
फेसबुक के नोटिफिकेशन कभी-कभी काफी परेशान कर देते हैं। हर थोड़ी देर में फ्रेंड रिक्वेस्ट, मैसेज या दूसरी अपडेट्स की घंटी बजती रहती है जिससे ध्यान बार-बार फेसबुक की ओर चला जाता है। अगर आप भी इस झंझट से बचना चाहते है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
यहाँ मैं आपको फेसबुक नोटिफिकेशन बंद करने के दो आसान तरीके बताने वाला हूँ। पहला तरीका वो होगा जिससे आपके फेसबुक से आने वाले सभी नोटिफिकेशन पूरी तरह से बंद हो जाएंगे यानी एकदम शांति। दूसरा तरीका थोड़ा एडवांस है जिसमें आप खुद तय कर सकते हैं कि कौन-कौन से नोटिफिकेशन बंद करने है जैसे सिर्फ मैसेज बंद करना हो या फिर फॉलोअर्स से जुड़ी अपडेट्स को रोकना हो।
इससे आपको वही नोटिफिकेशन मिलेंगे जो आपके लिए ज़रूरी हैं और बाकी सब साइलेंट हो जाएंगे। तो चलिए बिना वक्त गवाए जानते हैं कि Facebook Notification Off Kaise Kare
Table of Contents
फेसबुक का सभी नोटॉफिकेशन बंद कैसे करे?
स्टेप-1 सबसे पहले अपने फोन में Facebook App को कुछ सेकंड तक दबाकर रखें। अब आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिनमें से App Info पर क्लिक करें।

स्टेप-2 App Info में जाने के बाद ऊपर ही आपको Manage Notifications का ऑप्शन मिलेगा तो उस पर टैप करें।

स्टेप-3 अब आपको एक टॉगल बटन दिखेगा जो ऑन होगा। इसे Off कर दें।

बस इतना करते ही आपके फोन में फेसबुक के सभी नोटिफिकेशन पूरी तरह से बंद हो जाएंगे और अब कोई भी नोटिफिकेशन आपको परेशान नहीं करेगा।
फेसबुक नोटिफिकेशन को अपने हिसाब से मैनेज करें?
स्टेप-1 सबसे पहले आप Facebook को Open करे उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे।

स्टेप-2 लॉगिन करने के बाद आप सीधे फेसबुक के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको ऊपर की तरफ Three Line (☰) यानी Menu का आइकॉन दिखेगा। अब आपको बस इस आइकॉन पर क्लिक करना है जिससे फेसबुक की सेटिंग्स और दूसरे ऑप्शन खुल जाएंगे।

स्टेप-3 Menu पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर में ही Settings का Gear (⚙️) आइकॉन देखने को मिलेगा तो आप उसपर क्लिक करे।

स्टेप-4 Settings पर क्लिक करने के बाद आप थोड़ा नीचे की तरफ आयेंगे तो आपको Notifications का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप इसपर क्लिक करे।

स्टेप-5 अब आपके सामने Facebook Notifications की पूरी लिस्ट आ जाएगी जिसमें Messages, Groups, Videos, Friend Requests, Comments आदि के ऑप्शन होंगे। आपको जिस भी प्रकार के नोटिफिकेशन को बंद करना है उस पर क्लिक करें। उदाहरण के लिए अगर आप Messages का नोटिफिकेशन बंद करना चाहते है तो Messages पर टैप करें।

स्टेप-6 अब आपको Push, Emails और SMS से जुड़े नोटिफिकेशन के ऑप्शन मिलेंगे। ये सभी ON रहेंगे।
- अगर आप फोन के नोटिफिकेशन (Push Notifications) बंद करना चाहते है तो Push के ऑप्शन पर क्लिक करें और इसे OFF कर दें।
- अगर ईमेल नोटिफिकेशन बंद करना है तो Emails के ऑप्शन को OFF करें।
- इसी तरह SMS नोटिफिकेशन बंद करने के लिए SMS के ऑप्शन को OFF कर सकते हैं।

इतना करने के बाद फेसबुक के नोटिफिकेशन सिर्फ उन्हीं तरीकों से आएंगे जिन्हें आपने ऑन रखा है। बाकी सब बंद हो जाएंगे जिससे अब आपको अनचाहे नोटिफिकेशन से छुटकारा मिल जाएगा।
- यह भी पढ़े
- Facebook से मोबाइल नंबर कैसे हटाये?
- Facebook Profile कैसे लॉक करे?
- Facebook Account डिलीट कैसे करे?
अंतिम शब्द
तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें मैंने Facebook Ka Notification Band Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी दी है। अगर यह जानकारी आपके लिए मददगार रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो बिना झिझक कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। मैं आपकी हर संभव मदद करने की कोशिश करूंगा। तब तक के लिए अपना और अपनों का ख्याल रखें
Leave a Reply