अगर आप इंस्टाग्राम पर लोगों से मैसेज के द्वारा बात किये हुए चैट को डिलीट करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं है, क्योंकि आज मैं आपको इस आर्टिकल में Instagram का चैट डिलीट करने के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ।
जिन जानकारी की मदद से आप आसानी से इंस्टाग्राम का पूरा मैसेज मात्र एक क्लिक में डिलीट कर सकते है, और सबसे ख़ास बात की आप मैसेज को डिलीट करने के जगह उसे Unsend कर देते है, तो वह मैसेज दोनों तरफ से डिलीट हो जाता है।
तो आज हम इस लेख में चैट डिलीट करने और Unsend करने के बारे में जानेंगे। तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे।
Table of Contents
Instagram चैट डिलीट कैसे करें ?
इंस्टाग्राम का चैट डिलीट करने के प्रक्रिया को हम चरण दर चरण समझेंगे, ताकि आप आसानी से पुराना से पुराना चैट को डिलीट कर सकें। तो चैट डिलीट करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें।
Step1– सबसे पहले आप इंस्टाग्राम ऐप को खोले और ऊपर की ओर दिख रहे Message वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
Step2– अब आपके सामने उन सभी लोगों का एकाउंट दिखने लगेगा जिससे आप चैट करते है। आप इन में से जिस भी व्यक्ति का चैट डिलीट करना चाहते है उन पर क्लिक करें।
Step3– अब आपके सामने उनके सभी चैट दिखने लगेगा तो आप जिस भी मैसेज को डिलीट करना चाहते है उस पर थोड़े देर उंगली को दबाकर रखें।
Step4– अब आपके सामने Delete for you का ऑप्शन आजाएगा तो उस पर क्लिक कर दीजिए अब आपका मैसेज डिलीट हो जाएगा।
तो दोस्तों आप इस प्रकार से आसानी से इंस्टाग्राम की सभी चैट को सेकण्डों में हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है।
Message Unsend कैसे करें ?
जैसा कि मैंने आपको ऊपर में ही बता दिया था कि मैसेज Unsend का मतलब क्या होता है, आप जैसे ही किसी भी चैट को उनसेंड करते है तो वह मैसेज दूसरे व्यक्ति के फ़ोन से भी डिलीट हो जाता है।
Step1– मैसेज Unsend करने के लिए भी आप Message वाले आइकॉन पर क्लिक करें। और जिस भी एकाउंट का मैसेज डिलीट करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
Step2– अब आप जिस भी मैसेज को Unsend करना चाहते है उसे थोड़े देर उंगली से दबाकर रखें।
Step3– अब आपके सामने कई तरह के ऑप्शन दिखेंगे तो आप सबसे लास्ट वाले ऑप्शन Unsend पर क्लिक करें। जिसके बाद आपका Chat Unsend हो जाएगा।
- Read More
अंतिम शब्द :
तो आज मैंने आपको इस लेख में इंस्टाग्राम का चैट डिलीट करने के बारे में जानकारी दी उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसन्द आई होगी और आपके लिए मददगार साबित हुई होगी। तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ भी जरूर साझा करें।
हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आपका दिन सुभ हो।
Leave a Reply