DM यानी Direct Message यह Instagram का ऐसा फीचर है जिससे आज के समय में करोड़ों Calls और Messages किया जा रहे है। अगर आप भी Instagram पर DM करना सीखना चाहते है तो हमारे साथ बने रहे।
Instagram Dm बहुत उपयोगी फीचर है जिससे आप Voice Call और Video Call दोनों कर सकते है। अगर किसी काम के लिए आपको एक से अधिक, कई लोगों को Video Call करना है तो Instagram Dm की सहायता से आप Group Video Call भी कर सकते है।
इसके अलावा Dm में आप अपने दोस्तों को जोड़ कर Group Chat भी बना सकते है। Private Chats के लिए इंस्टाग्राम DM बहुत अच्छा विकल्प है। इससे आप बड़े से बड़े बिजनेस प्रोफाइल को भी मैसेज कर सकते है।
Table of Contents
Instagram पर किसी को DM कैसे करें?
Step 1 सबसे पहले आपको Instagram Open करे, और अपने Username और Password से Login करें
Step 2 Login करने के बाद आप Home Page पर आ जाएंगे, वहां आपको Message वाले Option पर क्लिक करना है, यह Option दाहिने ओर ऊपर की तरफ मिलेगा
Step 3 Message वाले Option पर आने के बाद आपको Search Box दिखेगा उसमें जिसे आपको मैसेज करना है उसका नाम Search करें
Step 4 नाम Search करने के बाद आपको उसके Account को चुनना है और उसपर पर Click करना है
Step 5 उसके Account पर Click करते ही उसके साथ Message (DM) का Section खुल जाएगा फिर आप उसे जो Message करना चाहे वो कर सकते है।
Instagram पर किसी को भी Dm करना काफी आसान प्रक्रिया है इससे आप अपने दोस्तों, परिवार वालों और रिश्तेदारों को Dm कर सकते है। वीडियो कॉलिंग के लिए यह सबसे अच्छा ऐप है इसमें आप Filters और Effects भी लगा सकते है।
निष्कर्ष
जैसा कि अपने देखा दोस्तों Instagram पर किसी को भी Dm करना कितना है आसान है। आशा करता हूं इसे पढ़ने के बाद आपको भी Dm करना आ गया होगा। अगर आपको यह पसंद आया तो शेयर जरूर करें।
Leave a Reply