बहुत कोशिश करने के बाद भी अगर आप केवल इंस्टाग्राम की Recent History को ही डिलीट कर पा रहे है। और पुराना हिस्ट्री डिलीट नही कर पा रहे है तो अब आपको और मजीद परेशान होने की जरूरत नही।
क्योंकि आज मैं आपको इस लेख में इंस्टाग्राम का All History Clear करने के बारे में बताने वाला हूँ। जिन जानकारी की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपना एकाउंट का पूरा या किसी ख़ास History को डिलीट कर सकते है।
Table of Contents
Instagram सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें ?
इंस्टाग्राम की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने की प्रक्रिया को हम Step By Step समझेंगे ताकि आप आसानी से अपने Account का पूरा या किसी खास सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकें।
Step1– सबसे पहले आप अपना इंस्टाग्राम एकाउंट लॉगिन करें। और नीचे की तरफ दिख रहे प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step2– अब आपको ऊपर की ओर Right साइड में थ्री लाइन का विकल्प दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दें।
Step3– अब आपको ऊपर में ही Account Center का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पर भी क्लिक कर दे।
Step4– अब आपको थोड़ा नीचे की तरफ Your Infromation and Permission का विकल्प दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।
Step5– अब आप फाइनली उस पेज पर पहुँच चुके है जहां से आप अपना पूरा एकाउंट का हिस्ट्री डिलीट कर सकते है। आपको ऊपर में तीसरे नम्बर पर Search History का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।
Step6– अब आपको नीचे की तरफ Search All History का विकल्प दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर के अपना पूरा हिस्ट्री डिलीट कर सकते है। अगर आप किसी खास हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है तो आप उसे सेलेक्ट कर के डिलीट कर सकते है।
तो दोस्तों आपने देखा की हम किस तरह से मात्र कुछ सिम्पल से दिखने वाले Steps को फॉलो कर के अपने ID का पूरा हिस्ट्री डिलीट कर सकते है।
नोट – अगर आप Search Bar से किसी हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है तो आप इस × तरह के दिखने वाले बटन पर क्लिक कर के हिस्ट्री डिलीट कर सकते है। लेकिन एक बात याद रहे कि आप यहां से केवल उन्हीं हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है। जिसे आपने हालही में सर्च किया है आप यहां से पुराना या पूरा History को डिलीट नही कर सकते है।
- Read More
अंतिम शब्द :
तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको इंस्टाग्राम की सर्च History Delete करने के बारे में विस्तार से बताया कि आप किस तरह से अपना एकाउंट का हिस्ट्री डिलीट कर सकते है। उम्मीद है कि आप इस लेख को पढ़ने के बाद आसानी से हिस्ट्री डिलीट कर सकते है।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो हमें Comment बॉक्स में जरूर बताएं और इस लेख से सम्बंधित किसी तरह का कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर कमेंट करें। हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।
Leave a Reply