क्या आप भी Instagram का यूजरनेम बदलना सीखना चाहते है? आपको भी Instagram यूजरनेम बदलना है? तो आप बिल्कुल सही जगह आएं है क्योंकि आज मैं आपको Instagram पर Username Change कैसे करे के बारे में सिखाने वाला हूं।
Instagram Username हमारे Profile को अच्छा और खराब दिखने में अंतर कराता है। एक अच्छा Username हमारे Profile को अच्छा और अनोखा दिखने में मदद करता है वही पुराना और साधारण Username हमारे Profile को अच्छा नहीं दर्शाता है जिससे हमारे Followers पर भी प्रभाव पड़ता है।
Instagram हमे Username बदलने का फीचर देता है लेकिन इसके लिए आपका Username Unique होना चाहिए यानि किसी और का नहीं होना चाहिए और इसे बदलने की भी एक समय सीमा होती है इसे आप 14 दिनों में मात्र 2 बार बदल सकते है इसके बाद यूजरनेम बदलने के लिए आपको 14 दिन का इंतेजार करना पड़ेगा।
Table of Contents
Instagram पर Username कैसे बदलें?
Step 1 सबसे पहले अपने Instagram को Open करें और उसे Login करें
Step 2 Login करने के बाद आपको अपने Profile वाले Option पर जाना है, Profile वाला Option दाहिने तरफ नीचे की ओर मिलेगा
Step 3 Profile वाले Option पर आने के बाद आपको “Edit Profile” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step 4 Edit Profile पर आने के बाद Username वाला Option चुनना है
Step 5 Username वाले Option पर आने के बाद आपको जो Username रखना है उसे लिखें
Step 6 Username लिखने के बाद ( ✓ ) वाले Option पर क्लिक करके इसे Save करलें
जैसा कि दोस्तों मैने आपको बताया ध्यान रहे आप जो Username डाल रहे है वह Unique होना चाहिए यानि किसी और के अकाउंट के जैसा नहीं होना चाहिए वरना आप अपना Username Change नहीं कर पाएंगे।
निष्कर्ष
जैसा कि दोस्तों मैने आपको Instagram का Username बदलने के बारे में सिखाया आशा है आपको पसंद आया होगा। ऐसे ही जानकारी भरे blogs के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें और अगर आपको ऐसे ही किसी अन्य चीज की जानकारी चाहिए तो कमेंट करके बता सकते है।
Leave a Reply