
अगर आपको इंग्लिश समझने में दिक्कत होती है या फिर थोड़ी बहुत आती भी है लेकिन फेसबुक चलाते समय सही से समझ नहीं आता है तो कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योकि आज मै आपको बताने वाला हूँ कि Facebook Ka Language Kaise Change Kare?
जिससे आप इसे अपनी पसंदीदा भाषा में इस्तेमाल कर सकते है। खासकर अगर आप हिन्दी में फेसबुक चलाना चाहते है तो ये तरीका आपके लिए बहुत काम का रहेगा। एक बार लैंग्वेज सेट करने के बाद फेसबुक का पूरा इंटरफेस आपकी मातृभाषा में दिखेगा जिससे इसे समझना और इस्तेमाल करना दोनों आसान हो जाएगा।
Table of Contents
Facebook का Language कैसे बदले?
स्टेप-1 सबसे पहले आप Facebook को Open करे उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे।

स्टेप-2 लॉगिन करने के बाद आप सीधे फेसबुक के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको ऊपर की तरफ Three Line (☰) यानी Menu का आइकॉन दिखेगा। अब आपको बस इस आइकॉन पर क्लिक करना है जिससे फेसबुक की सेटिंग्स और दूसरे ऑप्शन खुल जाएंगे।

स्टेप-3 Menu पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर में ही Settings का Gear (⚙️) आइकॉन देखने को मिलेगा तो आप उसपर क्लिक करे।

स्टेप-4 Settings पर क्लिक करने के बाद आप थोड़ा नीचे की तरफ आयेंगे तो आपको Language And Region का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप इसपर क्लिक करे।

स्टेप-5 सबसे ऊपर ही आपको Account And App Language चुनने का ऑप्शन मिलेगा। यहां Default Language में पहले से English (UK) सेलेक्ट होगा। अब आपको बस English (UK) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे आप इसे बदलकर अपनी पसंदीदा भाषा सेट कर सकें।

स्टेप-6 अब आपके सामने बहुत सारी भाषाओं की लिस्ट आ जाएगी। यहां से आप जिस भी भाषा में फेसबुक इस्तेमाल करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते हैं। जैसे मैंने हिन्दी चुना है वैसे ही आप अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं और फेसबुक का मजा अपनी मातृभाषा में ले सकते हैं।

अंतिम शब्द
तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ कि आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी रहा होगा। मैंने आपको Facebook Ka Language Kaise Change Kare की पूरी जानकारी दी जिससे आप आसानी से फेसबुक को अपनी पसंदीदा भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और हाँ अगर आपके मन में कोई भी सवाल या दिक्कत हो तो बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं। मैं आपकी सहायता करने के लिए हमेशा तैयार हूँ!
Leave a Reply