क्या आपके भी स्मार्टफोन में Storage कम है? क्या आपको भी Instagram चलाना है लेकिन कम Storage की वजह से आप चला नहीं पाते? तो आप बिल्कुल सही जगह आए है क्योंकि आज में आपको बिना Download किए Instagram कैसे चलाए के बारे में बताने वाला हूं।
दोस्तों Instagram चलाना तो सभी को पसंद है और Instagram चलाने से हमारा Knowledge भी बढ़ता है। इसके अलावा काफी सारे लोग Instagram का इस्तेमाल न्यूज और देश दुनिया की खबरें देखने के लिए भी करते है।
हमे और आपको भी Instagram चलना अच्छा लगता है लेकिन कम Storage होने के कारण या अन्य किसी कारण से हम Instagram Download नहीं कर पाते इसीलिए आज हम Instagram बिना डाउनलोड किए हुए चलाना सीखेंगे।
Table of Contents
बिना Download किए Instagram कैसे चलाए?
Instagram को Download न करने के बाद भी इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसे मैं आज आसान Steps के जरिए बताऊंगा। इससे आप बिना किसी App download किए Instagram इस्तेमाल कर सकते है।
Step 1 सबसे पहले अपने Browser में Instagram लिख कर Search करना है
Step 2 Instagram Search करने के बाद सबसे पहले आपको Instagram.com लिखा हुआ Website दिखेगा उस पर क्लिक करें
Step 3 Instagram.com पर आने के पास सबसे पहले आपको अपना Username और Password से Login करना है
Step 4 Login करने के बाद आपको अपने Browser के दाहिने तरफ ऊपर की ओर तीन डॉट ( ⋮ ) वाले Option पर Click करना है
Step 5 तीन डॉट वाले Option पर आने के बाद आपको “Add To Homescreen” वाले Option पर Click करना है
Step 6 Add to Homescreen वाले Option पर Click करने के बाद आपको Instagram लिख हुआ Option मिलेगा, उसपर “Add” पर click करें उसके
Add पर Click करने के बाद आपके Home Screen पर बिना Download किए Instagram आ जाएगा जिससे आप कभी भी Instagram चला सकते है और खास बात यह कि ये आपके स्मार्टफोन का Storage भी नहीं लेता।
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों आपको मेरे द्वारा बताई गई जानकारी उपयोगी लगी होगी। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे Comment करके जरूर पूछे।
Leave a Reply