अगर आप भी यह जानना चाहते है कि Facebook पर Friend Hide कैसे करतें है तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आएं है आज हम जानने वाले है फेसबुक फ्रेंड को हाइड कैसे किया जाता है।
जैसा कि आप जानते होंगे Facebook पर हम हजारों की संख्या में नए नए फ्रेंड्स बना सकते है यानी अपनी Id में जोड़ सकते है और दोस्तों कई लोग यह बिल्कुल नहीं चाहते कि Facebook पर उनके कितने और कौन कौन फ्रेंड है उसके बारे में कोई जाने
अगर आप भी यही चाहते है कि Facebook पर आपके Friend के बारे में कोई और न जान सकें तो हमारे साथ बने रहे। मै आपको Friend List को कैसे Hide किया जाता है के बारे में पूर्ण जानकारी देने की कोशिश करूंगा।

Table of Contents
Facebook में Friend Hide कैसे करे?
Step 1 सबसे पहले तो आपको अपना Facebook App चालू करना है और उसमें अपने User ID और Password से Login करना है

Step 2 Login करने के बाद आपको थ्री लाइन ( ☰ ) वाले Option पर जाना है

Step 3 थ्री लाइन वाले Option पर जाने के बाद आपको Settings & Privacy वाले Option से Settings में जाना है

Step 4 Settings में आने के बाद आपको “How People Find You And Contact You” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

Step 5 उसके बाद आपको दूसरा नंबर वाला ऑप्शन यानी “Who Can See Your Friends List” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

Step 6 यहां पर आपको पांच Option दिखेंगे जिसमें आपको सबसे आखिरी वाला यानी “Only Me” वाले Option को चुन लेना है और Save बटन पर Click कर देना है।

Save बटन पर क्लिक करते ही आपके Facebook पर Friend Hide हो जाएंगे। इसके अलावा आप चाहे तो Specific Friends वाले ऑप्शन को चुन कर सिर्फ कुछ ही लोगों को अपना Friend List देखने के लिए चुन सकते है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से मैने आपको Facebook Privacy से जुड़ी एक जरूरी जानकारी देने की कोशिश करी है। आशा है इसे पढ़ने के बाद आप भी अपने फेसबुक मित्र छुपा सकते है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें
Leave a Reply