आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग hrbi.org पर जिसमें आज मैं आपको बताने वाला हूं Instagram Se Kisi Ka Bhi Number Kaise Nikale यदि आप भी इंस्टाग्राम से किसी का नंबर निकालना चाहते हैं और उसका नंबर पता करना चाहते हैं तो हमारे लेख को आखिर तक पढ़ते रहिए।
दोस्तों इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया ऐप है जिसे भारत के युवाओं द्वारा बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है और सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Use किया जाता है और इंस्टाग्राम का यूज़ Youngest लोग सबसे ज्यादा करते हैं।
क्योंकि आप इंस्टाग्राम से किसी के साथ भी दोस्ती कर सकते हैं और यह बहुत अच्छा जरिया है किसी के साथ दोस्ती करने का और इससे आप सिर्फ भारत के लोगों से ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लोगों के साथ कनेक्ट हो सकते हैं।
ऐसे ही अगर आपने इंस्टाग्राम में किसी के साथ दोस्ती की और उससे बात करना चाहते हैं लेकिन उसका नंबर आपके पास नहीं है और आप उसे निकालना चाहते हैं इसीलिए मैंने यह लेख लिखा है इसकी मदद से आप अपने दोस्त का इंस्टाग्राम का नंबर निकाल सकते हैं तो चलिए जानते हैं।
क्या Instagram से किसी का नंबर निकालना संभव है ?
जी हां इंस्टाग्राम से नंबर निकालना संभव है लेकिन हर किसी का नंबर निकालना मुमकिन नहीं है क्योंकि मोबाइल नंबर एक व्यक्तिगत जानकारी होता है जिसको Publicly नहीं रखा जाता है इसीलिए इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के नंबर को हाइड करके रखता है।
लेकिन इंस्टाग्राम ऐसे नंबर को निकालने की अनुमति देता है जो एक ऑर्गेनाइजेशन है या बिजनेस जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की आवश्यकता होती है।
जैसे Wscube Tech एक It Training Institute है इसीलिए इन्हें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने आवश्यकता है जिससे उनकी ट्रेनिंग को अधिक से अधिक लोग
ज्वाइन कर सके इसलिए इनका नंबर आपको Instagram में देखने को मिल जाएगा लेकिन वहीं पर आप MS धोनी या विराट कोहली का नंबर नहीं निकाल सकते हैं क्योंकि उनका Instagram का पर्सनल प्रोफाइल है तो आप समझ सकते हैं किन लोगों का आप इंस्टाग्राम से नंबर निकाल सकते हैं
Instagram Se Number Kaise Nikale ? (इंस्टाग्राम से नंबर कैसे निकाले)
तो चलिए दोस्तों हम जानते हैं किस तरह हम Instagram से किसी का नंबर निकाल सकते हैं यदि उसने अपना नंबर हाइड ना किया हो
Step-1 सबसे पहले Instagram App को Open करे।
Step-2 अब आप जिस व्यक्ति का नंबर निकालना चाहते हैं उसका प्रोफाइल ओपन करें।
Step-3 Profile Open करने के Contact का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसपर Click करे।
Step-4 Contact पर Click करने के बाद आपको उसका नंबर देखने को मिल जाएगा जिसका आप नंबर निकालना चाहते थे।
Instagram से किसी का भी नंबर कैसे निकाले ?
