
आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे पॉपुलर तरीकों में वीडियो क्रिएशन टॉप पर है। हर कोई यूट्यूब, इंस्टाग्राम रील्स, फेसबुक वीडियो और शॉर्ट्स जैसी प्लेटफॉर्म पर अपने वीडियो अपलोड करके कमाई करना चाहता है।
लेकिन अब सिर्फ वीडियो बनाने से काम नही चलेगा बल्कि एडिटिंग में भी दम होना चाहिए पहले सिंपल वीडियो भी चल जाते थे पर अब लोग सिर्फ हाई-क्वालिटी और एडवांस एडिटिंग वाले वीडियो ही पसंद करते हैं।
जैसे कि AI की सहायता से बनी हुई वीडियो, 3D Animation वाली वीडियो और ट्रेंडिंग ट्रांजीशन और इफेक्ट्स से भरपूर वीडियो जिससे वीवर्स का ध्यान पूरी तरह वीडियो पर बना रहे है जिससे वीवर्स को आँखे झपकाने का भी समय नही मिले। इस तरह की वीडियो होनी चाहिए
इसीलिए इस लेख में हम आपको सबसे अच्छा Video Banane Wala Apps की जानकारी देने वाले है जिससे आप मोबाइल से ही कंप्यूटर की तरह वीडियो बना सकते है और उन्हें यूट्यूब पर अपलोड भी कर सकते है और वीडियो की क्वालिटी इतनी जबरदस्त होगी कि कोई समझ भी नही पायेगा की आपने मोबाइल से वीडियो बनाई है।
Table of Contents
- Video Banane Wala Apps Download – वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड
- 1. Alight Motion
- 2. VN – Video Editor
- 3. Motion Ninja
- 4. Kinemaster
- 5. EasyCut
- FAQs
- Q1. सबसे अच्छा वीडियो कौन से ऐप से बनता है ?
- Q2. नंबर 1 वीडियो एडिटिंग ऐप कौन सा है ?
- Q3. शॉर्ट वीडियो बनाने का ऐप कौन सा है ?
- Q4. मोबाइल पर वीडियो एडिटिंग कैसे करें ?
- Last Word
Video Banane Wala Apps Download – वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड
तो चलिए दोस्तो बिना समय गवाए अपने असल मुद्दे पर आते है और जानते है सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स के बारे में लेकिन दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की यह सभी एप्पलीकेशन कुछ हदतक फ्री है पर पूरी तरह से मुफ्त नही है।
ये सभी ऐप्स फ्री में इस्तेमाल किए जा सकते है लेकिन पूरी तरह फ्री नही हैं। दरअसल इनमें सब्सक्रिप्शन मॉडल होता है यानी बेसिक फीचर्स तो फ्री मिलेंगे लेकिन एडवांस टूल्स, प्रीमियम इफेक्ट्स और बिना वॉटरमार्क एक्सपोर्ट करने के लिए आपको पेड वर्जन लेना पड़ेगा। अब ये आपके जरूरत पर निर्भर करता है कि आप फ्री वर्जन से काम चला सकते हैं या फिर प्रो फीचर्स के लिए सब्सक्रिप्शन लेना चाहेंगे।
यह भी पढ़े-
- Photo से Video बनाने वाला Apps
- Photo जोड़ने वाला Apps
- डिलीट फ़ोटो वापस लाने वाला Apps
- Reels बनाने वाला Apps
1. Alight Motion

अगर आप कंप्यूटर की तरह Powerful Video Editing ऐप की तलाश कर रहे है तो Alight Motion आपके लिए ही लाया गया है क्योकि इसमे आपको वो सभी Tools & Options देखने को मिल जाता है जो एक PC Software में होता है।
जैसे कि मल्टी लेयर एडिटिंग, कस्टम एनिमेशन, की फ्रेम कंट्रोल, एडवांस ब्लेंडिंग मोड और ढेरों ट्रांजिशन इफेक्ट्स देखने को मिल जाता है। इसमे मुझे सिर्फ एक कमी देखने को मिला है कि इससे वीडियो एडिटिंग के दौरान फोन Lag होने लगता है।
इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि जब हम किसी लंबी वीडियो जैसे 5 मिनट की वीडियो को एक साथ एडिट करते है तो मोबाइल में Lag होने लगता है। लेकिन अगर हम उसी वीडियो को 30-30 सेकंड के छोटे-छोटे पार्ट्स में डिवाइड करके एडिट करे
तो मोबाइल आसानी से हैंडल कर लेता है और Lag की समस्या नहीं होती। यही टेक्निक प्रोफेशनल एडिटिंग में भी इस्तेमाल होती है। बड़े सॉफ्टवेयर जैसे Adobe Premiere और Filmora में भी अगर एक ही टाइमलाइन पर बहुत लंबी क्लिप एडिट की जाए तो सिस्टम स्लो हो सकता है। इसलिए PC पर भी वीडियो को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर एडिट किया जाता है ताकि स्मूद परफॉर्मेंस बनी रहे।
Alight Motion App की मुख्य विशेषताए–
- इसमे आप Graphics के Multiple Layers Add कर सकते है जैसे कि वीडियो और ऑडियो
- Vector Graphics और Bitmap Graphics दोनों को एडिट कर सकते है।
