अगर आप इंस्टाग्राम में Two Step Verification लगाते है तो इससे आपका एकाउंट पहले के मुकाबले और सुरक्षित और प्राइवेट हो जाता है साथ ही आपका एकाउंट हैकिंग जैसे चीज़ो से भी बचता है। अगर कोई आपके ID का पासवर्ड भी जान ले तब भी व बिना वेरिफिकेशन कोड के लॉगिन नही कर सकता है।
Two Step Verification Instagram को सुरक्षित रखने का एक महत्वपूर्ण कारक है यह न केवल आपके ID को अन्य डिवाइस में लॉगिन होने से रोकता है बल्कि यह आपके पर्सनल डेटा जैसे मैसेज, फोटोज और निजी जानकारी को भी सुरक्षित रखता है।
इसीलिए आज मैं आपको इस लेख में Instagram पर two step verification लगाने के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ। तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें।
Table of Contents
Instagram पर Two Step Verification कैसे लगाएं ?
Step1– आप सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम ऐप को खोले और नीचे की तरफ दिख रहे प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step2– अब आपको ऊपर की ओर दाएं साइड में थ्री लाइन का विकल्प दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।
Step3– अब आपको फर्स्ट में ही Account Center का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।
Step4– अब आप दूसरे पेज पर पहुँच चुके है जहां आपको थोड़ा नीचे की तरफ Password and Security का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।
Step5– अब आपको Two Factor authentication का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।
Step6– अब आप जिस भी एकाउंट पर वेरिफिकेशन लगाना चाहते है उस एकाउंट को सेलेक्ट कर ले।
Step7– अगर authentication App पहले से सेलेक्ट है तो Next कर दे। नही तो पहले authentication App को सेलेक्ट करें फिर नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करें।
Step8– अब आपको नीचे की तरफ Continue का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।
Step9– अब आप Next page पर पहुँच चुके है जहां आपको 8 अजीब सा Word लिखे हुए दिख रहे होंगे तो उसे Copy Key पर क्लिक कर के कॉपी कर ले फिर उसके बाद नीचे की तरफ दिख रहे Next वाले बटन पर क्लिक करें।
Step10– अब आप फाइनली उस पेज पर पहुँच चुके है जहां आप अपना Two Step कोड लगाएंगे तो आप अपने मन से 6 अंक का कोई सा भी संख्या दर्ज कर के नेक्स्ट वाले विकल्प पर क्लिक करें।
Step11– अब आपके एकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन लग चुका है। याद रखें यही 6 अंक आपका Two Step Verification कोड है।
- Read More
अंतिम शब्द :
तो दोस्तों आज मैने आपको इस लेख में Two Step वेरिफिकेश कोड लगाने के बारे में बताया उम्मीद है कि आप इन जानकारी की मदद से आसानी से अपने एकाउंट में Two Step Verification को लगा सकते है और अपने एकाउंट को एक सुरक्षित एकाउंट में बदल सकते है।
हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन सुभ।
Leave a Reply