Instagram तो हर कोई इस्तेमाल करता है और आज के दौर में Instagram पर Photos और Videos डालने का प्रचलन तो चरम पर है लेकिन इसके अलावा भी Instagram का इस्तेमाल Direct Message (DM) करने के लिए भी खूब किया जाता है।
Direct Message में हम अपने दोस्त, परिवार और Groups में Chatting कर सकते है। इन Chattings को और मजेदार बनाने के लिए Instagram ने अपने यूजर्स को एक शानदार फीचर भी दिया है जिससे हम Chat का Wallpaper अपने हिसाब से Customize के सकते है।
ये फीचर उन लोगों को बेहद पसंद आता है जो Chatting करना पसंद करते है क्योंकि अपने पसन्द के वॉलपेपर लगाने के बाद चैटिंग करने का मजा ही अलग होता है। अगर आप भी अपने Chats में Wallpaper सेट करना चाहते है तो हमारे साथ इस Article में बने रहे।
Table of Contents
Instagram Chat में Wallpaper कैसे लगाए?
Step 1 सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram Open करें और उसे Login करें
Step 2 Login करने के बाद आप Home Page पर आ जाएंगे, वहां आपको Message (DM) वाले Option पर जाना है
Step 3 Message वाले Option पर आने के बाद आपको जिस Chat में Wallpaper लगाना है उसपर क्लिक करें
Step 4 Chat पर आने के बाद आपको उसके नाम पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने कई Options आ जाएंगे
Step 5 उन Options में से आपको “Theme” वाले Option को Select करना है
Step 6 Theme वाले Option पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे Wallpapers (Theme) आ जाएंगे उनमें से आपको अपने पसंद का चुनना है
Step 7 अपने पसंद का Wallpaper चुनने के बाद उसे Select करके Confirm करदे आपका Wallpaper Change हो जायेगा।
इसमें आप Create with AI वाले Option से अपने पसंद का AI Generated Wallpaper बना भी सकते है। इसके अलावा इसमें ढेर सारे Instagram द्वारा दिए गए Wallpapers पहले से उपलब्ध है।
निष्कर्ष
आशा है दोस्तों मेरे द्वारा बताई गई जानकारी उपयोगी लगी होगी और आपको Chat में Wallpaper बदलना भी आ गया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Leave a Reply