- इसमे 160+ Basic Effects देखने को मिलता है जिन्हें आप कस्टमाइज भी कर सकते है।
- हर Settings के लिए Key Frame Animation उपलब्ध है।
- आप वीडियो को इमेज Sequence में भी Export कर सकते है।
- ढेरो Fonts के प्रकार उपलब्ध है।
App Name | Alight Motion |
Size | 74 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 100 Million+ |
2. VN – Video Editor

VN Video Editor उनलोगों के लिए Perfect रहेगा जिनको वीडियो एडिटिंग का बिल्कुल भी ज्ञान नही है यानी कि जो लोग बिल्कुल बिगिनर्स है वो लोग आसानी से इसकी मदद से अच्छा वीडियो बना सकते है और सबसे मजे की बात तो यह है कि यह मुफ्त में कई सारे प्रीमियम फ़ीचर्स प्रदान करता है।
जिसका अंदाजा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि इसमे Watermark देखने को नही मिलता है यानी कि आप वीडियो बनाने के बाद वीडियो डाउनलोड करेंगे तो VN App का वॉटरमार्क नही आएगा।
जो कि बहुत बड़ी बात है क्योकि जितने भी Video Banane Ka Apps है उन सभी मे Watermark देखने को मिलता है और जिनमे वॉटरमार्क नही आता है वो सभी Paid Apps होते है पर VN पूरी तरह से मुफ्त है।
उसके साथ मे यह एक ऐसा टूल देता है जिसकी मदद से फोटो और वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाया जा सकता है। अगर आपकी वीडियो धुंधली या कम रेजोल्यूशन वाली है तो यह टूल उसकी डिटेल्स को बढ़ाकर उसे ज्यादा साफ बना देता है।
VN Video Editor की मुख्य विशेषताए–
- Draft Save की सुविधा मिलती है।
- Undo/Redo का ऑप्शन मिलता है।
- Video को Audio के साथ तालमेल मिलाने के लिए मार्कर हाइलाइट्स की सुविधा मिलती है
- High Quality में Voice Over को रिकॉर्ड कर सकते है।
- वीडियो की स्पीड को 6 प्रकार से कंट्रोल कर सकते है।
- ट्रांजीशन और इफेक्ट्स को एडिट करने की सुविधा मिलती है।
App Name | VN Video Editor |
Size | 170 MB |
Rating | 4.6 Star |
Download | 100 Million+ |
3. Motion Ninja

मोशन निंजा भले ही वीडियो एडिटिंग की कम्युनिटी में ज्यादा लोकप्रिय न हो लेकिन इसके फीचर्स इतने दमदार हैं कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे। खासकर अगर बात की जाए क्वालिटी एनहांसमेंट की तो यह इस मामले में नंबर 1 साबित होता है।
क्योकि यह न सिर्फ फोटो की क्वालिटी बढ़ाने का ऑप्शन देता है बल्कि वीडियो की क्वालिटी को भी जबरदस्त तरीके से इंप्रूव करता है। अगर आपके पास 30 FPS की कोई वीडियो है तो इसे 60 FPS में कन्वर्ट कर सकते हैं। जिससे आपकी वीडियो पहले से कहीं ज्यादा स्मूद लगेगी।
FPS (Frames Per Second) बढ़ाने का सीधा असर वीडियो की फ्लूइडिटी पर पड़ता है। जब वीडियो में ज्यादा फ्रेम्स होंगे तो उसका मूवमेंट नैचुरल और बेहतर दिखाई देगा। खासकर स्लो-मोशन वीडियो के लिए यह फीचर बहुत ही जरूरी है
क्योंकि कम FPS वाली वीडियो स्लो करने पर झटकेदार (choppy) दिखने लगती है। लेकिन मोशन निंजा इस कमी को पूरी तरह दूर कर देता है जिससे वीडियो का आउटपुट बेहतरीन बनता है।
इसके अलावा मोशन निंजा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके वीडियो की डिटेल्स को भी बेहतर करता है। यह कलर शार्पनेस, ब्राइटनेस और ओवरऑल क्लैरिटी को ऑटोमैटिक एडजस्ट करता है जिससे पुरानी और लो-क्वालिटी वीडियो भी हाई-क्वालिटी में कन्वर्ट हो सकती है।
Motion Ninja की मुख्य विशेषताए:
- Animation, Effect और Text को अपनी मर्ज़ी अनुसार एडिट कर सकते है।
- एक साथ कई फ़ोटो और वीडियो को एडिट कर सकते है।
- Advance Level का स्लो मोशन इफेक्ट्स देखने को मिलता है।
- वीडियो की स्पीड को घटा और बढ़ा सकते है।
- Chrome Key यानी Green Screen का सपोर्ट देखने को मिलता है।
- 3D Text और Visual इफेक्ट्स वीडियो में लगा सकते है।
App Name | Motion Ninja |
Size | 129 MB |
Rating | 4.6 Star |
Download | 10 Million+ |
4. Kinemaster
Kinemaster को भला कौन नहीं जानता? इंडिया में इसके इतने ज्यादा ट्यूटोरियल मौजूद हैं कि शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने इसका नाम न सुना हो। इसकी पॉपुलैरिटी का सबसे बड़ा कारण यह है कि यह लगातार अपडेट होता रहता है जिससे नए-नए फीचर्स मिलते है।
