
अगर आप भी इंस्टाग्राम में OTP के माध्यम से लॉगिन नही कर पा रहे है, और बैकअप कोड के माध्यम से एकाउंट में एक्सेस करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं है। क्योंकि आज मैं आपको इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम का Backup Code निकालने के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ।
जिन जानकारी की मदद से आप आसानी से अपना बैकअप कोड निकाल सकते है। और इसके माध्यम से अपने एकाउंट में एक्सेस कर सकते है। यह कोड आपके लिए उस समय और भी अधिक उपयोगी हो जाता है जब आपका मोबाइल नंबर कहीं गुम हो जाता है।
आप उस समय इस कोड के जरिय आसानी से इंस्टाग्राम एकाउंट में लॉगिन कर सकते है। तो आइए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किये हुए लेख में आगे की ओर बढ़े।
Table of Contents
Instagram Backup Code कैसे निकाले ?
इंस्टाग्राम का बैकअप कोड निकालने की प्रक्रिया को हम Step By Step समझेंगे ताकि आप आसानी से अपने एकाउंट का बैकअप कोड निकाल सकें। तो कोड को निकालने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें।
Step1– आप सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को Open करें और प्रोफाइल वाले विकल्प पर क्लिक करें।

Step2– अब आप ऊपर की ओर दिख रहे थ्री लाइन पर क्लिक करें।

Step3– अब आपको फर्स्ट में ही Account Center का विकल्प दिखेगा तो उस क्लिक करें।

Step4– अब आप दूसरे पेज पर पहुँच चुके है जहाँ आपको Password and Security का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे।

Step5– अब आपके सामने एक विकल्प Two-Factor Authentication का दिख रहा होगा तो उस पर टैप करें।

Step6– अब आप अपने एकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। जिसके बाद आप Next Page पर पहुँच जाएंगे।

Step7– जहाँ आपको Scan This Barcode के ठीक थोड़ा सा निचे 8 अजीब सा Word लिखे हुए दिख रहे होंगे तो आप इस कोड को Copy Key वाले ऑप्शन से Copy कर ले। यही आपका Backup Code है।

तो आपने देखा किस तरह से कुछ सिंपल से दिखने वाले Steps की मदद से हम अपने इंस्टाग्राम एकाउंट का बैकअप कोड निकाला। आप इस कोड को Copy कर के कोई सेफ जगह रख ले ताकि भविष्य में कभी जरूरत पड़े तो इस्तेमाल कर सकें ।
- Read More
अंतिम शब्द :
तो दोस्तों मैन आपको इस आर्टिकल में Instagram का Backup कोड निकालने के बारे में विस्तार से बताया और उम्मीद है कि आप इन जानकारी की मदद से आसानी से अपने इंस्टा एकाउंट का बैकअप कोड निकाल सकेंगे। तो इस जानकारी वाले लेख को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जरूर साझा करें।
हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आपका दिन सुभ हो।
Leave a Reply