आपका स्वागत है हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में जिसमे आज मै आपको बताने वाला हूँ Mobile Number से Instagram Id कैसे पता करे? यदि आप भी मोबाइल नंबर से अपने दोस्त या किसी का Instagram Id पता लगाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़ते रहिये।
इंस्टाग्राम पर दोस्त को खोजने का सबसे सरल और आसान तरीका है उसका नाम Search बार मे Type करने का लेकिन यह चुनौती पूर्ण तब होता है जब हमे उसका नाम नही पता होता है जिससे उसकी Profile का पता लगाना मुश्किल होता है।
इसीलिए नाम से Search करके किसी की IG Account का पता लगाना मुश्किल है और आप खुद ही सोच सकते है Instagram पर एक नाम से कितने सारे उपयोगकर्ताओ की Instagram Id होगी उसमे अपने दोस्त की Id ढूंढना एक नामुमकिन काम है।
इसीलिए आप उन्हें खोजने के लिए Phone नंबर का उपयोग कर सकते है और इस विधि का उपयोग करने का लाभ यह है कि Phone नंबर डायरेक्ट उस व्यक्ति को इंगित करता है जिसका Id आप पता करना चाहते है।
तो आप समझ चुके होंगे कि फोन Number से किसी का भी इंस्टागराम Id निकालना संभव है जिसको निकालने की पूरी विधि आपको मैं बताने वाला हूँ तो चलिए शुरू करते है।
1. Mobile Number Se Instagram Id Kaise Pata Kare
Instagram जैसे Social मीडिया का प्राथमिक लक्ष्य है उपयोगकर्ताओ को आपस मे जोड़ने की अनुमति देना है इसीलिए इंस्टागराम हमे एक ऑप्शन देता है Discover People का जिसका उपयोग करके हम अपने Contact List के जितने भी लोग है उनका Instagram Id पता कर सकते है।
STEP1– सबसे पहले उस Number को Contact List में Save करे जिसका Instagram Id निकालना चाहते है।
STEP2– अब Instagram App को Open करे और दाये कोने में Profile आइकॉन पर Click करे।
STEP3– अब ऊपर में दाये तरफ Menu (Three Line) पर Click करे।
STEP4– अब सबसे पहले Setting के Gear Icon पर Click करे।
STEP5– अब सबसे ऊपर में Follow And Invite Friends के ऑप्शन पर Click करे।
STEP6– अब आपको Follow Contacts वाले ऑप्शन पर Click करना है।
STEP7– अब Instagram आपसे Allow Contacts का Access माँगेगा तो Allow करदे।
STEP8– अब आप Back आकर पुनः अपना Profile Open करे।
STEP9– अब आपको Discover People का Option देखने को मिलेगा उसके Right Side में See All के ऑप्शन पर Click करे।
STEP10– See All पर Click करने के बाद नीचे Scroll करेंगे तो From Your Contacts के नीचे उन सभी का Instagram Id देखने को मिल जाएगा जो आपके Contact List में Save है।
तो इस तरह आप मोबाइल नंबर से यानी Contact List के सभी लोगो का Instagram Id पता कर सकते है।
2. Mobile Number से अपना Instagram Id कैसे निकाले ?
दोस्तो ऊपर में जो तरीका बताया गया है मोबाइल नंबर से इंस्टागराम Id निकालने का उससे आप दूसरे लोगो का Instagram id पता कर सकते है लेकिन यदि आप अपना खुद का Instagram Id Phone नंबर से पता करना चाहते है तो इस उपाय को अपनाए।
STEP1– Phone number से अपना Instagram Id पता करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.instagram.com/accounts/password/reset/
STEP2– अब अपना Mobile Number डाले और Send Login Link पर Click करे।
STEP3– अब आप I Am Not A Robot वाले Box को टिक करे और Next बटन Press करे।
STEP4– अब आपको Instagram की तरफ से एक Message आया होगा जिसमें एक Link होगा उस Link पर आप Click करे।
STEP5– जैसे ही आप उस Message वाले Link पर Click करेंगे उसके बाद आपका Instagram Id देखने को मिल जाएगा जिसमे आप Login भी कर सकते है।
तो दोस्तो इस तरह से आप Mobile number की सहायता से अपना Instagram Account का पता लगा सकते है।
3. Call लगाकर Instagram Id पता करे।
यदि आप अपने दोस्त या प्रिय का Instagram Id निकालना चाहते है तो उसके लिए सबसे बेहतरीन और आसान उपाय मेरे हिसाब से तो यही है कि आप उसको Call लगाकर Direct उसका Instagram Id पूछ सकते है
यदि वह अपना इंस्टागराम Id बताना चाहता है तो वह आपको जरूर बता देगा और नही बताना चाहता है तो आप उसका Id जानकर भी कुछ नही कर सकते है इसलिए आप Direct कॉल लगाकर Instagram id पता करे।
Instagram पर Contact Syncing को Disable कैसे करे ?
मोबाइल नंबर से इंस्टागराम अकाउंट पता करने के लिए Contact Syncing की आवश्यकता पड़ती है यदि आपने पहले ही अपना या दूसरे का Instagram id जान लिया है तो आप Contact Syncing को बंद कर सकते है इससे आपके Contact नंबर की जानकारी Private हो जाएगी।
- Instagram को Open करे और Ringht Corner में Profile Photo पर Click करे।
- अब ऊपर में दाहिने तरफ Menu के आइकॉन पर Click करे।
- अब Setting को Select करे।
- अब Account को Select करे।
- Account पर Click करने के बाद Contacts Syncing के ऑप्शन पर Click करे।
- अब Connect Contact वाले ऑप्शन को Off करदे।
FAQ’s
Q. क्या मैं फोन नंबर से इंस्टाग्राम अकाउंट देख सकता हूं?
Ans:- जी हाँ आप फोन नंबर से अपना इंस्टागराम अकाउंट देख सकते है।
Q. क्या एक ही फोन नंबर के साथ 2 इंस्टाग्राम अकाउंट हो सकते हैं ?
Ans:- जी हाँ एक Phone नंबर से आप 2 Instagram Account बना सकते है अधिकतम 5 बना सकते है।
Q. इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें ?
Ans:- Instagram पर पोस्ट डालने का सही समय शाम 5 बजे से 9 बजे तक का है।
Q. इंस्टाग्राम के मालिक का नाम क्या है ?
Ans:- इंस्टागराम के मालिक का नाम Mark Zuckerberg है।
यह भी पढ़े-
- Instagram से किसी का भी नंबर कैसे निकाले
- पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोले
- Instagram पर Username कैसे बदले
अंतिम शब्द
मुझे उम्मीद है कि आपको आज का यह लेख जरूर पसंद आया होगा जिसमें आपने जाना Mobile Number Se Instagram Id Kaise Pata Kare यदि आपने अपना और दूसरों का इंस्टागराम Id निकाल लिया है तो हमे Comment करके जरूर बताएं।
इससे संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमे बेजीझक Comment कर सकते है ऐसे ही बेहतरीन सोशल मीडिया और इंस्टागराम कि जानकारी पाते रहने के लिए हमारे ब्लॉग पर हमेशा आते रहे।
Leave a Reply