अगर आपने भी अपना Instagram Post Archive किया था पर अब आप उसे वापस लाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लाया गया है जिसमे मैं आपको Instagram Archive Post वापस लाने के बारे में बताने वाला हूँ।
अक्सर लोगो को पता होगा कि Post Archive करने के बाद वह Archive Section में चला जाता है जहाँ से आप Post को वापस ला सकते है पर वहाँ जाने पर हमारी आर्काइव पोस्ट कही भी नही दिखती है। ऐसा मेरे साथ भी कई बार हुआ है।
क्योंकि आर्काइव ऑप्शन में पहले से Stories Archive सेट किया रहता है इसलिए आर्काइव की गई पोस्ट दिखाई नहीं देती। लेकिन वहीं पर Post Archive का ऑप्शन मौजूद होता है जिसे सेलेक्ट करने के बाद आपकी सभी आर्काइव की गई पोस्ट दिखने लगती हैं। आगे हम इसी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
स्टेप-1 सबसे पहले आप Instagram को Open करे उसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाये।
स्टेप-2 लॉगिन करने के बाद आपका Instagram खुल जायेगा जहाँ आपको नीचे में Profile Icon या Profile Picture देखने को मिलेगा तो आप उसपर क्लिक करे।
स्टेप-3 अब आपका Profile Page खुल जायेगा जहाँ आपको ऊपर में Menu अर्थात थ्री लाइन का आइकॉन देखने को मिलेगा तो आप मेनू पर क्लिक करे।
स्टेप-4 Menu पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर में ही Archive का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप उसपर क्लिक करे।
स्टेप-5 Archive पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर में Stories Archive का ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा तो आप उसपर क्लिक करे।
स्टेप-6 अब आपको तीन विकल्प मिलेंगे लेकिन आप Post Archive वाले विकल्प को चुने।
स्टेप-7 अब आपके जितने भी हाईड (Archive) किये गए पोस्ट होंगे उन सभी का लिस्ट का लिस्ट देखने को मिलेगा। आप जिस भी पोस्ट को वापस लाना चाहते है उस पोस्ट पर क्लिक करे।
स्टेप-8 अब आपको Post के ऊपर में थ्री लाइन का आइकॉन देखने को मिलेगा तो उसपर क्लिक करे।
स्टेप-9 अब आपको नीचे में Show On Profile का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप उसपर क्लिक करे।
इतना करने के बाद आपका Archive Post Recover हो जाएगा और वो आपके Profile Page पर दिखने लगेगा जहाँ आपके सभी पोस्ट दिखते है।
यह भी पढ़े-
- Instagram Post Hide कैसे करे?
- Instagram Delete पोस्ट वापस कैसे लाये?
- Instagram पर डिलीट चैट वापस कैसे लाये?
अंतिम शब्द
तो दोस्तो आशा करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल काफी उपयोगी साबित हुआ होगा जिसमें मैने आपको Instagram Archive पोस्ट को वापस लाने के बारे में सटीक जानकारी दी है। जिससे आपको इंटरनेट पर इधर-उधर भटकना नही पड़े।
अगर आपके मन मे आज के लेख से संबंधित किसी भी तरह का सवाल है तो आप बेजीझक Comment कर सकते है मैं सभी के सवालो का जवाब देने की कोशिश करूँगा।
Leave a Reply