अगर आप इसके एडिटिंग पैनल पर ध्यान दे तो यह देखने में एक गेमिंग कंसोल जैसा लगता है। इसके आइकॉन और यूजर इंटरफेस इस तरह से डिजाइन किए गए है कि वीडियो एडिटिंग करना किसी गेम खेलने जैसा मजेदार और आसान लगने लगता है।
Kinemaster की सबसे खास बात यह है कि यह बाकी एडिटिंग ऐप्स को डोमिनेट करता है क्योंकि इसमें सभी ज़रूरी टूल्स मिल जाते है जैसे कि मल्टी-लेयर एडिटिंग, की-फ्रेम एनिमेशन, ग्रीन स्क्रीन सपोर्ट, ट्रांज़िशन इफेक्ट्स और हाई-क्वालिटी एक्सपोर्ट। यही वजह है कि प्रोफेशनल एडिटर्स से लेकर शुरुआती यूजर्स तक सभी इसे पसंद करते हैं।
Kinemaster की मुख्य विशेषताए:
- AI Tools जो एडिटिंग को ऑटोमेट करता है।
- Color Adjustment कर सकते है।
- 1080P और 4K में वीडियो Export कर सकते है।
- Motion Tracking की सुविधा मिलती है जिससे ऑब्जेक्ट आटोमेटिक ट्रैक हो जाता है।
- Auto Caption बना बना सकता है।
App Name | Kinemaster |
Size | 98 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 500 Million+ |
5. EasyCut

आप इसका नाम सुनकर ही अंदाजा लगा सकते है कि यह कितना आसान Video Banane Ke Liye App होने वाला है क्योकि इसकी खासियत इसकी सिंप्लिसिटी में छिपी है। यह कैज़ुअल कंटेंट और पर्सनल यूज़ के लिए एकदम परफेक्ट है।
अगर आप इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स या छोटे वीडियो बनाना चाहते है तो यह आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है। हालांकि अगर आप इसे एक प्रोफेशनल एडिटर की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह आपको सीमित महसूस करा सकता है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत यही है कि कोई भी जिसने पहले कभी वीडियो एडिटिंग नहीं की हो वह भी इसे बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल कर सकता है और यह आपके काम को आसान बनाने के लिए कई एडवांस्ड फीचर्स भी देता है।
जिसमे आटोमेटिक बैकग्राउंड रिमूवल टूल जो One Click में फ़ोटो और वीडियो का बैकग्राउंड हटा देता है उसके साथ मे Free Music Libriary देखने को मिल जाता है उसके अलावा आप चाहे तो ऑडियो को Export भी कर सकते है।
EasyCut की मुख्य विशेषताए:
- Animated Text और Stickers देखने को मिलता है।
- High Quality Video Filters उपलब्ध है।
- Video का Background Change कर सकते है।
- वीडियो को Rotate और Flip कर सकते है।
- वीडियो को Cloud Storage के माध्यम से फ़ोन और कंप्यूटर में Sync कर सकते है।
- Draft और Templates में पासवर्ड लगा सकते है।
App Name | EasyCut |
Size | 52 MB |
Rating | 4.7 Star |
Download | 50 Million+ |
FAQs
Q1. सबसे अच्छा वीडियो कौन से ऐप से बनता है ?
दोस्तो सबसे अच्छा वीडियो Alight Motion से बनता है क्योकि इसमे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की तरह एडिटिंग टूल्स मिलते है।
Q2. नंबर 1 वीडियो एडिटिंग ऐप कौन सा है ?
अगर हम नंबर 1 वीडियो एडिटिंग ऐप की बात करे तो उसमें Kinemaster का नाम सबसे पहले आता है क्योकि यह 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।
Q3. शॉर्ट वीडियो बनाने का ऐप कौन सा है ?
अगर आप शार्ट वीडियो बनाने के लिए ऐप ढूंढ रहे है तो आपको InShot और CapCut ऐप का उपयोग करना चाहिए।
Q4. मोबाइल पर वीडियो एडिटिंग कैसे करें ?
दोस्तो मोबाइल पर वीडियो एडिटिंग करने के लिए आप ऊपर बताए गए किसी भी एप्पलीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है क्योकि यह सभी ऐप्स मोबाइल के लिए ही है।
यह भी पढ़े-
Last Word
तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें मैंने आपको Video Banane Wala App के बारे में बताया। अगर यह जानकारी आपके काम आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। कोई सवाल या सुझाव हो तो बेझिझक कमेंट में बता सकते है। लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद
Leave a Reply