![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/01/instagram-par-name-kaise-change-kare.webp)
अगर आपने भी Instagram पर अपना नाम गलत लिख दिया है या नाम तो सही है लेकिन उसे थोड़ा स्टाइलिश बनाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लाया गया है। क्योकि इसमें मैं आपको बताने वाला हूँ कि Instagram पर अपना नाम कैसे बदलें?
तो अगर आप भी अपना Display Name बदलना चाहते है तो यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़े। Display Name वह नाम होता है जो आपकी प्रोफाइल पर आपकी फोटो के साथ दिखता है। इसे आप किसी भी भाषा में नाम लिख सकते है यहाँ तक कि स्पेशल कैरेक्टर्स का भी इस्तेमाल कर सकते है।
Table of Contents
Instagram पर अपना नाम कैसे Change करे?
Instagram पर नाम बदलना बड़ा ही आसान काम है हालाँकि इसपर अपना नाम बदलते वक्त ये ध्यान रखें कि Instagram आपको 14 दिनों में केवल दो बार नाम बदलने की अनुमति देता है। इसलिए नाम सोच-समझकर डालें ताकि बाद में कोई परेशानी न हो।
स्टेप-1 Instagram में अपना नाम बदलने के लिए सबसे पहले आप Instagram app को Open करे उसके बाद User id और Password डालकर Login हो जाये।
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/01/login-your-instagram-account.webp)
स्टेप-2 लॉगिन हो जाने के बाद सबसे नीचे दाहिने साइड में प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे।
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/01/go-to-profile-section.webp)
स्टेप-3 अब प्रोफाइल पेज Open हो जाएगा और वही पर Edit Profile का विकल्प देखने को मिलेगा तो उसपर क्लिक करे।
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/01/tap-edit-profile.webp)
स्टेप-4 Edit Profile पर क्लिक करने के बाद आपको Profile Edit करने का ऑप्शन मिल जाएगा और सबसे पहले Name Change का ऑप्शन मिलेगा तो उसपर क्लिक करे।
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/01/tap-name-change-option.webp)
स्टेप-5 अब आप Name Change कर सकते है तो अपनी पसंद का Name लिखे और सबसे ऊपर में ✔ Save का आइकॉन देखने को मिलेगा तो Save करे।
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/01/change-your-instagram-display-name.webp)
इतना करने के बाद आपका Instagram Name Change हो जाएगा और उसके बाद आप 14 दिनों के बाद ही दुबारा नाम बदल सकेंगे।
अंतिम शब्द
आज आपने Instagram पर अपना नाम बदलने के बारे में जाना और मुझे पूरा उम्मीद है कि आपको यह लेख पढ़ने के बाद Instagram पर नाम बदलने में किसी भी तरह की परेशानी नही आई होगी उसके अलावा अगर आपके मन मे किसी भी तरह का सवाल है तो आप बेजीझक कमेंट में पूछ सकते है मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा।
Leave a Reply