
अगर आप भी परेशान हो चुके है लेकिन आपको Facebook पर Number Hide करना नहीं आ रहा है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि आज मैं आपको Facebook पर Number कैसे Hide करे के बारे में सिखाने वाला हूं।
दोस्तों जैसा कि आप जानते है Facebook एक ऐसा Social Media Platform है जिसका इस्तेमाल दुनिया के कोने कोने से किया जाता है। हमे अपनी प्राइवेसी को मध्यनजर रखते हुए अपना नंबर जरूर हाइड करके रखना चाहिए।
Table of Contents
Facebook पर नंबर कैसे Hide करें?
Step 1 सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Facebook खोले और उसे Login करें

Step 2 Login करने के बाद आपको Profile वाले ऑप्शन पर जाना है

Step 3 Profile पर आने के बाद “See More About Yourself” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 4 See More About Yourself पर आने के बाद आपको Contact Info वाले ऑप्शन पर Edit को चुनना है

Step 5 Edit वाले ऑप्शन को चुनने के बाद आपको Phone वाला ऑप्शन चुनना है

Step 6 Phone को चुनने के बाद आपका Mobile Number दिखने लगेगा, वहां आपको Number के दाहिने ओर वाला ऑप्शन चुनना है

Step 7 Mobile Number के दाहिने ओर वाले Option पर Click करते ही आपको तीन Options दिखने लगेंगे, उसमें आपको “Only Me” वाले Option पर Click कर देना है।

Only Me को Select करते ही आपका नंबर हाइड हो जाएगा। एक बार इस Option को चुनने के बाद आपके अलावा वह नंबर कोई भी अन्य व्यक्ति नहीं देख सकता चाहे वह आपके Friend List में जुड़ा ही क्यों न हो।
निष्कर्ष
जैसा कि आपने देखा मैने आपको Facebook पर नंबर कैसे छुपाए के बारे में बताया। आशा है इसे पढ़ने के बाद आपको सही जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करें।
Leave a Reply