Instagram पर अपना अकाउंट बनाने के लिए Phone number या Email Address की आवश्यकता पड़ती है परंतु अगर आप बिना मोबाइल नंबर के इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है तो उसके लिए आपके पास एक ईमेल आईडी जरूर होनी चहिए।
क्योकि बिना ईमेल आईडी के आप Instagram account नही बना सकते है। हालाँकि इंटरनेट पर Temp Mail नाम की Services मिल जाती है जो आपको Temporary Email Address प्रदान करती है।
जो सिर्फ One-time use के लिए होती हैं। इससे आप Instagram account तो बना सकते है लेकिन इस account का कोई हाथ-पैर नहीं होगा क्योंकि अगर आप पासवर्ड भूल जाते है तो इसे रिकवर नहीं कर सकते। न इसमें आपका मोबाइल नंबर होगा और न ही कोई स्थायी ईमेल आईडी जिससे आप दोबारा इसे एक्सेस कर सकें।
ऐसे में अगर आप बिना मोबाइल नंबर के ही Instagram ID बनाना चाहते है तो एक पर्सनल Email ID का इस्तेमाल जरूर करें। इससे अगर कभी पासवर्ड भूल जाए तो उसे Reset करके आसानी से वापस पा सकते हैं और आपका अकाउंट हमेशा सुरक्षित रहेगा।
Table of Contents
बिना मोबाइल नंबर के इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाये?
स्टेप-1 सबसे पहले आप Instagram App या Website को Open करे उसके बाद Create New Account के Option पर Click करे।
स्टेप-2 अब आपको ऊपर में मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाने के लिए कहा जायेगा लेकिन आप नीचे में Sign Up With Email Address के ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप-3 अब आप वह ईमेल आईडी डाले जिससे इंस्टाग्राम एकाउंट बनाना चाहते है और नीचे में Next बटन पर क्लिक करे।
स्टेप-4 ईमेल आईडी डालने के बाद पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा तो आप वह पासवर्ड डाले जो आपको याद रहे।
स्टेप-5 पासवर्ड डालने के बाद अपना Date Of Birth डाले और नीचे Next बटन पर क्लिक करे।
स्टेप-6 Date Of Birth डालने के बाद आप अपना पूरा नाम लिखे जैसे कि मैने Binod Bhai Rangila लिखा है तो आप भी अपना नाम लिखे।
स्टेप-7 अब आप जो भी नाम लिखेंगे उस नाम से संबंधित Username Suggest करेगा। अगर आपको इंस्टाग्राम द्वारा दिया गया Username पसंद आ रहा है तो वह Username रख सकते है या आप Custom Username भी लिख सकते है।
स्टेप-8 जैसे ही आप Username डाल देंगे उसके बाद Profile Photo और अन्य चीजें डालने के लिए कहेगा। शुरुआत में आप इन सभी चीजों को Skip कर सकते है और अब आपका Instagram Account बिना मोबाइल नंबर के बनकर तैयार है।
- यह भी पढ़े-
- Instagram से मोबाइल नंबर कैसे हटाये?
- Instagram में ईमेल आईडी कैसे Add करे?
- Instagram में Number कैसे Change करे?
LAST WORD
आज आपने बिना मोबाइल नंबर के इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है। जिसमे मैने आपको इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा किया है। अगर आपको आज का यह आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
मन मे किसी भी तरह का सवाल है तो आप बेजीझक कमेंट के माध्यम से बता सकते है। मैं आपके सवालो का जवाब जरूर दूंगा। लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Leave a Reply