दोस्तों अब मैं जो तरीका बताने वाला हूं इंस्टाग्राम से नंबर निकालने का उससे आप किसी का भी नंबर निकाल सकते हैं और यह जेनुइन तरीका होने वाला है जिसमें आप डायरेक्ट उससे उसका नंबर मांग सकते हैं
जिससे कोई भी गलत एक्टिविटी होने की संभावना नहीं होगी क्योंकि आप उस व्यक्ति के परमिशन से नंबर ले सकते हैं अगर उसको नंबर देने का मन नही है तो वो आपको नंबर नही भी दे सकता है।
- सबसे पहले इंस्टाग्राम को Open करे और उस व्यक्ति को Follow करे जिसका आप नंबर निकालना चाहते है।
- Follow करने के बाद आपको एक Message का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसे हम Dm भी कहते है उसपर Click करे।
- उसके बाद आप उस व्यक्ति को Messgae करे और उससे उसका नंबर माँगे आपके पास यदि कोई ठोस कारण हो तो उसको जरूर बतावे जिससे वह व्यक्ति आपको अपना नंबर देदे।
- तो यह सबसे Effective और Genuine तरीका है किसी का भी नंबर जानने का तो चलिए अब दूसरे स्टेप पर आते है।
Instagram का पासवर्ड Forgot करके नंबर निकाले ?
इंस्टाग्राम का पासवर्ड Forgot करके आप उस व्यक्ति का केवल लास्ट का दो नंबर जान सकते हैं इसके लिए आपको उस व्यक्ति का Username इंस्टाग्राम में डालना होगा उसके बाद Forgot पासवर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उस नंबर पर ओटीपी जाएगा और उसी वक्त उसके मोबाइल नंबर का आखरी 2 Digit देखने को मिलेगा।
Instagram में अपना नंबर कैसे निकाले ?
अगर आप Instagram में अपना नंबर निकालना चाहते है कि आपने कौन-सा नंबर इंस्टागराम से जुड़ा हुआ है तो आप इस तरीके का पालन कर सकते है क्योकि हम अपना इंस्टागराम Id बनाते है तो हमे याद नही रहता है कि कौन-सा नंबर इंस्टागराम में दिया था तो चलिए जानते है।
- इंस्टागराम से अपना नंबर निकालने के लिए सबसे पहले इंस्टागराम को Open करे और Setting में जाये।
- Setting में जाने के बाद Account का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसपर Click करे।
- अब आपको सबसे ऊपर में Person Information का ऑप्शन देखने को मिलेगा उपकर Click करे।
- अब आपको यहां पर आपको Instagram का नंबर देखने को मिल जाएगा।
Instagram में अपना नंबर कैसे हटाये ?
इंस्टाग्राम पर अपना नंबर हटाने के लिए आप Personal Information वाले ऑप्शन में चले जाएं जिसके बारे में हमने ऊपर में बताया है और वहीं पर जाकर आप अपना नंबर हटा सकते हैं और चाहे तो नंबर को अपडेट भी कर सकते हैं।
Step-1 सबसे पहले Instagram में Personal Information वाले ऑप्शन में जाये।
Step-2 अब आपको अपना Instagram का Phone Number दिखाई देगा उसके सामने Arrow वाले Option पर Click करे।
Step-3 अब आप अपने नंबर को वहाँ से Remove करदे और Next बटन पर Click करे।
इतना करते ही इंस्टाग्राम से आपका नंबर Remove हो जाएगा यानी नंबर हट जाएगा।
FAQ’s
Q. इंस्टाग्राम आईडी से मोबाइल नंबर कैसे पता करें ?
Ans:- Instagram Id से मोबाइल नंबर पता करने के लिए ऊपर बताये गए लेख को पढ़े।
Q. इंस्टाग्राम से कांटेक्ट कैसे करें ?
Ans:- इंस्टागराम से Contact करने के लिये आप support@instagram.com या +1 650 543 4800 पर कॉल लगा सकते है।
यह भी पढ़े
- पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोले
- Mobile Number से Instagram Id कैसे पता करे
- Instagram में लॉगिन कैसे करे
Last Word
आज मैने आपको बताया Instagram Se Kisi Ka Bhi Number Kaise Nikale मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह लेख जरूर पसंद आया होगा यदि आपको सही में मेरा यह लेख पसंद आया तो हमे Comment करके जरूर बताएं।
कोई समस्या या सुझाव हो तो हमे जरूर बताएं हम आपके समस्या का समाधान देने की कोशिश जरूर करेंगे तो चलिए फिर मिलते है ऐसे ही किसी अन्य पोस्ट में।
Leave a Reply