दोस्तों Instagram एक ऐसा Social Media App है जिसका इस्तेमाल हम जितना भी कर लें लेकिन हम उसके इस्तेमाल से थकते नहीं क्योंकि उसमें Reels से लेकर चैटिंग और वीडियो कॉल तक के सारे फीचर उपलब्ध है।
यह होते तो बहुत मजेदार है लेकिन Reels और Video Call हमारे Mobile Data का खपत अधिक करते है। कुछ ही देर में देखते देखते हमारा मोबाइल डेटा कैसे खत्म हो जाता है हमे भी समझ नहीं आता।
लेकिन आज में इस समस्या का समाधान लेकर आया हूं आज में आपको Instagram Data Saver के बारे में बताऊंगा और इसे कैसे On करें के बारे में भी बताऊंगा जो आपके डेटा खपत को काफी कम कर देगा और आप Instagram का इस्तेमाल अधिक कर पाएंगे।
Instagram पर ज्यादातर Photos और Videos High Quality में आते है लेकिन इसका Data Saver वाला फीचर उनकी Quality कम कर देता है और पहले से लोड भी नहीं करता, जिसकी वजह से यह हमारे Mobile Data खपत को कम कर उसे बचाता है।
Table of Contents
Instagram Data Saver कैसे On करें?
Step 1 सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ओपन करें और Login करें
Step 2 Login करने के बाद आपको Profile वाले ऑप्शन पर जाना है
Step 3 Profile वाले ऑप्शन पर आने के बाद आपको थ्री लाइन वाले Option पर Click करना है
Step 4 थ्री लाइन वाले ऑप्शन पर आने के बाद आपको नीचे आना है और Data Usage and Media Quality वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step 5 Data Usage and Media Quality पर आने के बाद आपको “Data Saver” वाला ऑप्शन दिख जाएगा, उसपर क्लिक करके उसे On करलें
जैसा कि दोस्तों अपने देखा Instagram पर Data Saver ऑन करना काफी आसान था और Steps द्वारा प्रक्रिया को समझने में हमे और आसानी हुई। आशा है आपको Data Saver लगाना आ गया होगा।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको Instagram पर Data Saver लगाना सिखाया। उम्मीद से आपको आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह पसंद आया तो अपना दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Leave a Reply