आप Computer या PC में Instagram App को Install करना चाह रहे है लेकिन आपको यह समझ नही आरहा है की App डाउनलोड करें तो करें कहाँ से क्योंकि आपके फ़ोन के जैसे कंप्यूटर में Google Play Store उपलब्ध नही होता है जिससे आप किसी भी ऐप को फट से डाउनलोड कर ले ।
लेकिन अब कंप्यूटर में इंस्टाग्राम को डाउनलोड करने के लिए आपको मजीद परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आज मैं आपको बहुत ही सरल तरीक़े से मात्र कुछ सेकण्डों में ऐप को डाउनलोड करने के बारे में बताने वाला हूँ। तो आप हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहे।
Table of Contents
Computer में इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करें ?
Step1– सबसे पहले आप कंप्यूटर या PC को इंटरनेट से कनेक्ट करें। और उसके बाद सर्च बार में Microsoft Store लिखकर सर्च करें।
Step2– अब उसे ओपेन करें और ऊपर की ओर सर्च बार मे इंस्टाग्राम लिखकर सर्च करें।
Step3– अब उस पर क्लिक कर के Install वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। जिसके बाद यह आपके कंप्यूटर में Install होना शुरू हो जाएगा।
Step4– इनस्टॉल होने के बाद आपके सामने Open का बटन दिखेगा तो उस पर क्लिक कर के Open करें।
Step5– Open करते समय आपसे कुछ Permission मांगा जाएगा जिसमें आप ऊपर की तीन Permission को Allow कर दे। जिसमें मुख्य Create desktop shortcut है अगर आप इसे Allow नही करते है तो आपके कंप्यूटर के स्क्रीन पर इंस्टाग्राम ऐप Show नही करेगा जिसके कारण बार-बार सर्च बॉक्स में जाकर सर्च करना होगा। इसलिए इसे Allow कर दे।
Step6– अब आपके कंप्यूटर में इंस्टाग्राम पूर्णरूप से डाउनलोड हो चुका है जिसे आप अपने ID से लॉगिन कर के इस्तेमाल कर सकते है।
तो दोस्तों आप इन कुछ सिम्पल से दिखने वाले स्टेप्स की मदद से आसानी से Computer या Laptop में Instagram को डाउनलोड कर सकते है।
- Read More
अंतिम शब्द :
तो आज मैने आपको इस आर्टिकल में Computer में Instagram को Download करने के बारे में जानकारी दी उम्मीद है कि आप इन जानकारियों के मदद से आसानी से अपने कंप्यूटर में Instagram App को Download कर सकते है। अगर आपको यह लेख पसन्द आई है तो इसे अपने
दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जरूर साझा करें। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन सुभ हो।
Leave a Reply