Instagram हमारी प्राइवेसी और सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए कई फीचर्स प्रदान करता है इन्हीं में से एक को Login Activity भी कहते है। यह फीचर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट को सुरक्षित रखता है।
Login Activity के माध्यम से हम Instagram Account कहां कहां, और किन Devices में लॉगिन है का पता लगा सकते है और साथ में उसे हटा सकते है यानी Log Out कर सकते है।
इससे आप यह भी जान सकते है कि आपका अकाउंट कब और कहां Login किया गया है। अगर आपको संदेह है कि आपका Instagram अकाउंट किसी और ने भी Login किया हुआ है तो यह Login Activity वाला फीचर का इस्तेमाल जरूर करें।
दोस्तों आज में आपको Instagram Login Activity कैसे देखें के बारे में सिखाऊंगा और साथ ही फोटो और आसान स्टेप्स का प्रयोग करूंगा जिससे आपको समझने में आसानी हो।
Table of Contents
Instagram Login Activity कैसे देखें
Step 1 सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ओपन करें और Login करें
Step 2 Login करने के बाद आपको Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और Profile पर आना है
Step 3 Profile पर आने के बाद आपको थ्री लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step 4 थ्री लाइन वाले ऑप्शन पर आने के बाद “Accounts Center” वाले ऑप्शन को सलेक्ट करें
Step 5 Accounts Center पर आने के बाद “Password and Security” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 6 Password and Security वाले ऑप्शन पर आने के बाद “Where You’re Logged in” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 7 Where You’re Logged in वाले ऑप्शन पर आपको आपका Instagram Account दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें
Step 8 Instagram Account पर क्लिक करने के बाद आपके Account कौन कौन से Mobile में Login है सब दुख जाएगा, साथ ही उसपर क्लिक करने आप जगह और समय की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
दोस्तों बस यही कुछ स्टेप्स को ध्यान में रखकर आप अपने Instagram Account को Secure और सुरक्षित रख सकते है। Login Activity हमारे लिए काफी जरूरी फीचर है जो Instagram हमे प्रदान करता है।
निष्कर्ष
अगर आपको थोड़ा भी शक हो के आपका अकाउंट कोई और भी इस्तेमाल कर रहा है तो तुरंत Login Activity में जाकर देखें और अपने अकाउंट को सिक्योर करें। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे शेयर जरूर करें।
अगर आपको इस आर्टिकल से संबन्धित कोई सवाल है या अन्य किसी चीज की जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट कर जरूर बताए, हम आपकी समस्या का समाधान जरूर बताएंगे।
Leave a Reply