02/Instagram-se-facebook-connect-kaise-kare.webp)
अगर आप भी मेरे जैसे इंस्टाग्राम को फेसबुक से कनेक्ट करना चाहते है ताकि आप एक ही जगह से दोनों प्लेटफॉर्म हैंडल कर सकें। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज मैं आपको इस आर्टिकल में
इंस्टाग्राम को फेसबुक से कनेक्ट करने के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ। इंस्टाग्राम को फेसबुक से कनेक्ट करने का अनेक फ़ायदे है इसका मुख्य फ़ायदा उस वक्त समझ आता है जब आप कभी इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल जाते है तो उस समय फेसबुक के जरिए आसानी से इंस्टाग्राम में लॉगिन कर सकते है।
Table of Contents
Instagram से फेसबुक कैसे कनेक्ट करें ?
एक जरुरी बात याद रखें इंस्टाग्राम से फेसबुक को कनेक्ट करते समय आपके Facebook App इंस्टाग्राम वाला Email या मोबाइल नंबर से लॉगिन होना चाहिए अगर लॉगिन नही होगा तो फिर आपके इंस्टाग्राम ऐप में फेसबुक कनेक्ट करने का विकल्प नही दिखेगा। कनेक्ट करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें।
Step1– आप सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को खोले और नीचे की तरफ राइट साइड में दिख रहे प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/02/1000255585.webp)
Step2– अब आप Next पेज पर पहुँच जाएंगे जहाँ आपको ऊपर की ओर राइट साइड में थ्री लाइन का विकल्प दिखेगा तो उस पे क्लिक करें।
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/02/1000255590.webp)
Step3– फर्स्ट में ही Account Center का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पे क्लिक करें।
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/02/1000255594.webp)
Step4– अब आप फिर से दूसरे पेज पर पहुँच चुके है जहां आपको नीचे की तरफ Add More Account का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/02/1000255599.webp)
Step5– अब आपके सामने Add Facebook Account का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पे क्लिक करें।
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/02/1000255603.webp)
Step6– अब आप नेक्स्ट पेज पर पहुँच जाएंगे जहां आपको फेसबुक लॉगिन करने को कहा जाएगा तो आप Mobile Number या Email Id और Password की मदद से अपना Facebook Account लॉगिन करें।
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/02/1000255606.webp)
Step7– अब आप फाइनली उस पेज पर पहुँच चुके है जहां से आपका इंस्टाग्राम एकाउंट फेसबुक से जुड़ेगा अब आपके सामने एक Continue का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। अब आपका इंस्टाग्राम फेसबुक के साथ कनेक्ट हो चुका है।
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/02/1000255609.webp)
तो दोस्तों आप इस तरह से कुछ स्टेप्स की मदद से आसानी अपना इंस्टा एकाउंट फेसबुक के साथ जोड़ सकते है। और दोनों प्लेटफॉर्म को एक ही जगह से चला सकते है।
- Read More
अंतिम शब्द :
तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों की मेरे द्वारा इंस्टाग्राम को फेसबुक से कनेक्ट करने के बारे में दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी और आशा है कि आप इन जानकारियों की मदद से आसानी इंस्टाग्राम को फसेबूक से जोड़ सकेंगे।
तो इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जरूर साझा करें। हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद आपका दिन सुभ हो।
Leave a Reply