अगर आप एक क्रिएटर है या किसी ब्रांड या बिजनेस को चलाते है और आप चाहें रहे कि Instagram Broadcast चैनल के द्वारा अपने बिजनेस को प्रमोट करें तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं है क्योंकि आज मैं आपको ब्रॉडकास्ट चैनल बनाने के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ।
इंस्टाग्राम पर Broadcast Channel बनाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके फ़ोन में इंस्टाग्राम का लेटेस्ट वर्जन इनस्टॉल है या नही। अगर लेटेस्ट वर्जन इनस्टॉल नही है तो आप अपने इंस्टाग्राम ऐप को Upadate करें।
जिसके बाद आपके इंस्टाग्राम एकाउंट में Broadcast चैनल का विकल्प दिखने लगेगा तो आइए दोस्तों ब्रॉडकास्ट चैनल बनाने के बारे में Step By Step जानकारी हासिल करें।
Table of Contents
Instagram Broadcast चैनल कैसे बनाएं ?
Step1– सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को खोले और ऊपर की ओर दिख रहे मैसेज वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
Step2– अब आपको ऊपर की ओर एक Edit पेंसिल का विकल्प दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।
Step3– अब आपको ऊपर में ही Broadcast Channel का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें। अगर आपके एकाउंट में ये ऑप्शन नही दिख रहा है तो आप अपने App को Update करें जिसके बाद यह ऑप्शन दिखने लगेगा।
Step4– अब आप Next पेज पर पहुँच जाएंगे जहां आपको नीचे की तरफ Get Start का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पे क्लिक करें।
Step5– अब आपको ऊपर में ही Channel Name डालने का विकल्प दिख रहा होगा तो आप अपने Broadcast चैनल का जो भी नाम डालना चाहते है व नाम डाल दे।
Step6– नाम डालने के बाद आपको नीचे की ओर दिख रहे Create Broadcast Channel पर क्लिक करें।
Step7– तो दोस्तों अब आपका Broadcast Channel बनकर तैयार है जिसे आप शेयर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के अपने फैंस को शेयर कर सकते है।
- Read More
अंतिम शब्द :
तो मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों की मेरे द्वारा बताया गया ब्रॉडकास्ट चैनल बनाने के बारे में दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जरूर साझा करें।
हमारे साथ आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद आपका दिन सुभ हो।
Leave a Reply